ETV Bharat / bharat

सिलक्यारा टनल हादसा: अंतिम चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन, एनडीआरएफ के जवान सुरंग में घुसे, सीएम धामी भी उत्तरकाशी पहुंचे - भास्कर खुल्बे ने बताया कितनी हुई ड्रिलिंग

Uttarkashi tunnel rescue 11th day उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा की टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू वर्क युद्ध स्तर पर जारी है. एक ओर रेस्क्यू के काम में जुड़ी टीमों के प्रमुख अब तक की सफलता से खुश हैं तो दूसरी तरफ सिलक्यारा टनल के बाहर सभी मेडिकल सुविधाओं से सज्जित 30 एंबुलेंस खड़ी की जा रही हैं.

Uttarkashi tunnel rescue 11th day
उत्तरकाशी टनल में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 9:21 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को आज 11 दिन हो गए हैं. पिछले 11 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन भी दिन रात जारी है. देहरादून से लेकर दिल्ली तक सरकारें रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल का अपडेट ले रही हैं. दुनिया की हर लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में किया जा रहा है. रेस्क्यू पूरा होने से पहले ही टनल में 41 एंबुलेंस आपात चिकित्सा के लिए तैयार रहेंगी. वहीं रात को करीब आठ बजे के करीब एनडीआरएफ के जवान सुरंग में गए है, जिससे उम्मीदें और बढ़ गई है.

भास्कर खुल्बे ने बताया कितनी हुई ड्रिलिंग: प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार, भास्कर खुल्बे और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला आज सुबह सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे. भास्कर खुल्बे ने इस दौरान कहा कि ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि क्षैतिज यानी हॉरिजोंटल (Horizontal) पाइपलाइन सुरंग के अंदर से 45 मीटर पाइपलाइन ड्रिल की गई है. अभी तक सब कुछ अच्छा चल रहा है. खुल्बे ने कहा कि उनकी रेस्क्यू वर्क में लगी टीम के सदस्यों से बात की है. सबका हौसला बुलंद है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लेंगे.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to the Prime Minister's Office, Bhaskar Khulbe says "It is a matter of great pleasure for us that 39 metres of pipeline has been drilled from inside the horizontal pipeline tunnel. Everything is going good. I spoke… pic.twitter.com/MlCENo2msm

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लार्सन एंड टूब्रो के सुरक्षा प्रमुख ने कहा सही चल रहा काम: इधर रेस्क्यू में लगे एल एंड टी (लार्सन एंड टूब्रो) के सुरक्षा प्रमुख निगेल का कहना है कि मौजूदा स्थिति ये है कि वो एक तरह से ड्रिलिंग कर रहे हैं. ड्रिलिंग का काम बहुत अच्छा चल रहा है. निगेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम जल्द ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे. लार्सन एंड टूब्रो के सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि हम माइक्रो टनलिंग में भी मदद कर रहे हैं और पूरा काम सही तरीके से चल रहा है.

बीआरओ ने कहा दूसरे छोर पर पहुंच गई है मशीन: बीआरओ के मेजर नमन नरूला भी सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल पर डटे हैं. नरूला का कहना है कि हमारा काम ऊर्ध्वाधर यानी वर्टिकल (vertical) ड्रिलिंग के पहुंचने को एक रास्ता देना था, जो सुरंग के सिल्क्यारा छोर पर था. इसमें 1,150 मीटर का ट्रैक बनाना था. हमने ये काम करके 20 नवंबर को ही सौंप दिया था. ट्रैक के अंत में, दो वर्टिकल ड्रिल किए जाने हैं. दो में से एक मशीन साइट पर पहुंच गई है. हमारा दूसरा काम बड़कोट की ओर एक पहुंच मार्ग देना था. ये सुरंग का दूसरा छोर है.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to the Prime Minister's Office, Bhaskar Khulbe and Uttarkashi District Magistrate Abhishek Ruhela arrive at Silkyara Tunnel site where 41 workers are trapped after a part of the tunnel collapsed on November 12. pic.twitter.com/uaixs4VgYi

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

36 बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि ड्रिलिंग के लिए मशीनगरी सिलक्यारा टनल के छोर की साइट पर पहुंच गई है. इसके साथ ही वहां ड्रिलिंग शुरू हो गई है. आज से बड़कोट वाले छोर पर काम शुरू हो रहा है.

एनडीआरएफ ने कहा सुरंग के अंदर फंसे लोगों के करीब पहुंच गए: रेस्क्यू में लगे एनडीआरएफ के सेकेंड इन कमांड रवि एस बधानी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छा चल रहा है. बहुत बढ़िया वर्टिकल ड्रिलिंग चल रही है. रवि ने आश्वस्त किया कि हम सुरंग के अंदर फंसे लोगों के काफी करीब पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी समय सीमा बताना कठिन है कि कब तक हम उनको रेस्क्यू कर लेंगे, लेकिन जल्द खुशखबरी मिलने वाली है. एनडीआरएफ के सेकेंड इन कमांड ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की स्थिति ठीक है.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Nigel, Head of Safety, L&T, says, "...The current situation is that they are drilling a way...This is going very well...Hopefully, they are going to break through... It looks like it is going to happen... For us, we are providing… pic.twitter.com/mJr1NXpdud

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्हें आज यानी बुधवार सुबह भी नाश्ता दिया गया है. उनसे ठीक ठाक कम्यूनिकेशन हो रहा है. रवि एस बधानी ने एक और अच्छी बात बताई कि सुरंग के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू स्थल सिलक्यारा आए अपने परिजनों से वार्तालाप हो रहा है. सुरंग के अंदर फंसे लोगों, उनके परिजनों और रेस्क्यू टीमों का मनोबल काफी ऊंचा है.

सिलक्यारा सुरंग के बाहर तैनात हुईं एंबुलेंस: एक तरफ सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. दूसरी तरफ रेस्क्यू पूरा होते ही सुरंग के अंदर फंसे लोगों का मेडिकल सहायता चाहिए होगी. इसके लिए उत्तरकाशी की टनल के बाहर एंबुलेंस खड़ी की गई हैं. एंबुलेंस के ड्राइवर नवीन ने बताया कि अब तक चार एंबुलेंस सिलक्यारा टनल के बाहर तैनात की गई हैं.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Ambulances have been stationed at the incident site.

    A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12 and 41 workers are stranded inside the tunnel pic.twitter.com/szwypMbpfX

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

35-36 एंबुलेंस जल्द ही यहां और आ जाएंगी. इन एंबुलेंस को देहरादून, हरिद्वार और टिहरी जिलों से सिलक्यारा टनल भेजा गया है. बचाव अभियान पूरा होने के चार घंटे पहले, सभी एंबुलेंस कतार में खड़ी हो जाएंगी. एंबुलेंस चालक नवीन ने बताया कि 41 एंबुलेंस जल्द लाइन में दिखेंगी.

41 एंबुलेंस रहेंगी तैनात: एंबुलेंस के स्टाफ सदस्य हरीश प्रसाद ने बताया कि मेडिकल से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, स्ट्रेचर, बीपी उपकरण समेत सभी मशीनें और सुविधाएं यहां पर की गई हैं. सरकार को 40-41 एंबुलेंस की मांग भेजी गई थी.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Ambulance Driver Naveen says, "Four ambulances have been stationed so far and 35-36 ambulances will be here soon that have been sent from Dehradun, Haridwar and Tehri...Four hours before the rescue operation begins, all the… pic.twitter.com/RY5ccqHrAy

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरीये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बातये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैकये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरूये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफाये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिलये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारीये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारीये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को आज 11 दिन हो गए हैं. पिछले 11 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन भी दिन रात जारी है. देहरादून से लेकर दिल्ली तक सरकारें रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल का अपडेट ले रही हैं. दुनिया की हर लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में किया जा रहा है. रेस्क्यू पूरा होने से पहले ही टनल में 41 एंबुलेंस आपात चिकित्सा के लिए तैयार रहेंगी. वहीं रात को करीब आठ बजे के करीब एनडीआरएफ के जवान सुरंग में गए है, जिससे उम्मीदें और बढ़ गई है.

भास्कर खुल्बे ने बताया कितनी हुई ड्रिलिंग: प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार, भास्कर खुल्बे और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला आज सुबह सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे. भास्कर खुल्बे ने इस दौरान कहा कि ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि क्षैतिज यानी हॉरिजोंटल (Horizontal) पाइपलाइन सुरंग के अंदर से 45 मीटर पाइपलाइन ड्रिल की गई है. अभी तक सब कुछ अच्छा चल रहा है. खुल्बे ने कहा कि उनकी रेस्क्यू वर्क में लगी टीम के सदस्यों से बात की है. सबका हौसला बुलंद है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लेंगे.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to the Prime Minister's Office, Bhaskar Khulbe says "It is a matter of great pleasure for us that 39 metres of pipeline has been drilled from inside the horizontal pipeline tunnel. Everything is going good. I spoke… pic.twitter.com/MlCENo2msm

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लार्सन एंड टूब्रो के सुरक्षा प्रमुख ने कहा सही चल रहा काम: इधर रेस्क्यू में लगे एल एंड टी (लार्सन एंड टूब्रो) के सुरक्षा प्रमुख निगेल का कहना है कि मौजूदा स्थिति ये है कि वो एक तरह से ड्रिलिंग कर रहे हैं. ड्रिलिंग का काम बहुत अच्छा चल रहा है. निगेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम जल्द ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे. लार्सन एंड टूब्रो के सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि हम माइक्रो टनलिंग में भी मदद कर रहे हैं और पूरा काम सही तरीके से चल रहा है.

बीआरओ ने कहा दूसरे छोर पर पहुंच गई है मशीन: बीआरओ के मेजर नमन नरूला भी सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल पर डटे हैं. नरूला का कहना है कि हमारा काम ऊर्ध्वाधर यानी वर्टिकल (vertical) ड्रिलिंग के पहुंचने को एक रास्ता देना था, जो सुरंग के सिल्क्यारा छोर पर था. इसमें 1,150 मीटर का ट्रैक बनाना था. हमने ये काम करके 20 नवंबर को ही सौंप दिया था. ट्रैक के अंत में, दो वर्टिकल ड्रिल किए जाने हैं. दो में से एक मशीन साइट पर पहुंच गई है. हमारा दूसरा काम बड़कोट की ओर एक पहुंच मार्ग देना था. ये सुरंग का दूसरा छोर है.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to the Prime Minister's Office, Bhaskar Khulbe and Uttarkashi District Magistrate Abhishek Ruhela arrive at Silkyara Tunnel site where 41 workers are trapped after a part of the tunnel collapsed on November 12. pic.twitter.com/uaixs4VgYi

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

36 बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि ड्रिलिंग के लिए मशीनगरी सिलक्यारा टनल के छोर की साइट पर पहुंच गई है. इसके साथ ही वहां ड्रिलिंग शुरू हो गई है. आज से बड़कोट वाले छोर पर काम शुरू हो रहा है.

एनडीआरएफ ने कहा सुरंग के अंदर फंसे लोगों के करीब पहुंच गए: रेस्क्यू में लगे एनडीआरएफ के सेकेंड इन कमांड रवि एस बधानी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छा चल रहा है. बहुत बढ़िया वर्टिकल ड्रिलिंग चल रही है. रवि ने आश्वस्त किया कि हम सुरंग के अंदर फंसे लोगों के काफी करीब पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी समय सीमा बताना कठिन है कि कब तक हम उनको रेस्क्यू कर लेंगे, लेकिन जल्द खुशखबरी मिलने वाली है. एनडीआरएफ के सेकेंड इन कमांड ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की स्थिति ठीक है.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Nigel, Head of Safety, L&T, says, "...The current situation is that they are drilling a way...This is going very well...Hopefully, they are going to break through... It looks like it is going to happen... For us, we are providing… pic.twitter.com/mJr1NXpdud

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्हें आज यानी बुधवार सुबह भी नाश्ता दिया गया है. उनसे ठीक ठाक कम्यूनिकेशन हो रहा है. रवि एस बधानी ने एक और अच्छी बात बताई कि सुरंग के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू स्थल सिलक्यारा आए अपने परिजनों से वार्तालाप हो रहा है. सुरंग के अंदर फंसे लोगों, उनके परिजनों और रेस्क्यू टीमों का मनोबल काफी ऊंचा है.

सिलक्यारा सुरंग के बाहर तैनात हुईं एंबुलेंस: एक तरफ सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. दूसरी तरफ रेस्क्यू पूरा होते ही सुरंग के अंदर फंसे लोगों का मेडिकल सहायता चाहिए होगी. इसके लिए उत्तरकाशी की टनल के बाहर एंबुलेंस खड़ी की गई हैं. एंबुलेंस के ड्राइवर नवीन ने बताया कि अब तक चार एंबुलेंस सिलक्यारा टनल के बाहर तैनात की गई हैं.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Ambulances have been stationed at the incident site.

    A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12 and 41 workers are stranded inside the tunnel pic.twitter.com/szwypMbpfX

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

35-36 एंबुलेंस जल्द ही यहां और आ जाएंगी. इन एंबुलेंस को देहरादून, हरिद्वार और टिहरी जिलों से सिलक्यारा टनल भेजा गया है. बचाव अभियान पूरा होने के चार घंटे पहले, सभी एंबुलेंस कतार में खड़ी हो जाएंगी. एंबुलेंस चालक नवीन ने बताया कि 41 एंबुलेंस जल्द लाइन में दिखेंगी.

41 एंबुलेंस रहेंगी तैनात: एंबुलेंस के स्टाफ सदस्य हरीश प्रसाद ने बताया कि मेडिकल से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, स्ट्रेचर, बीपी उपकरण समेत सभी मशीनें और सुविधाएं यहां पर की गई हैं. सरकार को 40-41 एंबुलेंस की मांग भेजी गई थी.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Ambulance Driver Naveen says, "Four ambulances have been stationed so far and 35-36 ambulances will be here soon that have been sent from Dehradun, Haridwar and Tehri...Four hours before the rescue operation begins, all the… pic.twitter.com/RY5ccqHrAy

    — ANI (@ANI) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरीये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बातये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैकये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरूये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफाये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिलये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारीये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारीये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात
Last Updated : Nov 22, 2023, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.