चमोली: गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर का शीर्ष भाग एक तरफ झुकने की शिकायत पर भारतीय पुरातत्व विभाग ने संज्ञान लिया है. दरअसल अधिकारियों के निरक्षण करने के बाद मंदिर में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिससे मंदिर के पुजारी और भंडारी भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पुजारी ने दी थी जानकारी: बीते दिनों भगवान गोपीनाथ के पुजारी हरीश भट्ट द्वारा सोशल मीडिया पर कहा गया था कि गोपीनाथ मंदिर बीते कई वर्षों से एक तरफ से झुक रहा है. जिससे भविष्य में मंदिर को ख़तरा उत्पन्न हो सकता है. मंदिर में झुकाव की खबर के बाद स्थानीय प्रशासन में एसडीएम, तहसीलदार और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सर्वेक्षण किया. जिसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंदिर में झुकाव की खबर के बाद भगवान गोपीनाथ के प्रति आस्था रखने वाले भक्त चिंतित हो उठे थे.
ये भी पढ़ें: बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक
गोपीनाथ मंदिर पर आस्था रखने वाले गुजरात के एक भक्त ने कहा कि उन्हें गोपीनाथ मंदिर के झुकाव की खबर सोशल मीडिया से मालूम हुई, लेकिन गोपीनाथ मंदिर में मरम्मत का कार्य शुरू होने पर अब पुजारियों सहित स्थानीय लोगों की चिंता कम हुई है. मंदिर के पुजारी और भंडारी अमित रावत का कहना हैं कि बीते कई सालों से मंदिर का झुकाव एक तरफ़ देखने को मिला हैं. जिसका हमारे द्वारा पुरातत्व विभाग से पत्राचार किया गया. उन्होंने कहा कि किगढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से भी वह कई बार इस मसले को रख चुके हैं. वहीं, अब मंदिर के मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में 21.38 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन, आस्था का सैलाब से सरकार खुश