ETV Bharat / bharat

बेटे की चाह में अविवाहित प्रेमिका को किया गर्भवती, कब्रिस्तान में बच्ची के जन्म लेते ही प्रेमी फरार - कब्रिस्तान में बच्ची का जन्म

कासगंज की युवती धोखे का शिकार हो गई. बेटे की चाहत में प्रेमी ने युवती को फांस लिया था. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. युवती ने बच्ची को जन्म दिया तो प्रेमी साथ छोड़कर फरार हो गया.

बेटे की चाह में
बेटे की चाह में
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 7:55 PM IST

एएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कासगंज : जिले के सहावर में प्यार में धोखा देने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी से बेटा पैदा नहीं हुआ तो शादीशुदा युवक ने अविवाहित युवती को प्रेम जाल में फांस लिया. इसके बाद उसे गर्भवती बना दिया. मंगलवार को युवती को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद लोकलाज के डर से वह कब्रिस्तान में चली गई. यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी जानकारी होते ही प्रेमी फरार हो गया. मामले में पुलिस ने प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छह साल की प्रेम कहानी का अंत हो गया.
छह साल की प्रेम कहानी का अंत हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामला जिले के सहावर इलाके के एक गांव का है. यहां के रहने वाले ऋषिपाल की शादी को काफी समय हो गया है. उसकी केवल एक बेटी है. इसके बाद उसकी कोई संतान नहीं हुई. बेटे की चाहत में ऋषिपाल ने गांव की एक अविवाहित 30 वर्षीय मुस्लिम युवती को फांस लिया. इसके बाद उससे शारीरिक संबंध बना लिए. कुछ समय के बाद युवती गर्भवती हो गई. युवक ने युवती को कई तरह के लालच भी दिए थे.

पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मंगलवार को युवती को प्रसव पीड़ा होने लगी. लोकलाज के डर से वह कब्रिस्तान में पहुंच गई. यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी जानकारी होने पर युवती के परिवार के लोग और पड़ोसी कब्रिस्तान में पहुंच गए. वे युवती और उसकी नवजात बच्ची को लेकर ऋषिपाल के घर पहुंच गए. यहां दरवाजे पर युवती काफी देर तक बच्ची के साथ लेटी रही, लेकिन ऋषिपाल मौका पाकर परिवार समेत फरार हो गया. युवती ने सबके सामने हंगामा भी किया. प्रेमी पर धोखा देने का आरोप भी लगाया. युवती ने आरोप लगाया कि ऋषिपाल 6 साल से उससे शारीरिक संबंध बना रहा था. उसने उसके कुछ वीडियो भी बना लिए हैं. उसकी पत्नी भी उसका सहयोग कर रही थी.

यह भी पढ़ें : कासगंज में गांव के बाहर पड़े मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, पुलिस आत्महत्या और हत्या में उलझी

एएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कासगंज : जिले के सहावर में प्यार में धोखा देने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी से बेटा पैदा नहीं हुआ तो शादीशुदा युवक ने अविवाहित युवती को प्रेम जाल में फांस लिया. इसके बाद उसे गर्भवती बना दिया. मंगलवार को युवती को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद लोकलाज के डर से वह कब्रिस्तान में चली गई. यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी जानकारी होते ही प्रेमी फरार हो गया. मामले में पुलिस ने प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छह साल की प्रेम कहानी का अंत हो गया.
छह साल की प्रेम कहानी का अंत हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामला जिले के सहावर इलाके के एक गांव का है. यहां के रहने वाले ऋषिपाल की शादी को काफी समय हो गया है. उसकी केवल एक बेटी है. इसके बाद उसकी कोई संतान नहीं हुई. बेटे की चाहत में ऋषिपाल ने गांव की एक अविवाहित 30 वर्षीय मुस्लिम युवती को फांस लिया. इसके बाद उससे शारीरिक संबंध बना लिए. कुछ समय के बाद युवती गर्भवती हो गई. युवक ने युवती को कई तरह के लालच भी दिए थे.

पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मंगलवार को युवती को प्रसव पीड़ा होने लगी. लोकलाज के डर से वह कब्रिस्तान में पहुंच गई. यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसकी जानकारी होने पर युवती के परिवार के लोग और पड़ोसी कब्रिस्तान में पहुंच गए. वे युवती और उसकी नवजात बच्ची को लेकर ऋषिपाल के घर पहुंच गए. यहां दरवाजे पर युवती काफी देर तक बच्ची के साथ लेटी रही, लेकिन ऋषिपाल मौका पाकर परिवार समेत फरार हो गया. युवती ने सबके सामने हंगामा भी किया. प्रेमी पर धोखा देने का आरोप भी लगाया. युवती ने आरोप लगाया कि ऋषिपाल 6 साल से उससे शारीरिक संबंध बना रहा था. उसने उसके कुछ वीडियो भी बना लिए हैं. उसकी पत्नी भी उसका सहयोग कर रही थी.

यह भी पढ़ें : कासगंज में गांव के बाहर पड़े मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, पुलिस आत्महत्या और हत्या में उलझी

Last Updated : Jun 13, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.