नई दिल्ली: अगर आप इस साल गर्मियों के छुट्टियों में विदेश घूमने (Foreign Tour) का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार मार्च से अप्रैल महीने के बीच कभी भी रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स (Regular International Flights ) को 23 महीने बाद एक बार फिर से शुरू करने की इजाजत दे सकती है.
CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार यह फैसला करेगी (Government Will Decide) कि समर शेड्यूल (The Summer schedule) में रेग्युलर इंटरनेशनल ट्रेवल को खोला जाए या नहीं. माना जा रहा है कि डोमेस्टिक एयर ट्रैवलिंग (Domestic Air Traveling ) कोविड पूर्व लेवल के 80 फीसदी पार होते ही सरकार रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस शुरू करने की इजाजत दे सकती है.
पढ़ें: एलायंस एयर के विमान ने बिना इंजन कवर के भरी उड़ान, 70 यात्री थे सवार, DGCA ने शुरू की जांच
साल 2020 में कोरोना महामारी से पहले 2,800 से अधिक उड़ानें उड़ान भरती थीं. रविवार को 2,058 उड़ानें उड़ान भरी. कोविड पूर्व स्तर के 80 फीसदी तक पहुंचने के लिए 2,200 उड़ानों का उड़ान भरना जरुरी है जिसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स सर्विस को शुरू करने की इजाजत दे दी जाएगी.
उड्डयन मंत्रालय ने पहले 15 दिसंबर, 2021 से रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन ओमीक्रोन मामलों में वृद्धि के कारण उस आदेश को रद्द कर दिया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने जनवरी में दुनिया भर में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए भारत से और भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया था.
पढ़ें: डीजीसीए ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किए जाने को स्थगित किया
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में निर्धारित इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं. हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इससे पहले पिछले वर्ष 26 नवंबर को भारत में 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. इसके एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए से कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण बढ़ती चिंताओं के बीच अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहा था. इसके बाद इस निर्णय को वापस ले लिया गया था.