नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही जम्मू निवासी मंदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. जम्मू से इस मामले में पहली बार गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच द्वारा की गई है. दोनों लाल किला हिंसा मामले में साजिशकर्ता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार लाल किला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच की एसआईटी आरोपियों की तलाश कर रही थी. यह मामला कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच की टीम के पास है और इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हाल ही में क्राइम ब्रांच की स्टार्स 1 टीम को पता चला कि जम्मू निवासी मोहिंदर सिंह और मंदीप भी इस हिंसा में शामिल रहे हैं. लाल किला हिंसा की साजिश रचने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है. दोनों फिलहाल जम्मू में मौजूद हैं. मोहिंदर कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन का अध्यक्ष है.
पढ़ेंः लाल किला हिंसा : दिल्ली का रहने वाला उपद्रवी जसप्रीत सिंह गिरफ्तार
जम्मू से गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी
इस जानकारी पर सोमवार रात पुलिस टीम ने जम्मू पुलिस की मदद से छापा मारकर मोहिंदर और मंदीप को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. यहां पुलिस उनसे यह जानने का प्रयास करेगी कि इस हिंसा में उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे.