ETV Bharat / bharat

Recruitment in Air India : एयर इंडिया में बड़ी बहाली, कीजिए अभी से तैयारी - employment air india

टाटा ग्रुप ने विमानों का ऑर्डर देने के बाद बड़ी बहाली की घोषणा की है. यह बहाली पायलटों के साथ-साथ क्रू मेंबर्स की भी होगी. कंपनी किस तरह से बहाली करेगी, इसकी जानकारी दी गई है.

air india
एयर इंडिया
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:59 PM IST

नई दिल्ली : हाल ही में टाटा ग्रुप ने 470 विमानों का ऑर्डर देकर नया कीर्तिमान रच दिया था. यह विमानन क्षेत्र में एक रिकार्ड है कि किसी प्राइवेट कंपनी ने एक साथ इतने विमानों का ऑर्डर दिया हो. अब टाटा ग्रुप ने 900 पायलटों की भर्ती करने की घोषणा की है. साथ ही ग्रुप ने कहा है कि वह 4200 केबिन क्रू की भी बहाली करेगा.

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी है. इसके अनुसार सभी बहाली इसी साल होने हैं यानी 2023 में ही. जिनकी बहाली होनी है उनमें पायलटों की संख्या 900 है, जबकि क्रू मेंबर्स की संक्या 4200 है. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि क्योंकि उसने 470 विमानों का ऑर्डर दिया है, लिहाजा उसे अधिक से अधिक पायलटों की जरूरत होगी. साथ ही केबिन क्रू की भी जरूरत होगी. इसलिए कंपनी ने इनकी भर्ती करने की योजना बनाई है. कंपनी के विमान घरेलू भी हैं और अंतरराष्ट्रीय भी. दोनों जगहों पर उड़ानें होंगी.

एयरलाइन ने जिन कंपनियों के साथ विमान खरीदने की बात कही है, उनमें एयरबस और बोइंग कंपनी शामिल है. इन विमानों में 70 विमान बड़े विमान की कैटेगरी में आते हैं. आपको बता दें कि एयर इंडिया कंपनी पहले भारत सरकार चलाती थी. लेकिन पिछले साल यानी 2022 में सरकार ने इसे बेच दिया. टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीद लिया. कंपनी ने बताया कि वह 36 फ्लाइट्स को पट्टे पर ले रही है. इनमें भी बड़े विमान शामिल हैं, जैसे बी777-200 एलआर. ये बड़े विमान की कैटेगरी में आते हैं.

यहां यह भी बता दें कि कंपनी ने पिछले साल यानी मई 2022 में बड़ी बहाली की थी. तब कंपनी ने 1900 से भी अधिक लोगों की बहाली की थी. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि उसने 1100 सदस्यों को ट्रेनिंग सिर्फ सात महीनों के अंदर दी है. कंपनी के अनुसार उसने 500 सदस्यों को उड़ान के लिए भी तैयार किया है.

ये भी पढ़ें : Aero India Show : एयरो शो के जरिए भारत ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, डिफेंस एक्सपोर्ट पर फोकस

नई दिल्ली : हाल ही में टाटा ग्रुप ने 470 विमानों का ऑर्डर देकर नया कीर्तिमान रच दिया था. यह विमानन क्षेत्र में एक रिकार्ड है कि किसी प्राइवेट कंपनी ने एक साथ इतने विमानों का ऑर्डर दिया हो. अब टाटा ग्रुप ने 900 पायलटों की भर्ती करने की घोषणा की है. साथ ही ग्रुप ने कहा है कि वह 4200 केबिन क्रू की भी बहाली करेगा.

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी है. इसके अनुसार सभी बहाली इसी साल होने हैं यानी 2023 में ही. जिनकी बहाली होनी है उनमें पायलटों की संख्या 900 है, जबकि क्रू मेंबर्स की संक्या 4200 है. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि क्योंकि उसने 470 विमानों का ऑर्डर दिया है, लिहाजा उसे अधिक से अधिक पायलटों की जरूरत होगी. साथ ही केबिन क्रू की भी जरूरत होगी. इसलिए कंपनी ने इनकी भर्ती करने की योजना बनाई है. कंपनी के विमान घरेलू भी हैं और अंतरराष्ट्रीय भी. दोनों जगहों पर उड़ानें होंगी.

एयरलाइन ने जिन कंपनियों के साथ विमान खरीदने की बात कही है, उनमें एयरबस और बोइंग कंपनी शामिल है. इन विमानों में 70 विमान बड़े विमान की कैटेगरी में आते हैं. आपको बता दें कि एयर इंडिया कंपनी पहले भारत सरकार चलाती थी. लेकिन पिछले साल यानी 2022 में सरकार ने इसे बेच दिया. टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीद लिया. कंपनी ने बताया कि वह 36 फ्लाइट्स को पट्टे पर ले रही है. इनमें भी बड़े विमान शामिल हैं, जैसे बी777-200 एलआर. ये बड़े विमान की कैटेगरी में आते हैं.

यहां यह भी बता दें कि कंपनी ने पिछले साल यानी मई 2022 में बड़ी बहाली की थी. तब कंपनी ने 1900 से भी अधिक लोगों की बहाली की थी. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि उसने 1100 सदस्यों को ट्रेनिंग सिर्फ सात महीनों के अंदर दी है. कंपनी के अनुसार उसने 500 सदस्यों को उड़ान के लिए भी तैयार किया है.

ये भी पढ़ें : Aero India Show : एयरो शो के जरिए भारत ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, डिफेंस एक्सपोर्ट पर फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.