रायपुर: निर्मला निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए ट्राइबल मिशन के लिए 3 साल में 15,000 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल खोलने की घोषणा की है. सरकार एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 38 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि ने "केंद्र के बजट में एकलव्य स्कूल को लेकर जो आया है, वह केवल 1 साल का है लेकिन सपने 100 साल के दिखा रहे हैं. एकलव्य विद्यालय खोलने की बात है तो जितने भी अनुसूचित क्षेत्र हैं, ब्लॉक है, वहां एकलव्य विद्यालय खोले जाने चाहिए. लेकिन अभी तक मुझे अनुसूचित क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय दिखा नहीं. जिससे मुझे बड़ी निराशा हुई. अनुसूचित जनजाति व जाति वाले क्षेत्र में सभी ब्लॉक पर एकलव्य विद्यालय खोले जाने चाहिए. तभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी. अब यह भर्ती प्रक्रिया पता नहीं कब होगी, किस समय होगी. यह मात्र सपना दिखाने वाली बात है."
कांग्रेस पार्टी नकारात्मक सोच के साथ चलती है: सत्ता पक्ष को जवाब देते हुए विपक्ष से भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी हमेशा से नकारात्मक सोच के साथ चलती है. केंद्र की सारी योजनाओं का लाभ हो, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या गरीबों को चावल वितरण की योजना, या किसान सम्मान योजना की बात हो छत्तीसगढ़ के सारे लोगों को लाभ मिल रहा है. यह अलग बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार उसे नीचे तक पहुंचाने में विफल रही है."
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज की 32 परसेंट आबादी: भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने आगे कहा कि "यह अलग बात है कि एकलव्य एकल विद्यालय योजना का लाभ यदि सर्वाधिक किसी को मिलेगा. तो वह छत्तीसगढ़ वालों को ही मिलेगा. क्योंकि छत्तीसगढ़ में 32 परसेंट आबादी आदिवासी समाज की है. तो यह उन्हीं के लिए है उन्हीं के बच्चे शिक्षित होंगे. जैसे छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा तो कांग्रेस पार्टी को आलोचना करना की जगह इसे समर्थन देना चाहिए."