ETV Bharat / bharat

चुनावों के परिणामों को लेकर जानें किस नेता ने क्या कहा... - चुनावों के परिणामों

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अलावा 12 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इनके नतीजों का आज एलान किया जाना है. मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी बीच राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.

चुनावों के परिणामों
चुनावों के परिणामों
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 7:38 PM IST

हैदराबाद : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गये 55 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. शाम सात बजे तक एनडीए 108 सीटों पर जीत चुकी है. महागठबंधन 97 सीटों पर जीत चुका है.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में कानून व्यवस्था, प्रदेश की संरचना का विकास और अन्य मुद्दों पर उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पीएम मोदी ने भी बिहार के लोगों के लिए कई योजनाएं लागू कीं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को देखते हुए बिहार के मतदाताओं ने एनडीए में विश्वास व्यक्त किया है और सरकार हमारी बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं है.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह

दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद और रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव का रिएक्शन आया है. चिरंजीव राव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'थोड़ा और इंतजार कीजिए, शाम ढलते ही लालटेन जलेगा'. बता दें कि, लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के इकलौते बेटे व रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव से हुई है.

30 फीसदी मतगणना के बाद भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा कि उन्हें बहुमत हासिल करने का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें अपने आंतरिक आकलन पर पूरा यकीन था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी. एक्जिट पोल के सवाल पर उन्होंने कहा कि मार्जिन ऑफ एरर 5-10 फीसदी का होता है, लेकिन अंतर बड़ा है इसमें सैंपल पर सवालिया निशान है. चुनाव में पीएम मोदी के प्रभाव पर उन्होंने कहा कि नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया है. विकास कार्य और केंद्र की योजनाओं पर चुनाव लड़ा गया है. हम सभी लोगों को साथ लेकर चले हैं.

दोपहर 1.30 बजे तक की मतगणना पर प्रतिक्रियाएं

उपचुनाव भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट - अरविंद लिंबावली

भाजपा नेता अरविंद लिंबावली ने कहा कि यह उपचुनाव भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट था. हम इसमें जीत रहे हैं. दोनों क्षेत्रों में हमारे उम्मीदवार बढ़त ले रहे हैं. एमपी में 22 में 18 सीटों पर भाजपा के विधायकों का बढ़त है. हम कर्नाटक और मध्यप्रदेश दोनों में जीत रहे हैं. हम यहां स्थिर सरकार दे रहे हैं.

उपचुनाव भाजपा के लिए लिटम्स टेस्ट

नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया- दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने आपसे सुबह कहा था कि चुनाव लोकतंत्र और नोटतंत्र के बीच है. जनता और प्रशासन के बीच है. नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया.

मध्य प्रदेश में खिला कमल

28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रुझानों से कांग्रेस की हार लगभग सुनिश्चित हो गई है. बीजेपी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते हुए सरकार बचाने में कामयाब होती दिख रही है. पीसीसी में मौजूद कमलनाथ शासकीय आवास पर रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि, 'प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होगा, वो हमें स्वीकार होगा. जैसी भी नतीजे आएंगे हम सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे.'

गौरतलब है कि, कमलनाथ मतगणना के पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे. जहां से उन्होंने पूजा अर्चना की थी और सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.लेकिन शुरुआती रुझान से ही मिल रही निराशा के चलते कमलनाथ करीब 1:30 बजे अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

कमलनाथ का बयान

प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. 28 सीटों के रुझान में 20 सीटों पर भाजपा और 7 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है. अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है.

बहुमत का समीकरण

  • विधानसभा की कुल सीटें- 230
  • दमोह विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या- 229
  • उपचुनाव- 28 सीटें
  • बहुमत का आंकड़ा-115
  • बीजेपी-107 (बहुमत के लिए 8 सीटें चाहिए)
  • कांग्रेस- 87 (बहुमत के लिए 28 सीटें चाहिए)

कांग्रेस की जीत

हरियाणा के बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल करीब 10 हजार वोटों से इस सीट को जीत गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. बरोदा उपचुनाव जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.

हरियाणा में कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा के परिणामों से जो उम्मीद लगाई जा रही थी वैसे ही परिणाम सामने आ रहे हैं. हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस दौरान बिहार चुनाव पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए और सवाल का जवाब दिए बिना ही चलते बने.

चुनाव परिणाम धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगे हैं. इसी बीच पटना में जदयू कार्यालय में कार्यकर्ता जश्न बनाने लगे हैं. यहां ढोल-बाजा के साथ-साथ पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं.

जेडीयू कर रही जीत का दावा

जेडीयू नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार ने बिहार को अंधेरे के युग से निकालकर उजाले में लाया है. ऐसे में उन्हें बहुमत मिलना बहुत स्वाभाविक था. उन्होंने सड़क और बिजली पर बहुत अच्छा काम किया है. आरजेडी के शासन काल में जंगलराज था. तब बिहार में अपराधियों का बोल-बाला होता था. नीतीश सरकार ने अपराध पर भी नियंत्रण किया है. उन्होंने दावा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिहार में एनडीए आगे चल रहा है, जो अच्छा दिख रहा है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है.

गौरतलब है कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव 3 नवंबर को हुआ था. जिसके बाद से बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे. जिसके बाद अब कांग्रेस 10 हजार से ज्यादा वोटों से बरोदा उपचुनाव जीत गई है.

हैदराबाद : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गये 55 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. शाम सात बजे तक एनडीए 108 सीटों पर जीत चुकी है. महागठबंधन 97 सीटों पर जीत चुका है.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में कानून व्यवस्था, प्रदेश की संरचना का विकास और अन्य मुद्दों पर उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पीएम मोदी ने भी बिहार के लोगों के लिए कई योजनाएं लागू कीं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को देखते हुए बिहार के मतदाताओं ने एनडीए में विश्वास व्यक्त किया है और सरकार हमारी बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं है.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह

दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद और रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव का रिएक्शन आया है. चिरंजीव राव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'थोड़ा और इंतजार कीजिए, शाम ढलते ही लालटेन जलेगा'. बता दें कि, लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के इकलौते बेटे व रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव से हुई है.

30 फीसदी मतगणना के बाद भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा कि उन्हें बहुमत हासिल करने का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें अपने आंतरिक आकलन पर पूरा यकीन था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी. एक्जिट पोल के सवाल पर उन्होंने कहा कि मार्जिन ऑफ एरर 5-10 फीसदी का होता है, लेकिन अंतर बड़ा है इसमें सैंपल पर सवालिया निशान है. चुनाव में पीएम मोदी के प्रभाव पर उन्होंने कहा कि नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया है. विकास कार्य और केंद्र की योजनाओं पर चुनाव लड़ा गया है. हम सभी लोगों को साथ लेकर चले हैं.

दोपहर 1.30 बजे तक की मतगणना पर प्रतिक्रियाएं

उपचुनाव भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट - अरविंद लिंबावली

भाजपा नेता अरविंद लिंबावली ने कहा कि यह उपचुनाव भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट था. हम इसमें जीत रहे हैं. दोनों क्षेत्रों में हमारे उम्मीदवार बढ़त ले रहे हैं. एमपी में 22 में 18 सीटों पर भाजपा के विधायकों का बढ़त है. हम कर्नाटक और मध्यप्रदेश दोनों में जीत रहे हैं. हम यहां स्थिर सरकार दे रहे हैं.

उपचुनाव भाजपा के लिए लिटम्स टेस्ट

नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया- दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने आपसे सुबह कहा था कि चुनाव लोकतंत्र और नोटतंत्र के बीच है. जनता और प्रशासन के बीच है. नोटतंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया.

मध्य प्रदेश में खिला कमल

28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रुझानों से कांग्रेस की हार लगभग सुनिश्चित हो गई है. बीजेपी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते हुए सरकार बचाने में कामयाब होती दिख रही है. पीसीसी में मौजूद कमलनाथ शासकीय आवास पर रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि, 'प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होगा, वो हमें स्वीकार होगा. जैसी भी नतीजे आएंगे हम सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे.'

गौरतलब है कि, कमलनाथ मतगणना के पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे. जहां से उन्होंने पूजा अर्चना की थी और सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.लेकिन शुरुआती रुझान से ही मिल रही निराशा के चलते कमलनाथ करीब 1:30 बजे अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

कमलनाथ का बयान

प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. 28 सीटों के रुझान में 20 सीटों पर भाजपा और 7 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है. अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है.

बहुमत का समीकरण

  • विधानसभा की कुल सीटें- 230
  • दमोह विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या- 229
  • उपचुनाव- 28 सीटें
  • बहुमत का आंकड़ा-115
  • बीजेपी-107 (बहुमत के लिए 8 सीटें चाहिए)
  • कांग्रेस- 87 (बहुमत के लिए 28 सीटें चाहिए)

कांग्रेस की जीत

हरियाणा के बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल करीब 10 हजार वोटों से इस सीट को जीत गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. बरोदा उपचुनाव जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.

हरियाणा में कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा के परिणामों से जो उम्मीद लगाई जा रही थी वैसे ही परिणाम सामने आ रहे हैं. हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस दौरान बिहार चुनाव पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए और सवाल का जवाब दिए बिना ही चलते बने.

चुनाव परिणाम धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगे हैं. इसी बीच पटना में जदयू कार्यालय में कार्यकर्ता जश्न बनाने लगे हैं. यहां ढोल-बाजा के साथ-साथ पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं.

जेडीयू कर रही जीत का दावा

जेडीयू नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार ने बिहार को अंधेरे के युग से निकालकर उजाले में लाया है. ऐसे में उन्हें बहुमत मिलना बहुत स्वाभाविक था. उन्होंने सड़क और बिजली पर बहुत अच्छा काम किया है. आरजेडी के शासन काल में जंगलराज था. तब बिहार में अपराधियों का बोल-बाला होता था. नीतीश सरकार ने अपराध पर भी नियंत्रण किया है. उन्होंने दावा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिहार में एनडीए आगे चल रहा है, जो अच्छा दिख रहा है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है.

गौरतलब है कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव 3 नवंबर को हुआ था. जिसके बाद से बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे. जिसके बाद अब कांग्रेस 10 हजार से ज्यादा वोटों से बरोदा उपचुनाव जीत गई है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.