ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव परिणाम: उमर अब्दुल्ला ने कहा-अब बीजेपी को बधाई देनी होगी, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी - राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तेलंगाना

Reactions on assembly election 2023 results : राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. इस पर नेताओं ने बड़े-बड़े बयान दिए . बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बनाने को तैयार है.

Election Results 2023 Reactions
Etv Bharatचुनाव नतीजों से पहले राजनेताओं के बयानबाजी,
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 8:11 PM IST

नई दिल्ली : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में जहां बीजेपी सरकार बना रही है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो रही है. सभी राज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी जहां गदगद है. वहीं, कांग्रेस तेलंगाना में जीत को लेकर जोश से लबरेज है.

अपडेट- 05.55P.M.

विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम पर सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि राज्य चुनावों के नतीजों के बाद सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को आपस में एकता लाने और एकजुट होकर काम करने के बारे में उचित सबक सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सभी दलों के बीच एकता बहुत जरूरी है. हालांकि, राजा ने कहा कि यह हार विपक्षी गठबंधन के लिए कोई झटका नहीं है. राजा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई झटका है. वास्तव में, यह एक सबक है. यह हम सभी के लिए एक सबक है ताकि हम मिलकर काम करें और कार्य करें.

  • #WATCH | Hyderabad: Telangana Congress chief Revanth Reddy says, "...KTR welcomed Congress' govt...This spirit should continue when we (Congress) run the govt. 10 years you (BRS) were in power and now you will sit in the Opposition. We value the opinion of the Opposition..." pic.twitter.com/yiicu2o28q

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 05.18P.M

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है. हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बनाएगी.'

  • #WATCH | Udhampur, J&K: On BJP's lead in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, National Conference Vice President and former J&K CM Omar Abdullah says, "We have to congratulate the BJP now because we were not expecting this. We were hearing that the Congress would easily… pic.twitter.com/qJmxN473Hm

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Hyderabad: Congress Telangana in charge Manikrao Thakare says, "Today Congress is going to form the govt in Telangana...The workers and leaders of Telangana supported and took Congress towards the win..." pic.twitter.com/b0TliYMJfF

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 05.13P.M

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, 'हम खामियों का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि हम मतदाताओं को अपनी बात क्यों नहीं समझा पाए. हम सभी पर चर्चा करेंगे, चाहे वह जीतने वाला उम्मीदवार हो या हारने वाला.'

  • #WATCH | Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "...Despite 18 years of BJP govt in Madhya Pradesh, it has managed a 2/3rd majority...We have a grand victory in Rajasthan.." pic.twitter.com/4yfi8o5u2C

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Delhi: Union Minister V Muraleedharan says, "This is the verdict in favour of the pro-people govt...People have accepted that double-engine govt is the need of the hour. This is a verdict against the family-run political parties including the Congress..." pic.twitter.com/mMJSeHa8Zh

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.32P.M

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने कहा, 'केटीआर ने कांग्रेस की सरकार का स्वागत किया. जब हम (कांग्रेस) सरकार चलाएंगे तो यह भावना जारी रहनी चाहिए. 10 साल तक आप (बीआरएस) सत्ता में थे और अब आप विपक्ष में बैठेंगे. हम विपक्ष की राय को महत्व देते हैं.'

  • #WATCH | Angul, Odisha: Union Minister Dharmendra Pradesh says, "...People have faith in PM Modi and this (election results) is the proof. PM Modi's guarantee has worked..." pic.twitter.com/KCTD7KhNF7

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate Narendra Singh Tomar says, "BJP contested the elections with full strength and as a result, we've received this blessing from the people. I congratulate and thank all the workers. It is the victory of party workers, PM… pic.twitter.com/wCmI6TWc5a

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.25P.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. हम सुन रहे थे कि कांग्रेस आसानी से जीत जाएगी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जीतें. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी वे आखिर में आगे रहेंगे लेकिन नतीजों के बाद सारे दावे निराधार साबित हुए. मध्य प्रदेश में (बीजेपी के) 20 साल हो गए हैं. अब यह 5वां कार्यकाल है. यह सामान्य नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व ने 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की बैठक बुलाई है. यह अच्छा है कि उन्हें 3 महीने बाद फिर से इसके बारे में याद आया.

  • #WATCH | On Assembly elections 2023, BJP MP Dr Sudhanshu Trivedi "The politics of the country is becoming Modi-fied...There is only one guarantee in the country - Modi ki guarantee..." pic.twitter.com/JkillNF8Sn

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | As BJP leads in Chhattisgarh, Madhya Pradesh & Rajasthan, UP Deputy CM & party leader Keshav Prasad Maurya says, "...Today we can confidently say - Bharat ke mann mein Modi hain aur Modi ke mann mein Bharat. Be it Madhya Pradesh where BJP was already ruling and is coming… pic.twitter.com/XVvaK5oQoT

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.18P.M

हैदराबाद में कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा, 'आज कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने समर्थन किया और कांग्रेस को जीत की ओर ले गए.'

  • #WATCH | On the election results of four states, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "According to the initial trends, BJP is leading in Rajasthan and Madhya Pradesh and Congress is forming the government in Telangana. There is a close contest in Chhattisgarh. Therefore, I feel… pic.twitter.com/VgAaupaqHj

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw says, "BJP has got a big victory and we were confident about it...Modi ji MP ke mann mein hain aur Modi ji ke mann mein MP hai..." pic.twitter.com/uR44egMD7V

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.15P.M

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'तेलंगाना की जनता से हमें जो जनादेश मिला है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में हमारे लिए वोट किया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं. हम अस्थायी असफलताओं को दूर करेंगे और भारतीय पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.'

अपडेट- 04.10P.M

राजस्थान तिजारा में अपनी सीट पर आगे चल रहे बीजेपी उम्मीदवार योगी बालकनाथ ने कहा, 'यह सीट हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तिजारा के लोगों ने जीती है. उन्होंने मुझे अपनी सेवा करने का सौभाग्य दिया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी निर्णय लिए गए हैं.'

अपडेट- 04.02P.M

छत्तीसगढ़ के पाटन से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल ने कहा, 'मैंने कहा था कि बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और वो आज दिख रहा है.कांग्रेस के दावे खोखले हो गए हैं. ये साफ है. बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है. छत्तीसगढ़ में भय का माहौल था और बहुत भ्रष्टाचार था.'

  • #WATCH | Lucknow, UP: State Minister and BJP leader Swatantra Dev Singh says, "...In all the states from Madhya Pradesh to Rajasthan, with the people's blessings, we will form the government..." pic.twitter.com/uFu3FAedSK

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 03.51P.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'यह सिर्फ पीएम मोदी के नाम की वजह से है. पीएम मोदी का काम और नाम घर-घर तक पहुंच गया है. जनता ने नारों पर भरोसा किया है 'हर हर मोदी, घर-घर मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' का. कल्याण और विकास हर घर, शहर और गांव तक पहुंच गया है. वंचित वर्ग भी सोचता है कि उन्हें कुछ हासिल हुआ है और उन्हें खुश रहने का अधिकार है. 'महागठबंधन' का चेहरा भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों और तुष्टिकरण का चेहरा है. लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस सहित मेगा गठबंधन में सभी दल विश्वासघाती हैं.'

अपडेट- 03.47P.M

बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'पीएम मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में हैं. ये बात साफ है. पीएम मोदी पूरे भारत के मन में हैं. ये बात भी साफ है और इसीलिए बीजेपी ने विकास के लिए वोट मिला है. भाजपा को महिलाओं के सम्मान, देश की सुरक्षा के लिए वोट मिला है.'

  • #WATCH | Counting of votes begins, Congress leader Pawan Khera says, "The results will be better than our hopes and expectations. We are retaining power in both Rajasthan and Chhattisgarh. We will reclaim power in Madhya Pradesh and claim power in Telangana." pic.twitter.com/nRXevzQcdp

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Madhya Pradesh Elections 2023 | MP Medical Education Min Vishwas Sarang says, "...We will win with a great majority. BJP will get more than 150 seats & form government..." pic.twitter.com/RaVEEToUXD

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 03.40P.M

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, 'यह जन-समर्थक सरकार के पक्ष में फैसला है. लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि डबल इंजन सरकार समय की जरूरत है. यह परिवार संचालित राजनीतिक दलों के खिलाफ फैसला है.'

  • #WATCH | Hyderabad, Telangana: Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "...We are hoping that the people of Telangana have decided for a change. I am in a very positive mood. We will give a government with good governance...Some of our candidates have informed us that whoever… pic.twitter.com/rV2uz6gF90

    — ANI (@ANI) December 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 03.36P.M

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की आसान बढ़त के बाद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मंत्री स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी ने संबोधित किया.

अपडेट- 03.34P.M

बीजेपी नेता और उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'वे (कांग्रेस) बैठेंगे और इसकी (पार्टी की हार) समीक्षा करेंगे. सीएम चेहरे पर कहा, 'बीजेपी का उम्मीदवार ही होगा जो मध्य प्रदेश को एक बार फिर विकास की राह पर ले जाएगा.'

अपडेट- 03.30P.M

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है और यह (चुनाव नतीजे) इसका सबूत है. पीएम मोदी की गारंटी काम आई है.'

अपडेट- 03.26P.M

असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है. आज के नतीजे हकीकत हैं. लोगों ने हमेशा पीएम मोदी का समर्थन किया है.'

अपडेट- 03.20P.M

केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा,'मैंने कहा था कि 2023 में 2003 दोहराया जा रहा है और आज नतीजों में यह देखा जा सकता है. मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस बेनकाब हो गई है.'

अपडेट- 03.13P.M

दिल्ली में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मध्य प्रदेश में 18 साल की बीजेपी सरकार के बावजूद वह दो-तिहाई बहुमत हासिल कर पाई है. राजस्थान में हमारी शानदार जीत हुई है.'

अपडेट- 01.18P.M

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का कहना है, "तेलंगाना में हम आगे हैं. छत्तीसगढ़ में बदलाव हो रहा है. ऐसी गणना थी कि हम छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जीतेंगे. हमने सोचा था कि मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर होगी. पूरा नतीजा नहीं आया है अभी आएँ, तो चलिए इंतज़ार करें और देखें।"

अपडेट- 01.15P.M

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी बढ़त पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा, 'इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, पार्टी नेतृत्व और राज्य की लाडली बहनों को जाता है.'

अपडेट- 01.11P.M

चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा,'इसका साफ मतलब है कि यह मोदी का जादू है और लोगों ने मोदी की गारंटी को स्वीकार कर लिया है और कांग्रेस की फर्जी गारंटी को खारिज कर दिया है.'

अपडेट- 01.01P.M

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भाजपा को भारी जनादेश मिलने जा रहा है. मध्य प्रदेश में लोगों के मन में पीएम मोदी हैं. यह पीएम मोदी की जीत है. यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की योजना का नतीजा है. नतीजे एक दिन के लिए नहीं आते, लगातार बेहतर काम करने के बाद आते हैं.'

अपडेट- 12.53P.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'बीजेपी ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा और परिणामस्वरूप, हमें जनता से यह आशीर्वाद मिला है. मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं. यह पार्टी की जीत है. कार्यकर्ता, पीएम मोदी की लोकप्रियता, राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बदौलत जीत हुई. मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं'

अपडेट- 12.45P.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राजस्थान प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'लोगों ने बीजेपी की सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है. लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी हमेशा फर्जी वादे करती रही है. लोगों ने इसे कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में देखा है. इसलिए वे विफल हो गए हैं. इसलिए उन्हें खारिज कर दिया गया है. मैं बहुत खुश हूं, हम राजस्थान में कम से कम 124 (सीटें) पार करेंगे.'

अपडेट- 12.38P.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'पूरा देश पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है और देश को विकसित बनाने के लिए पीएम मोदी के संकल्प में शामिल होना और समर्थन करना चाहता है. आज के नतीजे यह स्पष्ट रूप से दिखाते हैं. दिग्विजय सिंह और कमल नाथ अब इतिहास हैं. आपको उन्हें भूल जाना चाहिए और विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए.'

अपडेट- 12.35P.M

कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल ने कहा, 'कांग्रेस सरकार बना रही है और हम शायद 70 से अधिक सीटें जीत रहे हैं. कांग्रेस एकजुट है और सामूहिक प्रयासों से कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में वापस आ गई है. मध्य प्रदेश और राजस्थान निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए झटका हैं. वहां सीएलपी की बैठक होगी फिर कांग्रेस आलाकमान विधायकों से चर्चा करेगा और सीएम पर फैसला लिया जाएगा.'

अपडेट- 12.30P.M

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है. इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है.यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है.'

अपडेट- 12.24P.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच यूपी के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं, भारत के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में भारत. चाहे वह मध्य प्रदेश हो जहां बीजेपी पहले से ही सत्तारूढ़ थी और भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है या राजस्थान और छत्तीसगढ़ जिसे बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया है. 'कमल' के खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गारंटी. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. जनता का विश्वास खत्म हो गया है. 'चुनावी राम भक्त' और 'चुनावी हिंदू' को करारा जवाब दिया.'

अपडेट- 12.18P.M

विधानसभा चुनाव 2023 पर बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने, 'देश की राजनीति मोदीमय होती जा रही है. देश में एक ही गारंटी है-मोदी की गारंटी.'

अपडेट- 12.11P.M

चार राज्यों के चुनाव नतीजों पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा इन राज्यों के चुनाव नतीजों में दिख रहा है.'

अपडेट- 11.48A.M

हैदराबाद में कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, 'कांग्रेस सरकार बनाएगी. तेलंगाना के लोगों के दिलों में गांधी परिवार के लिए एक विशेष जगह है. हमने 2014 और 2018 के चुनावों में गलती की. इस बार हम खुद को सुधारा और हम जीत की राह पर हैं. दूसरा है बीआरएस सरकार की अक्षमता, अहंकार, भ्रष्टाचार.'

अपडेट- 11.44A.M

जयपुर, राजस्थान के रूझानों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'परिवर्तन होगा और कांग्रेस चुनाव जीतेगी.'

अपडेट- 11.38A.M

चार राज्यों के चुनाव नतीजों पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'शुरुआती रुझानों के मुताबिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर है. इसलिए मैं 'मुझे लगता है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन जीत रहा है. दोपहर एक बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी.'

अपडेट- 11.30A.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच पार्टी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, 'रुझानों में बीजेपी को साफ समर्थन मिल रहा है. लोगों का गुस्सा वोटिंग में दिख रहा है. बीजेपी सरकार बनाएगी तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ.'

अपडेट- 11.24A.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और हम इसे लेकर आश्वस्त थे. पीएम मोदी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं.'

अपडेट- 11.14A.M

बिहार बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह-प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, 'बीजेपी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ के लोगों को एहसास हो गया है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट है और उन्होंने लोगों को धोखा दिया है. बीजेपी बनाएगी. स्पष्ट बहुमत वाली सरकार.'

अपडेट- 11.05A.M

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पीएम मोदी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं. उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और उन्होंने लोगों के दिलों को छू लिया. ये रुझान उसी का परिणाम हैं. डबल- इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं. उन्होंने लोगों के दिलों को भी छुआ. मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया. मैंने पहले भी कहा था कि हमारे प्रति लोगों के प्यार के कारण भाजपा को आरामदायक और शानदार बहुमत मिलेगा. हर जगह दिखाई दे रहा था.'

अपडेट- 10.55A.M

हैदराबाद में बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा, 'चुनाव में लोग हमें जो भी जनादेश देंगे वह स्वीकार्य है. जहां तक ​​कांग्रेस पार्टी का सवाल है, अगर आप उनके खेमे के पास देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने वहां बहुत सारी बसें खड़ी कर रखी हैं. इसका मतलब है कि उन्हें उन विधायकों पर भरोसा नहीं है जिनके जीतने की उम्मीद है.'

अपडेट- 10.44A.M

मध्य प्रदेश के सीएम एसएस चौहान ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर कहा, 'ऐसी त्रासदी दोबारा नहीं होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन होना चाहिए. मैं पीड़ितों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

अपडेट- 10.40A.M

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री एवं दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी. बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी.'

अपडेट- 10.36A.M

छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 'छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है. पूरे राज्य में घूमने के बाद हमने एक विश्वास बनाया है और उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी अपना आशीर्वाद देने जा रही है. पूर्ण बहुमत वाली सरकार.'

अपडेट- 10.32A.M

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, किरण कुमार चमाला ने कहा, 'आप सभी केसीआर की कार्यशैली को जानते हैं, अवैध शिकार उनका मुख्य एजेंडा है. इसलिए हमने कुछ माप लिए हैं, लेकिन आज परिणाम देखने के बाद, रुझान और सब कुछ, ऐसी गतिविधि की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कम से कम हमारे पास 80 से अधिक सीटें होंगी. सब कुछ ठीक है. हम आज बहुत खुश हैं.'

अपडेट- 10.24A.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, बीजेपी राजस्थान में भारी बहुमत से जीतेगी. जादूगर का जादू खत्म हो गया है. एमपी में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ में पार्टी ऐसा करेगी.'

अपडेट- 10.17A.M

लखनऊ में यूपी के मंत्री एवं बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सभी राज्यों में जनता के आशीर्वाद से हम सरकार बनाएंगे.'

अपडेट- 10.10A.M

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, 'मैं एक साल से अधिक समय से कह रही थी क्योंकि हमने जनता की नब्ज पकड़ ली थी. हम समझ गए थे कि एक बड़ा बदलाव आने वाला है और वही हो रहा है. जीत हमारी है, मैं बहुत आश्वस्त हूं.लोग बीआरएस से थक चुके थे. बीजेपी और बीआरएस एक हैं. यह बात सभी समझ गए. वे एआईएमआईएम की खतरनाक भूमिका को भी समझते हैं. मुझे लगता है कि इस खेल में सबसे बड़ा नुकसान एआईएमआईएम, औवेसी को हुआ है. लोगों को सच्चाई समझ में आ गई है राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने जो गलत कदम उठाया, उसके पीछे यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मैंने हमेशा उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति माना है. जब कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो देश की कोई भी ताकत हमारे खिलाफ नहीं खड़ी हो सकती.'

अपडेट - 10.5A.M

मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर पार्टी नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, 'बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में 3-0 से जीत हासिल करेगी. पार्टी का 'विजय रथ' मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आएगा. इस बार नहीं तो तेलंगाना में भाजपा अगली बार राज्य में अपना झंडा बुलंद करेगी.'

अपडेट - 09.57A.M

केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी जनादेश के साथ सत्ता में आएगी. मैंने पहले ही कहा था कि पांच राज्यों के चुनाव में हम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पांचों राज्यों में जो रुझान आ रहे हैं वो मेरी बात को साबित कर रहे हैं. मैं वोटों की गिनती में पीछे चल रहे कमल नाथ के बारे में चर्चा करूंगा.'

अपडेट - 09.57A.M

राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा,'जैसा कि शुरुआती रुझानों में राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. यह बढ़त बढ़ती रहेगी. हम 135 से अधिक सीटें जीतेंगे.'

अपडेट - 09.47A.M

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बढ़त के बीच भोपाल में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हम जानते थे कि जहां तक ​​मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की लोक कल्याण योजनाओं को देखते हुए, लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा, मुझे विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.' कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बारे में उन्होंने कहा, 'उनकी हर एक बददुआ का मैं स्वागत करता हूं और दिग्विजय सिंह जी को अपने दिल की गहराइयों से शुभकामना भी देता हूं.'

अपडेट - 09.40A.M.

तेलंगाना बीजेपी सांसद के लक्ष्मण ने कहा, 'तेलंगाना में लोग बदलाव चाह रहे थे. बीआरएस द्वारा भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और तुष्टिकरण की राजनीति तीन मुख्य मुद्दे थे जिन्होंने लोगों को प्रभावित किया. शुरुआती गिनती में कांग्रेस कई जगहों पर आगे चल रही है लेकिन मेरा मानना है कि बीजेपी अहम भूमिका निभाएगी.'

अपडेट - 09.19A.M.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि बीजेपी आज की तारीख तक सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी और इतिहास रचेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास होगा.'

अपडेट - 09.00A.M.

तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस पर्यवेक्षक माणिकराव ठाकरे ने कहा, 'सबसे पुरानी पार्टी दक्षिणी राज्य में 70 से अधिक सीटें जीतेगी और एग्जिट पोल में भी यही बात कही गई है. उन्होंने तेलंगाना में पार्टी के पक्ष में बदलाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को श्रेय दिया. माणिकराव ने कहा कि हमारी पार्टी प्रमुख प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों को हमारी नीतियों के बारे में समझाया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का काफी प्रभाव पड़ा. केसीआर ने तेलंगाना में राजा-महाराजा की तरह व्यवहार किया. कांग्रेस ने तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिया था और हर कोई यही चाहता था. यह एक अच्छा राज्य बनेगा, हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ.'

अपडेट - 08.52A.M.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं - 130 प्लस, हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में उन्होंने कहा, 'न केवल उनकी विदाई निश्चित है बल्कि उनके 'अच्छे दिन' भी यहीं समाप्त होंगे.'

अपडेट - 08.49A.M.

राजस्थान भाजपा प्रमुख सीपी जोशी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, 'जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया है. कुशासन और अन्याय हारेंगे, सुशासन और न्याय की जीत होगी.'

अपडेट - 08.46A.M.

नई दिल्ली में कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सभी चार राज्यों में सरकार बनाएगी. मध्य प्रदेश से भी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. शर्मा ने कहा कि वे सभी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. वास्तव में अगर कांग्रेस इन सभी चार राज्यों में जीतती है, तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारतीय ब्लॉक गठबंधन को निश्चित रूप से 2024 के आम चुनाव से पहले बढ़ावा मिलेगा.

अपडेट - 08.43A.M.

भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, 'मैंने कोई रुझान नहीं देखा है, मुझे सुबह 11 बजे तक कोई रुझान देखने की जरूरत नहीं है. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है.'

अपडेट - 08.39A.M.

शुरुआती रुझानों पर बीआरएस सांसद के. केशव राव ने कहा, 'मैं अभी आंकड़ों में नहीं जाऊंगा क्योंकि मैं सर्वेक्षणों को कमजोर नहीं करूंगा. आपके पास अपना अध्ययन है, मेरे पास अपना है. जहां तक सर्वेक्षणों का सवाल है, आप कांग्रेस को बढ़त दी है. लेकिन मेरे अध्ययन के अनुसार, हमारे पास सत्ता में आने के लिए पर्याप्त बहुमत है. कांग्रेस अकेले लड़ाई लड़ रही है, उनके पास कोई समर्थक नहीं है.

उन्हें सीटें अपने दम पर हासिल करनी होंगी. लेकिन भाजपा और एआईएमआईएम निश्चित रूप से जरूरत पड़ने पर हमारा समर्थन करेगी. कांग्रेस की बढ़त पर उन्होंने कहा, 'हमें उन्हें बधाई देनी होगी. यह कोई मजाक नहीं है. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. हम नीचे आ रहे हैं, वे ऊपर जा रहे हैं. इसे स्वीकार करना होगा क्योंकि आंकड़े कहेंगे .उन चीजों को छुपाने का कोई सवाल ही नहीं है.

अपडेट - 08.33A.M.

तेलंगाना में मतगणना शुरू होने के बाद बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हम तेलंगाना के लोगों के आशीर्वाद से फिर से जीतेंगे.'

अपडेट - 08.26A.M.

वोटों की गिनती शुरू होने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'नतीजे हमारी आशाओं और अपेक्षाओं से बेहतर होंगे. हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों में सत्ता बरकरार रख रहे हैं. हम मध्य प्रदेश में सत्ता हासिल करेंगे और तेलंगाना में सत्ता का दावा करेंगे.'

अपडेट - 08.22A.M.

मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, 'हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे. बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. अब कुछ घंटों की बात है.'

अपडेट- 08.10A.M.

वहीं, मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हम भारी बहुमत से जीतेंगे. बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार बनेगी.' विश्वास सारंग आत्मविश्वास से भरे हुए थे.

अपडेट- 08.00A.M.

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा, 'जनता के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. जनता के हित के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ही थे. कांग्रेस करती है खोखले दावे.' उन्होंने पूर्ण बहुमत का दावा किया है.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का फैसला किया है. मैं बहुत सकारात्मक मूड में हूं. हम सुशासन वाली सरकार देंगे. कुछ हमारे उम्मीदवारों ने हमें सूचित किया है कि उनसे दूसरी पार्टी (बीआरएस) के नेताओं ने अभी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. हमने अपने सभी उम्मीदवारों के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. हम देखेंगे कि वे सुरक्षित हैं. एक भी विधायक या उम्मीदवार नहीं टूटेगा. हम उनकी राजनीतिक रणनीति जानते हैं. कोई व्यक्ति नहीं है, हमने सामूहिक नेतृत्व का चुनाव लड़ा है. हम उसी एजेंडे पर रहेंगे.'

तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजों पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता दासोजू श्रवण कुमार 'यह न केवल राजनीतिक दलों के लिए बल्कि पूरे तेलंगाना के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. एग्जिट पोल और सटीक पोल के बीच हमेशा अंतर होता है. तेलंगाना का मूड केसीआर के पक्ष में है. हमारा मानना है कि वह तीसरी बार सत्ता में आने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बीआरएस को 70 सीटें मिलेंगी.'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर ने कहा, 'बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. हमारा अगला लक्ष्य 2024 लोकसभा में सभी 29 सीटें जीतना है. कांग्रेस समझ चुकी है हार. यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक जीत होगी.'

राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और काम 5 साल तक कांग्रेस सरकार ने जो किया, जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.'

राजस्थान के चुरू में वोटों की गिनती पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'कुछ देर बाद नई सरकार बनेगी.बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी.'

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी डरी हुई और घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने या हारने वाली होती है तो वह ईवीएम को दोष देती है और कभी-कभी संविधान को दोष देती है... कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने जा रही है। छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है।''

ये भी पढ़ें : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ

ये भी पढ़ें- थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, जानें पल-पल का अपडेट

ये भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 : बीआरएस vs कांग्रेस vs भाजपा

नई दिल्ली : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में जहां बीजेपी सरकार बना रही है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो रही है. सभी राज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी जहां गदगद है. वहीं, कांग्रेस तेलंगाना में जीत को लेकर जोश से लबरेज है.

अपडेट- 05.55P.M.

विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम पर सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि राज्य चुनावों के नतीजों के बाद सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को आपस में एकता लाने और एकजुट होकर काम करने के बारे में उचित सबक सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब सभी दलों के बीच एकता बहुत जरूरी है. हालांकि, राजा ने कहा कि यह हार विपक्षी गठबंधन के लिए कोई झटका नहीं है. राजा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई झटका है. वास्तव में, यह एक सबक है. यह हम सभी के लिए एक सबक है ताकि हम मिलकर काम करें और कार्य करें.

  • #WATCH | Hyderabad: Telangana Congress chief Revanth Reddy says, "...KTR welcomed Congress' govt...This spirit should continue when we (Congress) run the govt. 10 years you (BRS) were in power and now you will sit in the Opposition. We value the opinion of the Opposition..." pic.twitter.com/yiicu2o28q

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 05.18P.M

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है. हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बनाएगी.'

  • #WATCH | Udhampur, J&K: On BJP's lead in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, National Conference Vice President and former J&K CM Omar Abdullah says, "We have to congratulate the BJP now because we were not expecting this. We were hearing that the Congress would easily… pic.twitter.com/qJmxN473Hm

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Hyderabad: Congress Telangana in charge Manikrao Thakare says, "Today Congress is going to form the govt in Telangana...The workers and leaders of Telangana supported and took Congress towards the win..." pic.twitter.com/b0TliYMJfF

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 05.13P.M

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, 'हम खामियों का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि हम मतदाताओं को अपनी बात क्यों नहीं समझा पाए. हम सभी पर चर्चा करेंगे, चाहे वह जीतने वाला उम्मीदवार हो या हारने वाला.'

  • #WATCH | Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "...Despite 18 years of BJP govt in Madhya Pradesh, it has managed a 2/3rd majority...We have a grand victory in Rajasthan.." pic.twitter.com/4yfi8o5u2C

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Delhi: Union Minister V Muraleedharan says, "This is the verdict in favour of the pro-people govt...People have accepted that double-engine govt is the need of the hour. This is a verdict against the family-run political parties including the Congress..." pic.twitter.com/mMJSeHa8Zh

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.32P.M

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने कहा, 'केटीआर ने कांग्रेस की सरकार का स्वागत किया. जब हम (कांग्रेस) सरकार चलाएंगे तो यह भावना जारी रहनी चाहिए. 10 साल तक आप (बीआरएस) सत्ता में थे और अब आप विपक्ष में बैठेंगे. हम विपक्ष की राय को महत्व देते हैं.'

  • #WATCH | Angul, Odisha: Union Minister Dharmendra Pradesh says, "...People have faith in PM Modi and this (election results) is the proof. PM Modi's guarantee has worked..." pic.twitter.com/KCTD7KhNF7

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate Narendra Singh Tomar says, "BJP contested the elections with full strength and as a result, we've received this blessing from the people. I congratulate and thank all the workers. It is the victory of party workers, PM… pic.twitter.com/wCmI6TWc5a

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.25P.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. हम सुन रहे थे कि कांग्रेस आसानी से जीत जाएगी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जीतें. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी वे आखिर में आगे रहेंगे लेकिन नतीजों के बाद सारे दावे निराधार साबित हुए. मध्य प्रदेश में (बीजेपी के) 20 साल हो गए हैं. अब यह 5वां कार्यकाल है. यह सामान्य नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व ने 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की बैठक बुलाई है. यह अच्छा है कि उन्हें 3 महीने बाद फिर से इसके बारे में याद आया.

  • #WATCH | On Assembly elections 2023, BJP MP Dr Sudhanshu Trivedi "The politics of the country is becoming Modi-fied...There is only one guarantee in the country - Modi ki guarantee..." pic.twitter.com/JkillNF8Sn

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | As BJP leads in Chhattisgarh, Madhya Pradesh & Rajasthan, UP Deputy CM & party leader Keshav Prasad Maurya says, "...Today we can confidently say - Bharat ke mann mein Modi hain aur Modi ke mann mein Bharat. Be it Madhya Pradesh where BJP was already ruling and is coming… pic.twitter.com/XVvaK5oQoT

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.18P.M

हैदराबाद में कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा, 'आज कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने समर्थन किया और कांग्रेस को जीत की ओर ले गए.'

  • #WATCH | On the election results of four states, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "According to the initial trends, BJP is leading in Rajasthan and Madhya Pradesh and Congress is forming the government in Telangana. There is a close contest in Chhattisgarh. Therefore, I feel… pic.twitter.com/VgAaupaqHj

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw says, "BJP has got a big victory and we were confident about it...Modi ji MP ke mann mein hain aur Modi ji ke mann mein MP hai..." pic.twitter.com/uR44egMD7V

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 04.15P.M

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'तेलंगाना की जनता से हमें जो जनादेश मिला है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में हमारे लिए वोट किया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं. हम अस्थायी असफलताओं को दूर करेंगे और भारतीय पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.'

अपडेट- 04.10P.M

राजस्थान तिजारा में अपनी सीट पर आगे चल रहे बीजेपी उम्मीदवार योगी बालकनाथ ने कहा, 'यह सीट हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तिजारा के लोगों ने जीती है. उन्होंने मुझे अपनी सेवा करने का सौभाग्य दिया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी निर्णय लिए गए हैं.'

अपडेट- 04.02P.M

छत्तीसगढ़ के पाटन से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल ने कहा, 'मैंने कहा था कि बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और वो आज दिख रहा है.कांग्रेस के दावे खोखले हो गए हैं. ये साफ है. बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है. छत्तीसगढ़ में भय का माहौल था और बहुत भ्रष्टाचार था.'

  • #WATCH | Lucknow, UP: State Minister and BJP leader Swatantra Dev Singh says, "...In all the states from Madhya Pradesh to Rajasthan, with the people's blessings, we will form the government..." pic.twitter.com/uFu3FAedSK

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 03.51P.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'यह सिर्फ पीएम मोदी के नाम की वजह से है. पीएम मोदी का काम और नाम घर-घर तक पहुंच गया है. जनता ने नारों पर भरोसा किया है 'हर हर मोदी, घर-घर मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' का. कल्याण और विकास हर घर, शहर और गांव तक पहुंच गया है. वंचित वर्ग भी सोचता है कि उन्हें कुछ हासिल हुआ है और उन्हें खुश रहने का अधिकार है. 'महागठबंधन' का चेहरा भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों और तुष्टिकरण का चेहरा है. लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस सहित मेगा गठबंधन में सभी दल विश्वासघाती हैं.'

अपडेट- 03.47P.M

बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'पीएम मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में हैं. ये बात साफ है. पीएम मोदी पूरे भारत के मन में हैं. ये बात भी साफ है और इसीलिए बीजेपी ने विकास के लिए वोट मिला है. भाजपा को महिलाओं के सम्मान, देश की सुरक्षा के लिए वोट मिला है.'

  • #WATCH | Counting of votes begins, Congress leader Pawan Khera says, "The results will be better than our hopes and expectations. We are retaining power in both Rajasthan and Chhattisgarh. We will reclaim power in Madhya Pradesh and claim power in Telangana." pic.twitter.com/nRXevzQcdp

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Madhya Pradesh Elections 2023 | MP Medical Education Min Vishwas Sarang says, "...We will win with a great majority. BJP will get more than 150 seats & form government..." pic.twitter.com/RaVEEToUXD

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 03.40P.M

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, 'यह जन-समर्थक सरकार के पक्ष में फैसला है. लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि डबल इंजन सरकार समय की जरूरत है. यह परिवार संचालित राजनीतिक दलों के खिलाफ फैसला है.'

  • #WATCH | Hyderabad, Telangana: Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "...We are hoping that the people of Telangana have decided for a change. I am in a very positive mood. We will give a government with good governance...Some of our candidates have informed us that whoever… pic.twitter.com/rV2uz6gF90

    — ANI (@ANI) December 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट- 03.36P.M

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की आसान बढ़त के बाद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मंत्री स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी ने संबोधित किया.

अपडेट- 03.34P.M

बीजेपी नेता और उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'वे (कांग्रेस) बैठेंगे और इसकी (पार्टी की हार) समीक्षा करेंगे. सीएम चेहरे पर कहा, 'बीजेपी का उम्मीदवार ही होगा जो मध्य प्रदेश को एक बार फिर विकास की राह पर ले जाएगा.'

अपडेट- 03.30P.M

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है और यह (चुनाव नतीजे) इसका सबूत है. पीएम मोदी की गारंटी काम आई है.'

अपडेट- 03.26P.M

असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है. आज के नतीजे हकीकत हैं. लोगों ने हमेशा पीएम मोदी का समर्थन किया है.'

अपडेट- 03.20P.M

केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा,'मैंने कहा था कि 2023 में 2003 दोहराया जा रहा है और आज नतीजों में यह देखा जा सकता है. मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस बेनकाब हो गई है.'

अपडेट- 03.13P.M

दिल्ली में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मध्य प्रदेश में 18 साल की बीजेपी सरकार के बावजूद वह दो-तिहाई बहुमत हासिल कर पाई है. राजस्थान में हमारी शानदार जीत हुई है.'

अपडेट- 01.18P.M

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का कहना है, "तेलंगाना में हम आगे हैं. छत्तीसगढ़ में बदलाव हो रहा है. ऐसी गणना थी कि हम छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जीतेंगे. हमने सोचा था कि मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर होगी. पूरा नतीजा नहीं आया है अभी आएँ, तो चलिए इंतज़ार करें और देखें।"

अपडेट- 01.15P.M

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी बढ़त पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा, 'इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, पार्टी नेतृत्व और राज्य की लाडली बहनों को जाता है.'

अपडेट- 01.11P.M

चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा,'इसका साफ मतलब है कि यह मोदी का जादू है और लोगों ने मोदी की गारंटी को स्वीकार कर लिया है और कांग्रेस की फर्जी गारंटी को खारिज कर दिया है.'

अपडेट- 01.01P.M

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भाजपा को भारी जनादेश मिलने जा रहा है. मध्य प्रदेश में लोगों के मन में पीएम मोदी हैं. यह पीएम मोदी की जीत है. यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की योजना का नतीजा है. नतीजे एक दिन के लिए नहीं आते, लगातार बेहतर काम करने के बाद आते हैं.'

अपडेट- 12.53P.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'बीजेपी ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा और परिणामस्वरूप, हमें जनता से यह आशीर्वाद मिला है. मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं. यह पार्टी की जीत है. कार्यकर्ता, पीएम मोदी की लोकप्रियता, राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बदौलत जीत हुई. मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं'

अपडेट- 12.45P.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राजस्थान प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'लोगों ने बीजेपी की सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है. लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी हमेशा फर्जी वादे करती रही है. लोगों ने इसे कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में देखा है. इसलिए वे विफल हो गए हैं. इसलिए उन्हें खारिज कर दिया गया है. मैं बहुत खुश हूं, हम राजस्थान में कम से कम 124 (सीटें) पार करेंगे.'

अपडेट- 12.38P.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'पूरा देश पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है और देश को विकसित बनाने के लिए पीएम मोदी के संकल्प में शामिल होना और समर्थन करना चाहता है. आज के नतीजे यह स्पष्ट रूप से दिखाते हैं. दिग्विजय सिंह और कमल नाथ अब इतिहास हैं. आपको उन्हें भूल जाना चाहिए और विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए.'

अपडेट- 12.35P.M

कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल ने कहा, 'कांग्रेस सरकार बना रही है और हम शायद 70 से अधिक सीटें जीत रहे हैं. कांग्रेस एकजुट है और सामूहिक प्रयासों से कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में वापस आ गई है. मध्य प्रदेश और राजस्थान निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए झटका हैं. वहां सीएलपी की बैठक होगी फिर कांग्रेस आलाकमान विधायकों से चर्चा करेगा और सीएम पर फैसला लिया जाएगा.'

अपडेट- 12.30P.M

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है. इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है.यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है.'

अपडेट- 12.24P.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच यूपी के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं, भारत के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में भारत. चाहे वह मध्य प्रदेश हो जहां बीजेपी पहले से ही सत्तारूढ़ थी और भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है या राजस्थान और छत्तीसगढ़ जिसे बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया है. 'कमल' के खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गारंटी. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. जनता का विश्वास खत्म हो गया है. 'चुनावी राम भक्त' और 'चुनावी हिंदू' को करारा जवाब दिया.'

अपडेट- 12.18P.M

विधानसभा चुनाव 2023 पर बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने, 'देश की राजनीति मोदीमय होती जा रही है. देश में एक ही गारंटी है-मोदी की गारंटी.'

अपडेट- 12.11P.M

चार राज्यों के चुनाव नतीजों पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा इन राज्यों के चुनाव नतीजों में दिख रहा है.'

अपडेट- 11.48A.M

हैदराबाद में कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, 'कांग्रेस सरकार बनाएगी. तेलंगाना के लोगों के दिलों में गांधी परिवार के लिए एक विशेष जगह है. हमने 2014 और 2018 के चुनावों में गलती की. इस बार हम खुद को सुधारा और हम जीत की राह पर हैं. दूसरा है बीआरएस सरकार की अक्षमता, अहंकार, भ्रष्टाचार.'

अपडेट- 11.44A.M

जयपुर, राजस्थान के रूझानों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'परिवर्तन होगा और कांग्रेस चुनाव जीतेगी.'

अपडेट- 11.38A.M

चार राज्यों के चुनाव नतीजों पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'शुरुआती रुझानों के मुताबिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर है. इसलिए मैं 'मुझे लगता है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन जीत रहा है. दोपहर एक बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी.'

अपडेट- 11.30A.M

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच पार्टी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, 'रुझानों में बीजेपी को साफ समर्थन मिल रहा है. लोगों का गुस्सा वोटिंग में दिख रहा है. बीजेपी सरकार बनाएगी तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ.'

अपडेट- 11.24A.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और हम इसे लेकर आश्वस्त थे. पीएम मोदी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं.'

अपडेट- 11.14A.M

बिहार बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह-प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, 'बीजेपी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ के लोगों को एहसास हो गया है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट है और उन्होंने लोगों को धोखा दिया है. बीजेपी बनाएगी. स्पष्ट बहुमत वाली सरकार.'

अपडेट- 11.05A.M

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पीएम मोदी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं. उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और उन्होंने लोगों के दिलों को छू लिया. ये रुझान उसी का परिणाम हैं. डबल- इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं. उन्होंने लोगों के दिलों को भी छुआ. मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया. मैंने पहले भी कहा था कि हमारे प्रति लोगों के प्यार के कारण भाजपा को आरामदायक और शानदार बहुमत मिलेगा. हर जगह दिखाई दे रहा था.'

अपडेट- 10.55A.M

हैदराबाद में बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा, 'चुनाव में लोग हमें जो भी जनादेश देंगे वह स्वीकार्य है. जहां तक ​​कांग्रेस पार्टी का सवाल है, अगर आप उनके खेमे के पास देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने वहां बहुत सारी बसें खड़ी कर रखी हैं. इसका मतलब है कि उन्हें उन विधायकों पर भरोसा नहीं है जिनके जीतने की उम्मीद है.'

अपडेट- 10.44A.M

मध्य प्रदेश के सीएम एसएस चौहान ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर कहा, 'ऐसी त्रासदी दोबारा नहीं होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन होना चाहिए. मैं पीड़ितों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

अपडेट- 10.40A.M

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री एवं दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी. बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी.'

अपडेट- 10.36A.M

छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 'छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है. पूरे राज्य में घूमने के बाद हमने एक विश्वास बनाया है और उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी अपना आशीर्वाद देने जा रही है. पूर्ण बहुमत वाली सरकार.'

अपडेट- 10.32A.M

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, किरण कुमार चमाला ने कहा, 'आप सभी केसीआर की कार्यशैली को जानते हैं, अवैध शिकार उनका मुख्य एजेंडा है. इसलिए हमने कुछ माप लिए हैं, लेकिन आज परिणाम देखने के बाद, रुझान और सब कुछ, ऐसी गतिविधि की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कम से कम हमारे पास 80 से अधिक सीटें होंगी. सब कुछ ठीक है. हम आज बहुत खुश हैं.'

अपडेट- 10.24A.M

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, बीजेपी राजस्थान में भारी बहुमत से जीतेगी. जादूगर का जादू खत्म हो गया है. एमपी में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ में पार्टी ऐसा करेगी.'

अपडेट- 10.17A.M

लखनऊ में यूपी के मंत्री एवं बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सभी राज्यों में जनता के आशीर्वाद से हम सरकार बनाएंगे.'

अपडेट- 10.10A.M

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, 'मैं एक साल से अधिक समय से कह रही थी क्योंकि हमने जनता की नब्ज पकड़ ली थी. हम समझ गए थे कि एक बड़ा बदलाव आने वाला है और वही हो रहा है. जीत हमारी है, मैं बहुत आश्वस्त हूं.लोग बीआरएस से थक चुके थे. बीजेपी और बीआरएस एक हैं. यह बात सभी समझ गए. वे एआईएमआईएम की खतरनाक भूमिका को भी समझते हैं. मुझे लगता है कि इस खेल में सबसे बड़ा नुकसान एआईएमआईएम, औवेसी को हुआ है. लोगों को सच्चाई समझ में आ गई है राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने जो गलत कदम उठाया, उसके पीछे यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मैंने हमेशा उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति माना है. जब कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो देश की कोई भी ताकत हमारे खिलाफ नहीं खड़ी हो सकती.'

अपडेट - 10.5A.M

मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर पार्टी नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, 'बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में 3-0 से जीत हासिल करेगी. पार्टी का 'विजय रथ' मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आएगा. इस बार नहीं तो तेलंगाना में भाजपा अगली बार राज्य में अपना झंडा बुलंद करेगी.'

अपडेट - 09.57A.M

केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी जनादेश के साथ सत्ता में आएगी. मैंने पहले ही कहा था कि पांच राज्यों के चुनाव में हम पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पांचों राज्यों में जो रुझान आ रहे हैं वो मेरी बात को साबित कर रहे हैं. मैं वोटों की गिनती में पीछे चल रहे कमल नाथ के बारे में चर्चा करूंगा.'

अपडेट - 09.57A.M

राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा,'जैसा कि शुरुआती रुझानों में राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. यह बढ़त बढ़ती रहेगी. हम 135 से अधिक सीटें जीतेंगे.'

अपडेट - 09.47A.M

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बढ़त के बीच भोपाल में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'हम जानते थे कि जहां तक ​​मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की लोक कल्याण योजनाओं को देखते हुए, लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा, मुझे विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.' कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बारे में उन्होंने कहा, 'उनकी हर एक बददुआ का मैं स्वागत करता हूं और दिग्विजय सिंह जी को अपने दिल की गहराइयों से शुभकामना भी देता हूं.'

अपडेट - 09.40A.M.

तेलंगाना बीजेपी सांसद के लक्ष्मण ने कहा, 'तेलंगाना में लोग बदलाव चाह रहे थे. बीआरएस द्वारा भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और तुष्टिकरण की राजनीति तीन मुख्य मुद्दे थे जिन्होंने लोगों को प्रभावित किया. शुरुआती गिनती में कांग्रेस कई जगहों पर आगे चल रही है लेकिन मेरा मानना है कि बीजेपी अहम भूमिका निभाएगी.'

अपडेट - 09.19A.M.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि बीजेपी आज की तारीख तक सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी और इतिहास रचेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास होगा.'

अपडेट - 09.00A.M.

तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस पर्यवेक्षक माणिकराव ठाकरे ने कहा, 'सबसे पुरानी पार्टी दक्षिणी राज्य में 70 से अधिक सीटें जीतेगी और एग्जिट पोल में भी यही बात कही गई है. उन्होंने तेलंगाना में पार्टी के पक्ष में बदलाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को श्रेय दिया. माणिकराव ने कहा कि हमारी पार्टी प्रमुख प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों को हमारी नीतियों के बारे में समझाया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का काफी प्रभाव पड़ा. केसीआर ने तेलंगाना में राजा-महाराजा की तरह व्यवहार किया. कांग्रेस ने तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिया था और हर कोई यही चाहता था. यह एक अच्छा राज्य बनेगा, हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ.'

अपडेट - 08.52A.M.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं - 130 प्लस, हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में उन्होंने कहा, 'न केवल उनकी विदाई निश्चित है बल्कि उनके 'अच्छे दिन' भी यहीं समाप्त होंगे.'

अपडेट - 08.49A.M.

राजस्थान भाजपा प्रमुख सीपी जोशी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, 'जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया है. कुशासन और अन्याय हारेंगे, सुशासन और न्याय की जीत होगी.'

अपडेट - 08.46A.M.

नई दिल्ली में कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सभी चार राज्यों में सरकार बनाएगी. मध्य प्रदेश से भी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. शर्मा ने कहा कि वे सभी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. वास्तव में अगर कांग्रेस इन सभी चार राज्यों में जीतती है, तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारतीय ब्लॉक गठबंधन को निश्चित रूप से 2024 के आम चुनाव से पहले बढ़ावा मिलेगा.

अपडेट - 08.43A.M.

भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, 'मैंने कोई रुझान नहीं देखा है, मुझे सुबह 11 बजे तक कोई रुझान देखने की जरूरत नहीं है. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है.'

अपडेट - 08.39A.M.

शुरुआती रुझानों पर बीआरएस सांसद के. केशव राव ने कहा, 'मैं अभी आंकड़ों में नहीं जाऊंगा क्योंकि मैं सर्वेक्षणों को कमजोर नहीं करूंगा. आपके पास अपना अध्ययन है, मेरे पास अपना है. जहां तक सर्वेक्षणों का सवाल है, आप कांग्रेस को बढ़त दी है. लेकिन मेरे अध्ययन के अनुसार, हमारे पास सत्ता में आने के लिए पर्याप्त बहुमत है. कांग्रेस अकेले लड़ाई लड़ रही है, उनके पास कोई समर्थक नहीं है.

उन्हें सीटें अपने दम पर हासिल करनी होंगी. लेकिन भाजपा और एआईएमआईएम निश्चित रूप से जरूरत पड़ने पर हमारा समर्थन करेगी. कांग्रेस की बढ़त पर उन्होंने कहा, 'हमें उन्हें बधाई देनी होगी. यह कोई मजाक नहीं है. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. हम नीचे आ रहे हैं, वे ऊपर जा रहे हैं. इसे स्वीकार करना होगा क्योंकि आंकड़े कहेंगे .उन चीजों को छुपाने का कोई सवाल ही नहीं है.

अपडेट - 08.33A.M.

तेलंगाना में मतगणना शुरू होने के बाद बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हम तेलंगाना के लोगों के आशीर्वाद से फिर से जीतेंगे.'

अपडेट - 08.26A.M.

वोटों की गिनती शुरू होने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'नतीजे हमारी आशाओं और अपेक्षाओं से बेहतर होंगे. हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों में सत्ता बरकरार रख रहे हैं. हम मध्य प्रदेश में सत्ता हासिल करेंगे और तेलंगाना में सत्ता का दावा करेंगे.'

अपडेट - 08.22A.M.

मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, 'हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे. बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. अब कुछ घंटों की बात है.'

अपडेट- 08.10A.M.

वहीं, मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हम भारी बहुमत से जीतेंगे. बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार बनेगी.' विश्वास सारंग आत्मविश्वास से भरे हुए थे.

अपडेट- 08.00A.M.

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा, 'जनता के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. जनता के हित के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ही थे. कांग्रेस करती है खोखले दावे.' उन्होंने पूर्ण बहुमत का दावा किया है.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का फैसला किया है. मैं बहुत सकारात्मक मूड में हूं. हम सुशासन वाली सरकार देंगे. कुछ हमारे उम्मीदवारों ने हमें सूचित किया है कि उनसे दूसरी पार्टी (बीआरएस) के नेताओं ने अभी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. हमने अपने सभी उम्मीदवारों के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. हम देखेंगे कि वे सुरक्षित हैं. एक भी विधायक या उम्मीदवार नहीं टूटेगा. हम उनकी राजनीतिक रणनीति जानते हैं. कोई व्यक्ति नहीं है, हमने सामूहिक नेतृत्व का चुनाव लड़ा है. हम उसी एजेंडे पर रहेंगे.'

तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजों पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता दासोजू श्रवण कुमार 'यह न केवल राजनीतिक दलों के लिए बल्कि पूरे तेलंगाना के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. एग्जिट पोल और सटीक पोल के बीच हमेशा अंतर होता है. तेलंगाना का मूड केसीआर के पक्ष में है. हमारा मानना है कि वह तीसरी बार सत्ता में आने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बीआरएस को 70 सीटें मिलेंगी.'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर ने कहा, 'बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. हमारा अगला लक्ष्य 2024 लोकसभा में सभी 29 सीटें जीतना है. कांग्रेस समझ चुकी है हार. यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक जीत होगी.'

राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और काम 5 साल तक कांग्रेस सरकार ने जो किया, जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.'

राजस्थान के चुरू में वोटों की गिनती पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'कुछ देर बाद नई सरकार बनेगी.बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी.'

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वोटों की गिनती पर बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी डरी हुई और घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने या हारने वाली होती है तो वह ईवीएम को दोष देती है और कभी-कभी संविधान को दोष देती है... कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने जा रही है। छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है।''

ये भी पढ़ें : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ

ये भी पढ़ें- थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, जानें पल-पल का अपडेट

ये भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 : बीआरएस vs कांग्रेस vs भाजपा

Last Updated : Dec 3, 2023, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.