नई दिल्ली: 2000 रुपए के नोट को RBI के वापस लेने के ऐलान के बाद विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके बहाने एक बार फिर प्रधानमंत्री के पढ़ाई को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले बोला की 2000 रुपए नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा. अब बोल रहे हैं 2000 रुपए का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार खत्म होगा. इसीलिए हम कहते हैं, पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए. एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है. उसे समझ आता नहीं है. भुगतना जनता को पड़ता है.
वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि नोटबंदी गलत थी जिससे लोग परेशान हुए थे. 500-1000 के नोट को बंद कर 2000 रुपए के नोट लाना और फिर उसे बंद करने से लोगों को अनावश्यक परेशानी होगी. ऐसे फैसलों से अर्थव्यवस्था मजबूत होने की बजाए कमजोर होती है.
-
पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।
">पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023
इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023
इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।
यह भी पढ़ेंः RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: दिल्ली वालों ने कहा- गरीबों के पास वैसे भी नहीं है पैसे
2016 में आया था दो हजार का नोटः 2016 में जब पहली बार नोटबंदी हुई थी और 500-1000 रुपए के पुराने नोट का प्रचलन बंद करने का ऐलान किया गया था, तब भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर सवाल उठाए थे. शुक्रवार शाम रिजर्ब बैंक ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है.
हालांकि, बाजार में मौजूद 2000 नोट 30 सितंबर 2023 तक चलन में रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. यानी जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा. एक बार में 20 हजार रुपए तक के नोट बदले जाएंगे. इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएगी.