जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या प्रकरण में दोनों शूटर्स की पहचान हो गई है. शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी की पहचान कर ली गई है. पुलिस को रोहित और नितिन की फोटो मिली है, जिसके आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों के विदेश में भी संपर्क होने की बात बताई जा रही है. नितिन फौजी हरियाणा का रहने वाला है तो वहीं रोहित राठौड़ नागौर राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी नितिन की जयपुर के झोटवाड़ा में कपड़े की दुकान बताई जा रही है.
बता दें कि शूटर नितिन फौजी आर्मी का जवान है. वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट का रहने वाला बताया जा रहा है. नितिन फौजी चार-पांच साल पहले फौज में भर्ती हुआ था. ग्राम वासियों के अनुसार वह अलवर में कार्यरत था और नवंबर में छुट्टी पर आया हुआ था. उसकी शादी जाट बहरोड़ राजस्थान में हुई है.
दरअसल, राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई. परिजन गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे. बदमाशों ने करीब 17 राउंड फायर की थी.
पढ़ें : Gogamedi Murder Case : मुख्यसचिव ने बुलाई एसपी-कलेक्टर की बैठक, वसुंधरा ने की उच्च अधिकारियों से बात
पड़ोसी राज्यों की पुलिस से ली जा रही मदद : फोटो के आधार पर राजस्थान पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है. राजस्थान पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है. पड़ोसी राज्यों की पुलिस को हत्याकांड के मामले में जानकारी और आरोपियों की फोटो दी गई है. जल्द दोनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की विभिन्न टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
राजपूत समाज का जयपुर में धरना : घटना को लेकर सर्व समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. जयपुर समेत राजस्थान बंद का आह्वान किया गया, जिसका असर बुधवार को देखने को मिल रहा है. मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठे हुए हैं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में विभिन्न जगहों पर राजपूत समाज की ओर से घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.
स्वामी बालमुकुंद आचार्य धरना स्थल पर पहुंचे : हवामहल सीट से नवनिर्वाचित विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज बुधवार सुबह मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना स्थल पर पहुंचे. बालमुकुंद आचार्य ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समय रहते सुरक्षा दे देते, तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता. हम सभी लोग परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं.