लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य किसी भी राज्य में राष्ट्रीय लोक दल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में नहीं उतरेगी. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. अन्य राज्यों में पार्टी का पूरा फोकस विधानसभा चुनाव लड़ने पर रहेगा. इसके लिए आरएलडी ने I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सामने सीटों की डिमांड शुरू कर दी है. पार्टी के नेता उम्मीद जाता रहे हैं कि गठबंधन के सभी घटक दल एकजुट होकर सीटों का आपसी बंटवारा करेंगे. जिस राज्य में जिस पार्टी का पावर होगा वहां पर उसे ताकत के अनुसार सीटें भी दी जाएंगी.
यूपी में लोकसभा के लिए 12 सीटों की मांग : सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक दल ने अब लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सामने सीटों की डिमांड शुरू कर दी है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि आरएलडी ने समाजवादी पार्टी से कुल 12 सीटों की डिमांड की है. आरएलडी ने सपा से इसलिए इतनी सीटें मांगी हैं क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का दावा है कि आरएलडी के प्रत्याशी ही चुनाव जीतने में सफल हो सकेंगे. विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने गठबंधन में मिलकर लड़ा था, यह गठबंधन अभी तक जारी है. यही वजह है कि लोकसभा के लिए भी आरएलडी की तरफ से समाजवादी पार्टी से सीटों की डिमांड की जा रही है. आरएलडी के नेता उम्मीद जाता रहे हैं कि समाजवादी पार्टी डिमांड के मुताबिक सीटें देगी.
राजस्थान में तीन सीटों की डिमांड : इसी साल राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान में राष्ट्रीय लोक दल चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रही है. पार्टी का दावा है कि यहां पर मजबूती से चुनाव लड़कर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब होंगे. सूत्रों के मुताबिक अब I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक दल राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से सीटें चाह रही है, लिहाजा पार्टी की तरफ से सीटों की मांग रख दी गई है. पार्टी के नेता बताते हैं कि 'राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से तीन सीटों की डिमांड की गई है. इसके अलावा जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होंगे तो भी पार्टी कांग्रेस से सीटें मांगेगी.'
पार्टी के नौ विधायक एक सांसद : राष्ट्रीय लोकदल की ताकत की बात की जाए तो पार्टी के उत्तर प्रदेश में कुल नौ विधायक हैं और एक राज्यसभा सांसद. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने थे, वही नौ विधायक भी समाजवादी पार्टी गठबंधन से ही चुनाव जीतने में सफल हुए.