नई दिल्ली: अगर आप राष्ट्रपति भवन और चेंज ऑफ गार्ड समारोह देखने का मन बना रहें हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है की राष्ट्रपति भवन और संग्रहालय परिसर के खुलने के साथ ही चेंज ऑफ गार्ड समारोह, अगले सप्ताह से फिर से जनता के लिए शुरू किया जाएगा. देश में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इसे एक जनवरी, 2022 को बंद कर दिया गया था. राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर मंगलवार 8 मार्च से आम जनता के लिए खुलेगा.
राष्ट्रपति भवन, राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर मंगलवार से रविवार (सप्ताह में छह दिन) तक खुला रहेगा. इसमें कहा गया है कि संग्रहालय में आगंतुकों को प्रति स्लॉट या 50 आगंतुकों की अधिकतम सीमा के साथ चार प्री-बुक किए गए समय के बीच में अनुमति दी जाएगी. इनका समय सुबह 9:30 से 11:00 बजे, दिन में 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे, दोपहर बाद 1:30 से 3 बजे और 3:30 बजे से शाम 5 बजे होगा.
यह भी पढ़ें-आज से आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन, जानिए क्या है टाइमिंग
वहीं राष्ट्रपति भवन की पर्यटन सुविधा 12 मार्च, 2022 से उपलब्ध होगी. यह प्रत्येक शनिवार और रविवार को (राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर) प्रति वर्ग 25 आगंतुकों की अधिकतम सीमा के साथ तीन प्री-बुक समय स्लॉट में खुला रहेगा. नव विकसित आरोग्य वनम भी राष्ट्रपति भवन पर्यटन का हिस्सा होगा. वहीं, चेंज ऑफ गार्ड समारोह 12 मार्च, 2022 से प्रत्येक शनिवार (राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर) सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा.
(पीटीआई-भाषा)