अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश में दो दिनों के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर दो आदिवासी महिलाओं की हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही पीड़िताओं की हत्या से पहले उनके साथ बलात्कार किया गया था. शनिवार को अन्नाकपल्ली के अच्युतपुरम सेज इलाके में हुई वारदात के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जबकि शुक्रवार को पलनादुर मचेरला में गैंग रेप के बाद पीड़िता की हत्या करने वाले तीनों आरोपी फरार हैं.
पढ़ें: अनंतनाग में दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त
अन्नाकपल्ली के अच्युतपुरम सेज इलाके में शनिवार को एक प्रवासी मजदूर पर एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले शुक्रवार को पलनादुर मचेरला में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों की तलाश कर रही है. अन्नाकपल्ली के ताजा मामले के बारे में सूत्रों ने बताया कि पीड़िता आरसीएल कंपनी में मजदूरों के लिए खाना बनाने का काम करती थी. उसका पति भी उसी कंपनी में ठेकेदार है.
पढ़ें: Elgar Parishad Case : दिल्ली विवि के प्रो. हनी बाबू की जमानत याचिका खारिज
आरोप है कि वहीं काम करने वाले पश्चिम बंगाल के एक मजदूर ने पीड़िता को अकेला पा कर उसके साथ बलात्कार किया और जब महिला ने यह बात अपने पति को बताने की धमकी दी तो उसकी हत्या कर दी. आरोपी मजदूर की पहचान सुजान सरदार (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बलात्कार के बाद लोहे की रॉड से मार कर पीड़िता की हत्या कर दी और लाश को कुएं में फेंक दिया.