ETV Bharat / bharat

Amalaki - Rangbhari ekadashi : आज के दिन कोई-भी, किसी-भी समय करे ये उपाय, मिलेगा पीढ़ियों तक पुण्य, एकादशी पर ऐसे पाएं शिव का वरदान - bhagvan vishnu puja

आज आमलकी एकादशी, शोभन योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन छोटे-छोटे उपायों से दुखों से मुक्ति और पुण्य लाभ कमाने का सुअवसर है. आज आंवले के प्रयोग का विशेष महत्व होता है. आज के दिन जो भी भगवान शिव और भगवान विष्णु की संयुक्त रूप से पूजा-आराधना करते हैं उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है. Rangbhari Ekadashi .

Amalaki - Rangbhari ekadashi
आमलकी एकादशी / रंगभरी एकादशी
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 10:53 AM IST

आमलकी एकादशी / रंगभरी एकादशी : आज एकादशी है इस एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. आमलकी एकादशी, सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य और शोभन योग के दिन छोटे-छोटे उपायों से दुखों से मुक्ति और पुण्य लाभ कमाने का सुअवसर है. आमलकी एकादशी के दिन आंवले के प्रयोग का विशेष महत्व होता है जैसे कि आंवले के जल से स्नान करना, आंवला मिलाकर भगवान श्री देव को जल अर्पित करना, आंवले से ही भगवान श्री विष्णु का पूजन करना. साथ ही अगर आप आंवला सेवन करते हैं, आंवले का दान करते हैं और आंवले के वृक्ष का रोपण करते हैं तो आपके व्रत का कई गुना अधिक फल आपको प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कैसे...

आज के दिन सूर्यदेव जल अर्पित करते समय जरूर आंवला डालकर ही जल अर्पित करना चाहिए. सूर्यदेव को जल अर्पित करने के बाद भगवान श्री विष्णु की पूजा आराधना करते हैं तो आंवले का नैवेद्य/भोग अर्पित करें अगर आपके पास हरा आंवला उपलब्ध ना हो तो ऐसे में आप सूखे आंवले/आंवला पाउडर भी अर्पित कर सकते हैं पूजा करने के बाद इस आंवले को आप तो प्रसाद रूप में ग्रहण कर सकते हैं या व्रती लोग पारण के समय खा सकते हैं.

दूसरा नाम रंगभरी एकादशी , भगवान शिव-विष्णु की संयुक्त पूजा
बात करें अगले उपाय के बारे में तो आमलकी एकादशी का दूसरा नाम रंगभरी एकादशी है. Rangbhari Ekadashi के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विधि-विधान से पूजा करने के बाद अगर गुलाल अर्पित करने का विशेष महत्त्व है, ऐसा करने से आपको भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद और पुण्य की प्राप्ति होगी. भगवान शिव को गुलाल अर्पित करते समय प्रार्थना कीजिए कि आपके जीवन में खुशियों के रंग भर जाएं. शास्त्रों के अनुसार आज के दिन जो भी भगवान शिव और भगवान विष्णु की संयुक्त रूप से पूजा आराधना करते हैं उनकी समस्त कामनाएं पूर्ण होती है, सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है और यहां तक कि आपकी आत्मा तृप्त हो जाती है.

अपार धन-संपदा की है कामना तो...
अगर आपको अपार धन-संपदा की कामना है, बहुत समय से आर्थिक तंगी से गिरे हुए हैं और चाहते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद हो जाए तो आज के दिन भगवान श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा कीजिए और उन्हें आंवले अर्पित कीजिए एक पात्र में हरा आंवला या सूखा आंवला आंवला पाउडर जो भी आपके पास उपलब्ध हो मां लक्ष्मी और विष्णु के सामने अर्पित करते और वहीं बैठ कर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. अपनी इच्छा के अनुसार आप चाहे तो 3 बार 5 बारआपकी इच्छा हो कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर लीजिए. और उसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर लीजिए और अपनी इच्छा के अनुसार कम से कम 3 बार तो अवश्य ही आपको कनकधारा का पाठ करना है या फिर आप चाहे तो श्री सूक्त का पाठ कर सकते हैं. श्री सूक्त या फिर कनकधारा इन दोनों में से कोई सा भी कर लें. यदि हर रोज आपको आंवले नहीं मिल पाते हैं तो भी कोई समस्या नहीं है सिर्फ दीपक प्रज्वलित कर लीजिए, भगवान विष्णु के सामने उनकी विधि-विधान से पूजा करके आप इस पाठ को कर सकते हैं.

Amalaki - Rangbhari ekadashi
आमलकी एकादशी / रंगभरी एकादशी - भगवान विष्णु का पूजन

आंवले की पूजा बहुत महत्वपूर्ण
आमलकी एकादशी के दिन आंवले की पूजा बहुत महत्वपूर्ण होती है इस एकादशी में अगर आपके घर के आसपास कहीं भी आंवले का वृक्ष हो तो आप उसकी पूजा कर सकते हैं अगर आप वृक्ष की पूजा नहीं कर पाते हैं, तो घर में आंवले का फल ले लीजिए, आप सूखे आंवले का भी प्रयोग कर सकते हैं उसे भगवान श्री कृष्ण के पास रखकर उसकी भी पूजा कर सकते हैं और पूजा के बाद उस फल को आप प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर सकते हैं चाहे तो थोड़े से आंवले के फल आप प्रसाद में डाल भी कर सकते हैं. आमलकी एकादशी का मतलब होता है आंवले का अधिक से अधिक प्रयोग करें. जितना अधिक प्रयोग कर पाते हैं उतना ही अधिक आमलकी एकादशी का पुण्य फल प्राप्त होता है

Amalaki - Rangbhari ekadashi
आमलकी एकादशी / रंगभरी एकादशी - भगवान विष्णु का पूजन

आंवले के पौधे का रोपण
आज के दिन अगर आप अपने घर में आंवले के पौधे का रोपण करने से भी आपको लाभ प्राप्त होता है. अगर आप ये उपाय कर लेते हैं तो सभी प्रकार के ग्रहदोष दूर हो जाते हैं और सभी प्रकार की जो परेशानियां हैं आपके जीवन की निश्चित ही समाप्त हो जाती है. आपके पितरों को भी शांति प्राप्त होती है. आंवला एकादशी के दिन अगर आप आंवले का दान करते हैं तो इससे भी आपको सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है.

Amalaki - Rangbhari ekadashi
रंगभरी एकादशी - भगवान शिव को अर्पित करें गुलाल

भगवान शिव को अर्पित करें गुलाल
अगर आप की विवाह की मनोकामना है तो भगवान शिव को पीले गुलाल अर्पित करने चाहिए. जिन भक्तों के दांपत्य जीवन में बहुत अधिक परेशानियां आ रही हैं या फिर सुख-समृद्धि की कामना है तो आज के दिन आप को गुलाबी रंग के गुलाब भगवान शिव को अर्पित करने चाहिए. आप चाहे तो पांच प्रकार के रंगों के गुलाल भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं. इससे आपके जीवन में सभी प्रकार की जो मनोकामनाएं होती है वो पूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें : Holashtak 2023 Beliefs : आज से शुरू हो गए होलाष्टक,जानिए उससे जुड़ी मान्यताएं

Disclaimer : यह आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, ईटीवी भारत ऐसी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता.

आमलकी एकादशी / रंगभरी एकादशी : आज एकादशी है इस एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. आमलकी एकादशी, सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य और शोभन योग के दिन छोटे-छोटे उपायों से दुखों से मुक्ति और पुण्य लाभ कमाने का सुअवसर है. आमलकी एकादशी के दिन आंवले के प्रयोग का विशेष महत्व होता है जैसे कि आंवले के जल से स्नान करना, आंवला मिलाकर भगवान श्री देव को जल अर्पित करना, आंवले से ही भगवान श्री विष्णु का पूजन करना. साथ ही अगर आप आंवला सेवन करते हैं, आंवले का दान करते हैं और आंवले के वृक्ष का रोपण करते हैं तो आपके व्रत का कई गुना अधिक फल आपको प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कैसे...

आज के दिन सूर्यदेव जल अर्पित करते समय जरूर आंवला डालकर ही जल अर्पित करना चाहिए. सूर्यदेव को जल अर्पित करने के बाद भगवान श्री विष्णु की पूजा आराधना करते हैं तो आंवले का नैवेद्य/भोग अर्पित करें अगर आपके पास हरा आंवला उपलब्ध ना हो तो ऐसे में आप सूखे आंवले/आंवला पाउडर भी अर्पित कर सकते हैं पूजा करने के बाद इस आंवले को आप तो प्रसाद रूप में ग्रहण कर सकते हैं या व्रती लोग पारण के समय खा सकते हैं.

दूसरा नाम रंगभरी एकादशी , भगवान शिव-विष्णु की संयुक्त पूजा
बात करें अगले उपाय के बारे में तो आमलकी एकादशी का दूसरा नाम रंगभरी एकादशी है. Rangbhari Ekadashi के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विधि-विधान से पूजा करने के बाद अगर गुलाल अर्पित करने का विशेष महत्त्व है, ऐसा करने से आपको भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद और पुण्य की प्राप्ति होगी. भगवान शिव को गुलाल अर्पित करते समय प्रार्थना कीजिए कि आपके जीवन में खुशियों के रंग भर जाएं. शास्त्रों के अनुसार आज के दिन जो भी भगवान शिव और भगवान विष्णु की संयुक्त रूप से पूजा आराधना करते हैं उनकी समस्त कामनाएं पूर्ण होती है, सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है और यहां तक कि आपकी आत्मा तृप्त हो जाती है.

अपार धन-संपदा की है कामना तो...
अगर आपको अपार धन-संपदा की कामना है, बहुत समय से आर्थिक तंगी से गिरे हुए हैं और चाहते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद हो जाए तो आज के दिन भगवान श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा कीजिए और उन्हें आंवले अर्पित कीजिए एक पात्र में हरा आंवला या सूखा आंवला आंवला पाउडर जो भी आपके पास उपलब्ध हो मां लक्ष्मी और विष्णु के सामने अर्पित करते और वहीं बैठ कर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. अपनी इच्छा के अनुसार आप चाहे तो 3 बार 5 बारआपकी इच्छा हो कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर लीजिए. और उसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर लीजिए और अपनी इच्छा के अनुसार कम से कम 3 बार तो अवश्य ही आपको कनकधारा का पाठ करना है या फिर आप चाहे तो श्री सूक्त का पाठ कर सकते हैं. श्री सूक्त या फिर कनकधारा इन दोनों में से कोई सा भी कर लें. यदि हर रोज आपको आंवले नहीं मिल पाते हैं तो भी कोई समस्या नहीं है सिर्फ दीपक प्रज्वलित कर लीजिए, भगवान विष्णु के सामने उनकी विधि-विधान से पूजा करके आप इस पाठ को कर सकते हैं.

Amalaki - Rangbhari ekadashi
आमलकी एकादशी / रंगभरी एकादशी - भगवान विष्णु का पूजन

आंवले की पूजा बहुत महत्वपूर्ण
आमलकी एकादशी के दिन आंवले की पूजा बहुत महत्वपूर्ण होती है इस एकादशी में अगर आपके घर के आसपास कहीं भी आंवले का वृक्ष हो तो आप उसकी पूजा कर सकते हैं अगर आप वृक्ष की पूजा नहीं कर पाते हैं, तो घर में आंवले का फल ले लीजिए, आप सूखे आंवले का भी प्रयोग कर सकते हैं उसे भगवान श्री कृष्ण के पास रखकर उसकी भी पूजा कर सकते हैं और पूजा के बाद उस फल को आप प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर सकते हैं चाहे तो थोड़े से आंवले के फल आप प्रसाद में डाल भी कर सकते हैं. आमलकी एकादशी का मतलब होता है आंवले का अधिक से अधिक प्रयोग करें. जितना अधिक प्रयोग कर पाते हैं उतना ही अधिक आमलकी एकादशी का पुण्य फल प्राप्त होता है

Amalaki - Rangbhari ekadashi
आमलकी एकादशी / रंगभरी एकादशी - भगवान विष्णु का पूजन

आंवले के पौधे का रोपण
आज के दिन अगर आप अपने घर में आंवले के पौधे का रोपण करने से भी आपको लाभ प्राप्त होता है. अगर आप ये उपाय कर लेते हैं तो सभी प्रकार के ग्रहदोष दूर हो जाते हैं और सभी प्रकार की जो परेशानियां हैं आपके जीवन की निश्चित ही समाप्त हो जाती है. आपके पितरों को भी शांति प्राप्त होती है. आंवला एकादशी के दिन अगर आप आंवले का दान करते हैं तो इससे भी आपको सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है.

Amalaki - Rangbhari ekadashi
रंगभरी एकादशी - भगवान शिव को अर्पित करें गुलाल

भगवान शिव को अर्पित करें गुलाल
अगर आप की विवाह की मनोकामना है तो भगवान शिव को पीले गुलाल अर्पित करने चाहिए. जिन भक्तों के दांपत्य जीवन में बहुत अधिक परेशानियां आ रही हैं या फिर सुख-समृद्धि की कामना है तो आज के दिन आप को गुलाबी रंग के गुलाब भगवान शिव को अर्पित करने चाहिए. आप चाहे तो पांच प्रकार के रंगों के गुलाल भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं. इससे आपके जीवन में सभी प्रकार की जो मनोकामनाएं होती है वो पूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें : Holashtak 2023 Beliefs : आज से शुरू हो गए होलाष्टक,जानिए उससे जुड़ी मान्यताएं

Disclaimer : यह आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, ईटीवी भारत ऐसी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता.

Last Updated : Mar 3, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.