ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: रणदीप सुरजेवाला ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा खोखला - पहलवानों का धरना प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों से गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से पूरे समर्थन का ऐलान किया. पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज 26 वां दिन है.

df
df
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:13 PM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने पहलवानों से मुलाकात की.

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगातार पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का 26वां दिन है. वैसे तो कांग्रेस पार्टी शुरू से ही पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं. आज कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने पहलवानों से मुलाकात की. उन्होंने से पहलवानों से काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि आज बड़ी हैरानी होती है कि देश की बेटियां अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. मरग धरातल पर यह नारा खोखला साबित हो रही है.

देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली बेटियां आज सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रही हैं, जबकि मोदी जी ने खुद कहा था यह मेरी घर की बेटियां है, लेकिन आज इनकी आवाज क्यों नहीं सुनी जा रही है. क्यों सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने में पूरी सरकार लगी है. मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं और हाथ जोड़ के मेरा निवेदन है बेटियों को न्याय दो. अगर मोदी जी बेटियों को न्याय नहीं दिला सकते हैं, तो यह देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

सुरजेवाला ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को आखिर मोदी सरकार गिरफ्तार क्यों नहीं करवा रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर पहलवानों के हक में फैसला दिया था, लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. बृजभूषण शरण सिंह ने भी कई बार कहा कि अगर मोदी जी मुझसे कहते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. हैरानी की बात होती है कि आखिर मोदी जी उनसे इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे है. कहीं न कहीं मोदी जी की नियत में खोट है. भाजपा वालों का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा खोखला साबित हो रहा है. देश की जनता भी जान रही है किस प्रकार से आज बदमाशों को इस सरकार में शामिल कर रही है.

ये भी पढ़ें : DTC के ड्राइवर ने महिलाओं के लिए नहीं रोकी बस, CM केजरीवाल ने चालक के खिलाफ दिये सख्त कार्रवाई के आदेश

कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने पहलवानों से मुलाकात की.

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगातार पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का 26वां दिन है. वैसे तो कांग्रेस पार्टी शुरू से ही पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं. आज कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने पहलवानों से मुलाकात की. उन्होंने से पहलवानों से काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि आज बड़ी हैरानी होती है कि देश की बेटियां अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. मरग धरातल पर यह नारा खोखला साबित हो रही है.

देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली बेटियां आज सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रही हैं, जबकि मोदी जी ने खुद कहा था यह मेरी घर की बेटियां है, लेकिन आज इनकी आवाज क्यों नहीं सुनी जा रही है. क्यों सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने में पूरी सरकार लगी है. मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं और हाथ जोड़ के मेरा निवेदन है बेटियों को न्याय दो. अगर मोदी जी बेटियों को न्याय नहीं दिला सकते हैं, तो यह देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.

सुरजेवाला ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को आखिर मोदी सरकार गिरफ्तार क्यों नहीं करवा रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर पहलवानों के हक में फैसला दिया था, लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. बृजभूषण शरण सिंह ने भी कई बार कहा कि अगर मोदी जी मुझसे कहते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. हैरानी की बात होती है कि आखिर मोदी जी उनसे इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे है. कहीं न कहीं मोदी जी की नियत में खोट है. भाजपा वालों का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा खोखला साबित हो रहा है. देश की जनता भी जान रही है किस प्रकार से आज बदमाशों को इस सरकार में शामिल कर रही है.

ये भी पढ़ें : DTC के ड्राइवर ने महिलाओं के लिए नहीं रोकी बस, CM केजरीवाल ने चालक के खिलाफ दिये सख्त कार्रवाई के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.