हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनते ही रमीज राजा की तरफ से कई बयान आए. ऐसे में इस बार राजा ने Indian Team के लिए प्रतिक्रिया दी है. राजा ने कहा, पाकिस्तान से भारत ने अच्छी रणनीति ग्रहण की है. रमीज के मुताबिक, भारत ने देरी से ऐसा किया, लेकिन यह होने के बाद टीम अच्छी बन गई.
बता दें, पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से रमीज राजा ने कहा, टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को हमेशा से पाकिस्तान क्रिकेट का शौक रहा है. टीम ने अतीत से पाकिस्तान टीम की अच्छी रणनीति अपनाई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, मुंबई की पहले बल्लेबाजी
ऐसा होना तय था, क्योंकि भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री हमेशा पाकिस्तान से प्रभावित रहते थे. हम बहुत मेहनती और समर्पित खिलाड़ी थे, हम कम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 100 फीसदी तक ले जाते थे और हमने हार मानने से इनकार कर दिया था.
पीसीबी चीफ ने कहा, भारत ने समान रूप से अपने मॉडल को बदल दिया और कौशल पर काफी काम किया है. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का लेवल काफी सुधर गया. इससे उनकी सभी शंकाएं दूर हो गईं. हमें उस स्तर तक जाने के लिए अगले तीन से चार साल में काफी काम करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: डूरंड कप: आर्मी रेड और FC बेंगलुरु यूनीइटेड का Quarter final Match कोविड के चलते रद्द
गौरतलब है, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद अब उनका घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होना है. उसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है और खिलाड़ी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
पीसीबी अध्यक्ष बनते ही खिलाड़ियों की सैलरी में वृद्धि की है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सुधार करने की बातें भी कही है. ऐसे में देखना होगा कि उनके तीन साल के कार्यकाल में पाकिस्तान की क्रिकेट कहां तक पहुंच पाती है.