रोहतक: डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम की पैरोल पूरी हो चुकी है. 40 दिन की पैरोल अवधि खत्म होने के बाद राम रहीम को सुनारिया जेल रोहतक लाया गया. पैरोल अवधि के दौरान वो उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में ही रहा. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में सुनारिया जेल रोहतक लेकर आई. पैरोल खत्म होने के एक दिन पहले राम रहीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की जमकर तारीफ की.
राम रहीम ने की पीएम मोदी की तारीफ: राम रहीम ने सोशल मीडिया पर 2 वीडियो शेयर किए. एक वीडियो में वो सुबह के समय सिमरन करता नजर आ रहा है. फिर खुद ही बिस्तर की फोल्ड कर साफ सफाई करता है. इसके बाद राम रहीम सैर के लिए निकल पड़ता है. दूसरे वीडियो में वो गोद ली हुई 21 बेटियों से बातचीत करता दिखाई दे रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तारीफ करता है.
सुरक्षा के कड़े इंताजम: 21 जनवरी को राम रहीम को पैरोल मिली थी. हर बार की तरह इस बार भी, राम रहीम की पैरोल पर सवाल उठे थे. पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में राम रहीम की पैरोल को रद्द करने की याचिका भी लगाई गई. लेकिन प्रदेश सरकार ने पैरोल को कानूनी प्रक्रिया के तहत सही बताया. यही नहीं, हरियाणा सरकार हाई कोर्ट में राम रहीम के हार्ड कोर क्रिमिनल ना होने का शपथ पत्र भी दे चुकी है. जिसके बाद हाई कोर्ट ने पैरोल के खिलाफ लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया था.
इन मामलों में सजायाफ्ता है राम रहीम: राम रहीम की वापसी को लेकर रोहतक की सुनारिया जेल के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. दोपहर बाद से ही यहां पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए थे. जेल परिसर की ओर जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई. बता दें कि पिछली बार गुरमीत राम रहीम को 15 नवंबर 2022 को पैरोल मिली थी और वो 25 नवंबर को जेल लौटा था. राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है. 25 अगस्त 2017 से रही राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.