ETV Bharat / bharat

टिकैत ने ठोकी ताल, कहा- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अगला निशाना - भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश की सरकार है और उनका संगठन राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुर्सी से उतार कर ही दम लेगा.

टिकैत
टिकैत
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 11:05 PM IST

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) : केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (farmers' agitation against three new farm laws) की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ( Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait) ने कि कहा कि अब उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश की सरकार है और उनका संगठन राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुर्सी से उतार कर ही दम लेगा.

टिकैत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) अब भारतीय किसान यूनियन के निशाने पर है. संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगा और इस सरकार को हटा करके ही दम लेगा.

सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा के घर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए टिकैत ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने में कामयाब रही थी, परिणाम स्वरूप पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- दिल्ली को ट्रैक्टर से दिक्कत क्यों है

टिकैत ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसान यूनियन न तो चुनाव लड़ेगी और न ही किसी दूसरी पार्टी का समर्थन करेगी, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का काम अवश्य करेगी.

इसके अलावा टिकैत रामपुर भी गए. वहां पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

राकेश टिकैत का बयान.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के पास अब भी वक्त है. वह तीनों कानून वापस ले ले.

उन्होंने बताया कि आगामी पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान मोर्चा की महापंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

(पीटीआई भाषा)

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) : केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (farmers' agitation against three new farm laws) की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ( Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait) ने कि कहा कि अब उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश की सरकार है और उनका संगठन राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुर्सी से उतार कर ही दम लेगा.

टिकैत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) अब भारतीय किसान यूनियन के निशाने पर है. संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगा और इस सरकार को हटा करके ही दम लेगा.

सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा के घर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए टिकैत ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने में कामयाब रही थी, परिणाम स्वरूप पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- दिल्ली को ट्रैक्टर से दिक्कत क्यों है

टिकैत ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसान यूनियन न तो चुनाव लड़ेगी और न ही किसी दूसरी पार्टी का समर्थन करेगी, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का काम अवश्य करेगी.

इसके अलावा टिकैत रामपुर भी गए. वहां पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

राकेश टिकैत का बयान.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के पास अब भी वक्त है. वह तीनों कानून वापस ले ले.

उन्होंने बताया कि आगामी पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान मोर्चा की महापंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 15, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.