ETV Bharat / bharat

किसान महापंचायत में बरसे राकेश टिकैत, कहा- मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है - मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है

राकेश टिकैत ने कहा कि अभी किसान खेत में काम भी करेगा और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन भी चलेगा. टिकैत ने कहा कि मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. भीड़ तो सरकार बदल देती है. ये सभी पागल हो चुके हैं.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:55 PM IST

सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बैठ हुए हैं और हरियाणा में महापंचायतों का दौर भी जारी है. सोनीपत के खरखौदा में सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे.

बंगाल में होगी किसान ट्रैक्टर रैली

राकेश टिकैत ने कहा कि अभी किसान खेत में काम भी करेगा और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन भी चलेगा. हम पूरे देशभर में जाएंगे और ट्रैक्टरों की रैली होगी. पूरी दुनिया में ट्रैक्टरों का आंदोलन होगा और आंदोलन की पहचान ट्रैक्टर होगा. चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भी किसान ट्रैक्टर रैली होगी.

खरखौदा में सर्वजातीय महापंचायत को संबोधित करते राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में धान की फसल 500 से 700 रुपये में खरीद रहे हैं, जो गलत है. किसान की फसल को आधे रेट में खरीद रहे और कानून में सब ठीक बता रहे हैं.

पढे़ं- दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

'मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है'

टिकैत ने कहा कि मंत्री बयान देते हैं कि भीड़ जुटाने से कानून वापस नहीं होते. मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. भीड़ जुटने से सरकारें बदल जाती हैं. ये सभी पागल हो चुके हैं, इनके दिमाग खराब हो चुके हैं. अभी तो हम कह रहे हैं कि कानून वापस लो, अभी ये नारा नहीं लगाया है कि सत्ता वापस ले लो. अभी हम सिर्फ कानून वापसी की बात कर रहे हैं.

सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बैठ हुए हैं और हरियाणा में महापंचायतों का दौर भी जारी है. सोनीपत के खरखौदा में सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे.

बंगाल में होगी किसान ट्रैक्टर रैली

राकेश टिकैत ने कहा कि अभी किसान खेत में काम भी करेगा और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन भी चलेगा. हम पूरे देशभर में जाएंगे और ट्रैक्टरों की रैली होगी. पूरी दुनिया में ट्रैक्टरों का आंदोलन होगा और आंदोलन की पहचान ट्रैक्टर होगा. चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भी किसान ट्रैक्टर रैली होगी.

खरखौदा में सर्वजातीय महापंचायत को संबोधित करते राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में धान की फसल 500 से 700 रुपये में खरीद रहे हैं, जो गलत है. किसान की फसल को आधे रेट में खरीद रहे और कानून में सब ठीक बता रहे हैं.

पढे़ं- दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

'मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है'

टिकैत ने कहा कि मंत्री बयान देते हैं कि भीड़ जुटाने से कानून वापस नहीं होते. मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. भीड़ जुटने से सरकारें बदल जाती हैं. ये सभी पागल हो चुके हैं, इनके दिमाग खराब हो चुके हैं. अभी तो हम कह रहे हैं कि कानून वापस लो, अभी ये नारा नहीं लगाया है कि सत्ता वापस ले लो. अभी हम सिर्फ कानून वापसी की बात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.