ETV Bharat / bharat

पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रमोद तिवारी बोले, मोदी में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़ पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पुंछ में सेना पर हुए आंतकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे का झूठा ढिंढोरा पीट रही है.

प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:20 AM IST

प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रतापगढ़ः राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पुंछ में शहीद हुए जवानों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. नगर के इंदिरा चौक पर प्रमोद तिवारी ने सेना के 5 जांबाज जवान हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देवाशीष बस्वाल, कुलदीप सिंह, आरक्षी हरभजन सिंह और सेवक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. साथ ही देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक इन जवानों को आतंकवादियों से संघर्ष को अदम्य साहस करार दिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार से शहीदों के परिजनों को आर्थिक और सुरक्षा सहायता फौरन उपलब्ध कराए जाने की मांग की. प्रमोद तिवारी ने कहा कि शहादत देने वाले एक ओडिशा और 4 पंजाब के मूल निवासी जवानों की स्मृति में उन प्रदेशों की सरकारों से इन जवानों के परिजनों के पुर्नवास की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक शहीद जवानों के परिवार को 5-5 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता अलग से दी जानी चाहिए.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के साहसी जवानों के वाहन पर ग्रेनेड गिरा और इनका वाहन जल उठा. ऐसे में इन जवानों ने देश की हिफाजत करते हुए अपने बलिदान से एक बार फिर यह साबित किया है कि भारतीय सेना दुनिया की सर्वाधिक सशक्त, पराक्रमी और यशोगाथा लिखने वाली सेना है. उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि आतंकी ग्रेनेड हमले के प्रकरण की विशेष जांच कराते हुए देश की जनता को केंद्र सरकार भी फौरन विश्वास में ले. एक ओर भाजपा सरकार धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे का झूठा ढिढोरा पीट रही है, तो फिर वहां इतनी बड़ी आतंकवादी घटना कैसे हुई? उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि आतंकी घटना ने फिर साबित किया है कि मौजूदा मोदी सरकार में दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि सदन के अंदर और सदन के बाहर भाजपा सरकार खुद यह स्वीकार करने को विवश हुई कि उसके पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. मौजूदा मोदी नीति सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक सीमाओं की पवित्रता भंग हुई और भारतीय सीमा का अतिक्रमण हुआ है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी काबुल जाते समय बिना बुलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने पाकिस्तान पहुंच गए. वो भी देश को बिना विश्वास में लिए.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश विरोधियों के हौसले तब और बुलंद होते हैं, जब देश के प्रधानमंत्री मोदी को वह पाक के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के चरणों में सिर झुकाते जैसी स्थिति भी देखा करते हैं. वहीं, यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव नाम के अनुरूप स्थानीय मुद्दों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए.

उन्होंने जनता से भी विकास कर सकने वाले और सबको साथ लेकर चलने वालों को प्राथमिकता देते हुए चुनाव के समय अमन और शांति बनाए रखने पर जोर दिया. जिले में निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि जनता जिला पंचायत के चुनाव की तरह भाजपा का यहां सूपड़ा साफ करेगी. उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी के महज 6 सीटों पर सिमट जाने का भी उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में जनता की महंगाई तथा बेरोजगारी से नाराजगी बीजेपी को फिर महंगी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः By Elections in UP : स्वार और छानबे सीट के लिए अपना दल (एस) ने घोषित किए स्टार प्रचारक

प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रतापगढ़ः राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पुंछ में शहीद हुए जवानों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. नगर के इंदिरा चौक पर प्रमोद तिवारी ने सेना के 5 जांबाज जवान हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देवाशीष बस्वाल, कुलदीप सिंह, आरक्षी हरभजन सिंह और सेवक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. साथ ही देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक इन जवानों को आतंकवादियों से संघर्ष को अदम्य साहस करार दिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार से शहीदों के परिजनों को आर्थिक और सुरक्षा सहायता फौरन उपलब्ध कराए जाने की मांग की. प्रमोद तिवारी ने कहा कि शहादत देने वाले एक ओडिशा और 4 पंजाब के मूल निवासी जवानों की स्मृति में उन प्रदेशों की सरकारों से इन जवानों के परिजनों के पुर्नवास की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक शहीद जवानों के परिवार को 5-5 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता अलग से दी जानी चाहिए.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के साहसी जवानों के वाहन पर ग्रेनेड गिरा और इनका वाहन जल उठा. ऐसे में इन जवानों ने देश की हिफाजत करते हुए अपने बलिदान से एक बार फिर यह साबित किया है कि भारतीय सेना दुनिया की सर्वाधिक सशक्त, पराक्रमी और यशोगाथा लिखने वाली सेना है. उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि आतंकी ग्रेनेड हमले के प्रकरण की विशेष जांच कराते हुए देश की जनता को केंद्र सरकार भी फौरन विश्वास में ले. एक ओर भाजपा सरकार धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे का झूठा ढिढोरा पीट रही है, तो फिर वहां इतनी बड़ी आतंकवादी घटना कैसे हुई? उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि आतंकी घटना ने फिर साबित किया है कि मौजूदा मोदी सरकार में दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि सदन के अंदर और सदन के बाहर भाजपा सरकार खुद यह स्वीकार करने को विवश हुई कि उसके पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. मौजूदा मोदी नीति सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक सीमाओं की पवित्रता भंग हुई और भारतीय सीमा का अतिक्रमण हुआ है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी काबुल जाते समय बिना बुलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने पाकिस्तान पहुंच गए. वो भी देश को बिना विश्वास में लिए.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश विरोधियों के हौसले तब और बुलंद होते हैं, जब देश के प्रधानमंत्री मोदी को वह पाक के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के चरणों में सिर झुकाते जैसी स्थिति भी देखा करते हैं. वहीं, यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव नाम के अनुरूप स्थानीय मुद्दों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए.

उन्होंने जनता से भी विकास कर सकने वाले और सबको साथ लेकर चलने वालों को प्राथमिकता देते हुए चुनाव के समय अमन और शांति बनाए रखने पर जोर दिया. जिले में निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि जनता जिला पंचायत के चुनाव की तरह भाजपा का यहां सूपड़ा साफ करेगी. उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी के महज 6 सीटों पर सिमट जाने का भी उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में जनता की महंगाई तथा बेरोजगारी से नाराजगी बीजेपी को फिर महंगी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः By Elections in UP : स्वार और छानबे सीट के लिए अपना दल (एस) ने घोषित किए स्टार प्रचारक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.