नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सैन्यकर्मियों को पुणे स्थित आर्मी स्पोर्टस इंस्टीट्यूट (एएसआई) में मंगलवार को सम्मानित करेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को होना था. बाद में इस दौरे अपरिहार्य कारणों से मंगलवार को टाल दिया गया है और इस कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद है.
बताया गया है, हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सैन्य बलों के सभी कर्मियों, सूबेदार नीरज चोपड़ा जिन्होंने भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया था उनकी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, चंडीगढ़ PGI में भर्ती
वक्तव्य के मुताबिक सिंह इस दौरान एएसआई के उभरते खिलाड़ियों और सैनिकों के साथ भी संवाद करेंगे. बताया गया है, वह दक्षिणी कमान के मुख्यालय जाएंगे और रक्षा मंत्री के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष एमएम नरवणे, दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन भी होंगे.
आपको बता दें कि अब तक एएसआई के 34 खिलाड़ियों ने ओलंपिक पदक जीते हैं, 22 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता हैं, 21 ने एशियाई खेलों में जीत हासिल की है, छह ने यूथ गेम्स में पदक जीते हैं और 13 अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं.कहा गया, मेजर ध्यान चंद से लेकर सूबेदार नीरज चोपड़ा तक भारतीय सेना हमेशा से ही भारतीय खेलों की रीढ़ रही है, जिन्होंने भारतीय खेलों के इतिहास में अपने नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किए हैं.
(पीटीआई-भाषा)