नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की. सिंह ने बातचीत को गर्मजोशी भरा बताते हुए कहा कि सार्थक वार्ता जारी रखने और भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति बनी है और हमने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और अफगानिस्तान की स्थिति सहित क्षेत्रीय मामलों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की है.
उन्होंने कहा हम सार्थक बातचीत जारी रखने के लिए सहमत हुए तथा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं. यह बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली अमेरिका यात्रा से पहले हुई है. दोनों देशों की साझेदारी के और मजबूत होने की उम्मीद करते हैं.
इसे भी पढे़ं-अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
(पीटीआई-भाषा)