यमुनानगर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. हरियाणा में रैलियों और बैठकों का दौर जारी है. केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में गौरवशाली भारत रैली कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के यमुनानगर जिले की जगाधरी अनाज मंडी में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पंजाब सरकार पर निशाना, पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर भी कसा तंज
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं लंबे अर्से बाद यहां आया हूं. मैं किसान परिवार से संबंध रखता हूं, इसलिए मेरा हरियाणा से विशेष लगाव है. इस इलाके को यमुना का आशीर्वाद प्राप्त है. जब भी मैं इस क्षेत्र में आता हूं, तो मुझे बेहद खुशी होती है. इसकी एक वजह ये भी है कि हरियाणा किसानों की धरती है और मैं भी एक किसान हूं. भारत को पहला ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली महिला कर्णभ मल्लेश्वरी यमुनानगर से ही रही हैं.
-
यमुनानगर, हरियाणा में जनसभा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/jMqM6UvW9o
">यमुनानगर, हरियाणा में जनसभा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2023
https://t.co/jMqM6UvW9oयमुनानगर, हरियाणा में जनसभा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2023
https://t.co/jMqM6UvW9o
राहुल गांधी पर निशाना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक नेता हैं, वो जहां भी जाते हैं. वहां कहते हैं कि मैं यहां नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाने आया हूं. उन्होंने हरियाणा के लोगों से पूछा क्या यहां नफरत का बाजार है? रैली में मौजूद लोगों ने जब ना में जवाब दिया तो राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां उनकी (राहुल गांधी की) मोहब्बत की दुकान नहीं लगने वाली.
सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया: रक्षा मंत्री ने कहा कि जब हमें लगा कि हमारा बहुमत दोनों सदनों में है, तो हमने चुटकी बजाकर कश्मीर में धारा 370 को हटा दिया. आज कश्मीर को भी वही दर्जा प्राप्त है, जो दूसरे राज्यों को प्राप्त है. आज हमारी सरकार ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का काम किया है. श्री राम मंदिर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पहले की सरकारें घोटाले की सरकारें थी.
-
पहली बार मनोहर लाल जी के नेतृत्व में पूरी ईमानदारी से प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती हुई है। 15 सालों में जितनी नौकरियां मिली उससे कहीं ज्यादा नौकरियां मनोहर लाल जी के साढ़े आठ सालों के शासनकाल में युवाओं को दी गई है, वह भी एक पैसा भ्रष्टाचार के बिना: श्री @rajnathsingh
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पहली बार मनोहर लाल जी के नेतृत्व में पूरी ईमानदारी से प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती हुई है। 15 सालों में जितनी नौकरियां मिली उससे कहीं ज्यादा नौकरियां मनोहर लाल जी के साढ़े आठ सालों के शासनकाल में युवाओं को दी गई है, वह भी एक पैसा भ्रष्टाचार के बिना: श्री @rajnathsingh
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) June 29, 2023पहली बार मनोहर लाल जी के नेतृत्व में पूरी ईमानदारी से प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती हुई है। 15 सालों में जितनी नौकरियां मिली उससे कहीं ज्यादा नौकरियां मनोहर लाल जी के साढ़े आठ सालों के शासनकाल में युवाओं को दी गई है, वह भी एक पैसा भ्रष्टाचार के बिना: श्री @rajnathsingh
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) June 29, 2023
इस दौरान राजनाथ सिंह ने स्वर्गीय सांसद रतन लाल कटारिया को याद करते किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि छोटी बैठक हो या बड़ी बैठक. उसमें रतन लाल कटारिया अपना विचार जरूर रखते थे. जब भी वो बोलते थे, तो सभी बैठे लोग ठहाका लगाने को मजबूर हो जाते थे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, रैली के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यमुनानगर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा रैली में आने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 75 साल से ज्यादा उम्र के 3300 पेड़ों की हुई पहचान, सरकार की तरफ से दी जाएगी पेंशन
राजनाथ सिंह ने 24 जून को चंडीगढ़ में की थी रैली: बता दें कि इससे पहले शनिवार 24 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर रैली को संबोधित किया था. चंडीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता से रूबरू तो कराया ही साथ ही साथ विपक्षी दल पर भी जमकर बरसे.