लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बूथ अध्यक्षों समेत काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लगभग 29,500 बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली, भदोही, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, अमेठी और कौशाम्बी जिले के सभी बूथों के अध्यक्ष इस सम्मेलन में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि इन 12 जिलों में विधान सभा की कुल 71 सीटें आती हैं और 2017 के पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को इस क्षेत्र में 51 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
बूथ स्तर तक चुनावी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भाजपा ने अपने तीन दिग्गज नेताओं - जेपी नड्डा , अमित शाह और राजनाथ सिंह को लगाया है.
यह भी पढ़ें- हम किसानों और रामभक्तों पर गोलियां नहीं चलवा सकते : राजनाथ
राजनाथ सिंह को काशी और अवध क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अमित शाह पर बृज और पश्चिम क्षेत्र को साधने की जिम्मेदारी है.