जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल समिति के नेतृत्व में राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आज की पीढ़ी को अपनी परंपरा संस्कृति के साथ-साथ कला के प्रति जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke award: झारखंड के फिल्मकार को सम्मान, म्यूजिक वीडियो को मिला स्पेशल फेस्टिवल मेनशन अवार्ड
मारवाड़ी समाज की इस नई पहल के तहत समिति के नेतृत्व में 2 से 4 जुलाई 2023 तक तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. बिस्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में पूरा आयोजन होगा. फिल्म फेस्टिवल के दौरान दर्शकों को आकर्षित गिफ्ट के अलावा राजस्थानी फूड का भी लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. साथ ही परिसर में राजस्थानी कला और शिल्प से जुड़े सामान के स्टॉल भी लगेंगे.
राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल की जानकारी देते हुए पूर्वी सिंभूम जिला अग्रवाल समिति के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने बताया कि जिला की सभी शाखा के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के तहत कुल 6 राजस्थानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. 2-4 जुलाई तक माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन 2 शो आयोजित किये जाएंगे. पहला शो दोपहर 3 बजे से शाम 5.45 बजे तक, दूसरा शो 6 बजे से रात 8.30 बजे तक आयोजित होंगे.
उन्होंने बताया कि दर्शकों को केवल प्रवेश पत्र से इंट्री होगी जो निःशुल्क रहेगी. प्रवेश पत्रों पर लॉटरी ड्रॉ किया जाएगा और प्रत्येक फिल्म में पांच चांदी के सिक्के बतौर इनाम बांटे जाएंगे. यहां पर मेला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें खाने पीने के व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे. मारवाड़ी भाषा और संस्कृति को समर्पित तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के तहत कुल 6 राजस्थानी फिल्म का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा श्रेष्ठ राजस्थानी वेश भूषा और पूछे गए प्रश्नों के जवाब देने पर गिफ्ट हैंपर प्रदान किये जाएंगे.
जानिए, कौन कौन सी फिल्मों का होगा प्रदर्शनः रविवार 2 जुलाई को नानी बाई को मायरो और बाबुल थारी लाड़ली मूवी का प्रदर्शन क्रमशः दोपहर और इवनिंग शो में दिखाए जाएंगे. इसी प्रकार सोमवार 3 जुलाई को फिल्म प्यारो बाबुल और पगड़ी का प्रदर्शन किया जाएगा. मंगलवार 4 जुलाई को राजस्थानी मूवी वीरो भात भरन न आयो और कियां जांऊ सासरिये दर्शकों को दिखायी जाएगी.