जयपुर. पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसे वाला की 29 मई 2022 को हत्या के बाद राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई नाम का अपराध जगत में अचानक बोलबाला बढ़ गया है. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से लॉरेंस के नाम पर व्यापारियों तक रंगदारी मांगने के लिए कॉल आने लगे हैं. साथ ही दूसरी ओर फायरिंग और हत्या की वारदातों में भी बिश्नोई गैंग के गुर्गे पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
जनवरी के आखिरी हफ्ते में इसी साल जयपुर के एक क्लब में रंगदारी के कॉल के बाद फायरिंग की घटना ने जयपुर में खाकी को परेशान कर दिया. इसी सिलसिले में पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर पुलिस लॉरेंस को बुधवार देर शाम बाद जयपुर लेकर पहुंची. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जज के सामने पेश किया गया. लॉरेंस अब 7 दिन के पुलिस रिमांड पर है. इस बीच जी-क्लब फायरिंग मामले समेत राजू ठेहट हत्याकांड और धमकी के अन्य कुछ मामलों में जयपुर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले जब लॉरेंस तिहाड़ जेल में बंद था, तब भी जयपुर की गांधीनगर पुलिस धमकी के एक मामले में उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लेकर आई थी. वहीं आदर्श नगर पुलिस भी उससे पूछताछ कर चुकी है. लॉरेंस पर अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर रेकी करवाने का भी आरोप है. वह राजस्थान ही नहीं देश के कई राज्यों में वांटेड है.
लॉरेंस के नाम पर हाल में रंगदारी के ये रहे मामलेः इसी साल 28 जनवरी को जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक क्लब में लॉरेंस गैंग के सदस्यों ने 5 करोड़ रुपए की रंगदारी का कॉल किया था. बाद में लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिए क्लब में देर रात फायरिंग करवाई थी. इससे पहले हरमाड़ा थाना इलाके में 5 करोड़ रुपए की राशि मांगने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने एक कारोबारी को धमकी दी थी. साल 2022 में जयपुर के बनी पार्क थाना इलाके में लॉरेंस के खिलाफ 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. वहीं बजाज नगर थाना इलाके में और अशोक नगर थाने में भी एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला लॉरेंस के खिलाफ दर्ज किया गया था. जयपुर के जवाहर नगर और प्रताप नगर में भी लॉरेंस के खिलाफ इसी तरह से रंगदारी के लिए कॉल करके धमकाने के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
गिरोह पर नकेल कसने की है कवायदः जयपुर पुलिस राजधानी में लगातार पैर पसारते लॉरेंस गैंग के गुर्गों पर अब पूरी तरह से नकेल कसने का मानस बना चुकी है. यही वजह है कि बीते कुछ दिनों में इस गैंग से जुड़े 12 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं 50 से ज्यादा बदमाशों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की गई है. गुरुवार को भी इसी सिलसिले में शुरुआती पूछताछ के आधार पर कालवाड़ और करधनी थाना इलाके में कुछ जगहों पर दबिश दी गई. माना जा रहा है कि हाल की फिरौती और फायरिंग की घटनाओं में लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए गुर्गे शक्ति और लक्की राणोली के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया गया.
बता दें कि सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था और इसी वारदात में शक्ति भी वांटेड है. राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग को फॉलो करने वाले युवाओं पर भी कार्रवाई कर रही है. हाल ही में 8 फरवरी को श्रीगंगानगर के घड़साना से लॉरेंस गिरोह से जुड़े एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 2 फरवरी को झुंझुनू से भी इसी गिरोह के तार जुड़ने की खबर के बाद एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा था. इससे पहले 1 फरवरी को जीक्लब फायरिंग मामले में आगरा से मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया. बीते साल 10 दिसंबर को हनुमानगढ़ में दो करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर इसी गिरोह से जुड़े बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग की थी, जाहिर है कि प्रदेश में आनंदपाल और राजू ठेहट जैसे बदमाशों के खात्मे के बाद लॉरेंस गिरोह के लिए पैर पसारने का मौका तैयार हो चुका है.