अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर से जमकर गरजे. उन्होंने एक ओर जहां पूर्व की केंद्र और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं दूसरी ओर अपनी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का भी बखान किया. विशाल जनसभा के दौरान मोदी अपने खास अंदाज से बीच-बीच में जनता से संवाद करते हुए भी नजर आए. मोदी ने अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली से आगामी विधानसभा के चुनाव का आगाज किया. पीएम मोदी ने अपने 45 मिनट के अपने भाषण में विकास को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. मोदी ने कहा कि आज देश में विकास की गंगा बह रही है. अगर यहीं कांग्रेस की सरकार होती तो 85 फीसदी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका होता.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Rajasthan Visit : पुष्कर पहुंचे पीएम मोदी, जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना
विकास के नाम पर बीजेपी के पास धन की कमी नहींः वन रैंक वन पेंशन के नाम से 4 दशक से कांग्रेस सरकार सैनिकों से झूठ बोलती रही. 18 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि पूर्व सैनिकों को केवल एरियर के रूप में दिया है. वन रैंक वन पेंशन के खाते से अब तक 65 हजार करोड़ रुपए जा चुके हैं. विकास के लिए मोदी पैसे लाता कहां से है. विकास के नाम पर बीजेपी के पास धन की कभी कमी नहीं रही है. हमसे पहले कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था बना दी थी कि 15 पैसे लोगों तक पहुंचते थे. राजीव गांधी ने खुद स्वीकार किया था कि सरकार अगर 100 पैसे भेजती है तो केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं. कांग्रेस सरकार में 85 प्रतिशत तक कमीशनखोरी चलती थी.
सभी को समान रूप से लूटती है कांग्रेसः भाजपा ने पिछले 9 साल में 27 करोड़ रुपए एजुकेशन के लिए भेजे हैं. अगर कांग्रेस सरकार होती तो इसमें से 19 करोड़ रुपए कांग्रेस सरकार ही खा जाती. बीते 9 वर्षों में 2 लाख, 25 हजार करोड़ रुपए बीजेपी ने लोगों को घर बनाने के लिए दिए हैं. अगर कांग्रेस सरकार होती तो इसमें से 2 हजार करोड़ रुपए सरकार ही लूट लेती और 25 हजार करोड़ से घर नहीं बन पाते. राजस्थान में हमने रेलवे का नेटवर्क भी बढ़ाया है. इससे मोइनुद्दीन की दरगाह में पहुंचने में बहुत मदद मिली है. पिछले दिनों मुझे अजमेर से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है. तीन दिन पहले ही भारत को संसद भवन मिला है. आप सभी को गर्व हुआ है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसमें भी कीचड़ उछाला है. उन लोगों को गुस्सा इस बात का है कि गरीब का बेटा इनके भ्रष्टाचार पर, परिवारवाद पर सवाल क्यों उठा रहा है, इनकी मनमर्जी चलने क्यों नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः PM Modi in Pushkar: पीएम मोदी 31 मई को तीर्थ गुरु पुष्कर में, जगतपिता ब्रह्मा के करेंगे दर्शन
पूरी दुनिया में हो रहा भारत का यशगानः अपने हमले को और तीखा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता से वोट लेकर आज कांग्रेस उन्हीं को कोस रही है. निराशा के इस माहौल में 2014 में जनता द्वारा दिए वोट को हमने विकास के विश्वास में बदल दिया. आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है. विशेषज्ञ बोल रहे हैं कि भारत अतिगरीबी को समाप्त करने के निकट है. 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी कांग्रेस ने ली थी. बावजूद इसके उन्होंने जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया. कांग्रेस की रणनीति अब गरीबों को तरसाओ की बन गई है. राजस्थान की जनता ने भी इसका बहुत नुकसान उठाया है.
भाजपा ने किया है लाखों लोगों की जान बचाने का कामः पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास का उदाहरण देते हुए 2014 से पहले की सरकार को कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल्ड सरकार बताया और सोनिया गांधी पर निशाना साधा. कांग्रेस के शासनकाल में टीकाकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीकाकरण की कवरेज केवल 60 प्रतिशत थी. जीवनरक्षक टीकों की कवरेज बढ़ाते हुए लाखों लोगों की जान बचाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. कांग्रेस सरकार के शासनकाल में 2014 तक गैस कनेक्शन के लिए भटकना पड़ता था. भाजपा ने 19 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए थे. इसी तरह 9 करोड़ लोगों को पाइप से पानी के कनेक्शन से जोड़ा है. अगर कांग्रेस सरकार होती तो उनको 20 साल और लग जाते.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के दौरे पर सियासत तेज, मंत्री महेश जोशी बोले, उम्मीद करते हैं PM अपने वादे और मेमोरी को करेंगे रिकॉल
भारत का कायाकल्प होते देखेगी दुनियाःं राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने गारंटियों के नाम पर झूठ बोलना शुरू कर दिया है. 10 दिनों में जो गारंटी पूरी करनी थी वो आज तक पूरी हुई क्या ? इस दशक के 7 साल बहुत अहम है. इन सात सालों में दुनिया भारत का कायाकल्प होते देखेगी. टूरिस्ट, निर्यात और हाइवे में देश दुनिया नें सबसे अग्रणी होगी. इसके लिए राजस्थान की जनता को भी बहुत बड़ी भागीदारी निभानी है.
किसानों को गिनाए अपनी सरकार के फायदेः नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए भी खुलकर बोला. किसानों को लागत का 1.5 गुना समर्थन मूल्य तय हुआ है. पहली बार फसल बीमा योजना सवा लाख करोड़ कर दी गई है. इतना ही नहीं बीजों की 200 नई वैरायटी, पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, लिक्विड नैनो यूरिया, 11 करोड़ किसानों को सोशल हेल्थ कार्ड भी मुहैया कराए गए हैं. गेहूं और धान के अलावा आय के साधन पर काम किया गया है. इसके अतरिक्त अन्न दाताओं को सोलर पंप, मोटे अनाज ज्वार, बाजरा को वैश्विक पहचान, 2.5 करोड़ किसानों की चिंता हमारी सरकार ने की है. 29 लाख करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांस्फर-गरीबों के बैंक खाते में डाले गए.