ETV Bharat / bharat

Rajasthan : फोन टैपिंग केस में CM के OSD लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच में 4 घंटे पूछताछ, बुधवार को फिर बुलाया - Lokesh Sharma interrogated By Delhi Crime Branch

राजस्थान फोन टैपिंग केस में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 4 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. बुधवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

CM Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma
CM के OSD लोकेश शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:42 PM IST

लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच में 4 घंटे पूछताछ.

जयपुर/नई दिल्ली. राजस्थान फोन टैपिंग मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच नॉर्दन रेंज SOS-2 में पूछताछ के लिए पेश हुए. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने लोकेश शर्मा से 4 घंटे तक फोन टैपिंग से जुड़े सवाल पूछे. पूछताछ के बाद लोकेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फोन टैपिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें बुधवार यानी 11 अक्टूबर को भी पूछताछ के लिए 9वां नोटिस जारी कर हाजिर होने के लिए कहा है. इसी मामले में 11 अक्टूबर को ही दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है.

सरकार को गिराने की साजिश रची गई : लोकेश शर्मा ने कहा कि हर बार पूछताछ में क्राइम ब्रांच के अफसरों की तरफ से एक ही तरह के सवाल किए जा रहे हैं. हर बार ये स्पष्ट किया है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. जो ऑडियो क्लिप उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिले, उन्हीं को सर्कुलेट करने का काम किया. उन ऑडियो क्लिप में हो रही बातचीत में राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थी. ऐसी साजिश, जिसमें लोकतंत्र में पैसों के लेन-देन के जरिए सरकार को गिराने की बात की जा रही हो. ऐसे में उन्होंने उचित समझा कि मीडिया के माध्यम से ये जनता तक पहुंचाया जाए और यही उन्होंने किया.

पढे़ं. Rajasthan : चुनाव आचार संहिता लगते ही फोन टैपिंग केस में CM के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भेजा बुलावा

क्राइम ब्रांच का सहयोग कर रहे : लोकेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि ऑडियो क्लिप सामने आने के 9 महीने बाद केंद्रीय मंत्री को इस बात का अहसास हुआ कि इसके जरिए उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने इसे लेकर एक मामला दर्ज करवाया. 11 अक्टूबर को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, इसके बावजूद एक दिन पहले उन्हें क्राइम ब्रांच में पेश होने के लिए कहा गया. लोकेश शर्मा ने कहा कि वे पूरी तरह क्राइम ब्रांच का सहयोग कर रहे हैं. इसके बाद भी जांच अधिकारी पूछताछ में उनसे सवालों को दोहरा रहे हैं. इससे ऐसा लगता है कि बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर जांच अधिकारी सिर्फ मुझे परेशान करना चाहते हैं.

अशोक गहलोत बोले, अनावश्यक तंग किया जा रहा : मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोकेश शर्मा का बचाव किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि फोन टैपिंग मामले में बिना वजह लोकेश शर्मा को परेशान किया जा रहा है. उनका क्या कसूर है? सरकार गिराने के षड्यंत्र में केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. रिकॉर्डिंग में वॉइस उन्हीं की है और लोकेश शर्मा को अनावश्यक तंग कर रहे हैं. उन्होंने इशारों में केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद षड्यंत्र में शामिल थे. सरकार गिरा नहीं पाए, इसलिए आपको दर्द है, टीस है. आपके दिल में आग लगी हुई है. आप अपने प्रभाव को उपयोग कर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं. आपको मालूम है और सच सबके सामने है. इसका हम लोग मुकाबला करेंगे. सच्चाई हमारे साथ में है और अंतिम विजय सच्चाई की होगी.

लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच में 4 घंटे पूछताछ.

जयपुर/नई दिल्ली. राजस्थान फोन टैपिंग मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच नॉर्दन रेंज SOS-2 में पूछताछ के लिए पेश हुए. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने लोकेश शर्मा से 4 घंटे तक फोन टैपिंग से जुड़े सवाल पूछे. पूछताछ के बाद लोकेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फोन टैपिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें बुधवार यानी 11 अक्टूबर को भी पूछताछ के लिए 9वां नोटिस जारी कर हाजिर होने के लिए कहा है. इसी मामले में 11 अक्टूबर को ही दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है.

सरकार को गिराने की साजिश रची गई : लोकेश शर्मा ने कहा कि हर बार पूछताछ में क्राइम ब्रांच के अफसरों की तरफ से एक ही तरह के सवाल किए जा रहे हैं. हर बार ये स्पष्ट किया है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. जो ऑडियो क्लिप उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिले, उन्हीं को सर्कुलेट करने का काम किया. उन ऑडियो क्लिप में हो रही बातचीत में राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थी. ऐसी साजिश, जिसमें लोकतंत्र में पैसों के लेन-देन के जरिए सरकार को गिराने की बात की जा रही हो. ऐसे में उन्होंने उचित समझा कि मीडिया के माध्यम से ये जनता तक पहुंचाया जाए और यही उन्होंने किया.

पढे़ं. Rajasthan : चुनाव आचार संहिता लगते ही फोन टैपिंग केस में CM के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भेजा बुलावा

क्राइम ब्रांच का सहयोग कर रहे : लोकेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि ऑडियो क्लिप सामने आने के 9 महीने बाद केंद्रीय मंत्री को इस बात का अहसास हुआ कि इसके जरिए उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने इसे लेकर एक मामला दर्ज करवाया. 11 अक्टूबर को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, इसके बावजूद एक दिन पहले उन्हें क्राइम ब्रांच में पेश होने के लिए कहा गया. लोकेश शर्मा ने कहा कि वे पूरी तरह क्राइम ब्रांच का सहयोग कर रहे हैं. इसके बाद भी जांच अधिकारी पूछताछ में उनसे सवालों को दोहरा रहे हैं. इससे ऐसा लगता है कि बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर जांच अधिकारी सिर्फ मुझे परेशान करना चाहते हैं.

अशोक गहलोत बोले, अनावश्यक तंग किया जा रहा : मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोकेश शर्मा का बचाव किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि फोन टैपिंग मामले में बिना वजह लोकेश शर्मा को परेशान किया जा रहा है. उनका क्या कसूर है? सरकार गिराने के षड्यंत्र में केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. रिकॉर्डिंग में वॉइस उन्हीं की है और लोकेश शर्मा को अनावश्यक तंग कर रहे हैं. उन्होंने इशारों में केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद षड्यंत्र में शामिल थे. सरकार गिरा नहीं पाए, इसलिए आपको दर्द है, टीस है. आपके दिल में आग लगी हुई है. आप अपने प्रभाव को उपयोग कर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं. आपको मालूम है और सच सबके सामने है. इसका हम लोग मुकाबला करेंगे. सच्चाई हमारे साथ में है और अंतिम विजय सच्चाई की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.