जयपुर : राजस्थान इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झुंझुनू के नरहड़ आर्मी एरिया से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए नरहड़ आर्मी एरिया में इंडेन गैस एजेंसी के संचालक संदीप कुमार को 12 सितंबर को स्टेट इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस दक्षिणी कमान ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया था.
पूछताछ के दौरान संदीप कुमार ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने और खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने की बात कबूल की. जिस पर गुरुवार संदीप कुमार को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया की पाक जासूस संदीप कुमार से जुलाई 2021 में पाक हैंडलिंग ऑफिसर ने मोबाइल पर फोन कर आर्मी कैंप नरहड़ के फोटोग्राफ और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं मांगी.
रुपयों के लालच में आकर संदीप कुमार ने अपने बैंक खाते की तमाम जानकारी पाक हैंडलिंग ऑफिसर को व्हाट्सएप के जरिए सेंड की. इसके साथ ही नरहड़ आर्मी एरिया से जुड़ी हुई अनेक गोपनीय जानकारी भी व्हाट्सएप के जरिए पाक हैंडलिंग ऑफिसर को सेंड की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके फोन को सीज किया है. प्रकरण में राजस्थान इंटेलिजेंस की स्पेशल ब्रांच की कार्रवाई जारी है.
पढ़ेंः राजस्थान : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान के एक संदिग्ध जासूस को पकड़ा