ETV Bharat / bharat

Rajasthan Phone Tapping Case : सीएम गहलोत के ओएसडी से पूछताछ - Union Minister Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के फोन टैपिंग मामले (Rajasthan Phone Tapping Case) में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी से पूछताछ (Rajasthan CM's OSD interrogated) की जा रही है. क्राइम ब्रांच के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित दफ्तर में तीन घंटे से पूछताछ चल रही है.

Rajasthan Phone Tapping Case
Rajasthan Phone Tapping Case
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के फोन टैपिंग मामले (Rajasthan Phone Tapping Case) में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (Rajasthan CM's OSD interrogated) से आज पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित दफ्तर में तीन घंटे से अधिक समय से उनसे पूछताछ चल रही है. इस पूरे प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते मार्च महीने में फोन टैपिंग (Rajasthan Phone Tapping Case) को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (Rajasthan CM's OSD interrogated) को मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को बीते अक्टूबर और नवंबर महीने में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. लेकिन वह इस जांच में शामिल नहीं हुए. उन्होंने इसे लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक रोक लगा रखी है. इसके बाद से भी क्राइम ब्रांच लगातार उनसे जांच में शामिल होने के लिए बातचीत कर रही थी. उन्हें नोटिस भी भेजा गया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार लोकेश शर्मा को छह दिसंबर की सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के सेक्टर 14 रोहिणी स्थित दफ्तर में पेश होने को कहा गया था. वह सुबह 11 बजे से पहले ही दफ्तर में पहुंच गए थे. यहां पर जांच अधिकारी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है शाम तक यह पूछताछ चल सकती है. इस पूछताछ के दौरान उनसे फोन टैपिंग प्रकरण के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. इसलिए उन्हें दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

पढ़ेंः फरीदाबाद में युवक को हथौड़े से इस कदर पीटा कि कांप जाएगी आपकी रूह

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के फोन टैपिंग मामले (Rajasthan Phone Tapping Case) में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (Rajasthan CM's OSD interrogated) से आज पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित दफ्तर में तीन घंटे से अधिक समय से उनसे पूछताछ चल रही है. इस पूरे प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते मार्च महीने में फोन टैपिंग (Rajasthan Phone Tapping Case) को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (Rajasthan CM's OSD interrogated) को मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को बीते अक्टूबर और नवंबर महीने में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. लेकिन वह इस जांच में शामिल नहीं हुए. उन्होंने इसे लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक रोक लगा रखी है. इसके बाद से भी क्राइम ब्रांच लगातार उनसे जांच में शामिल होने के लिए बातचीत कर रही थी. उन्हें नोटिस भी भेजा गया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार लोकेश शर्मा को छह दिसंबर की सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के सेक्टर 14 रोहिणी स्थित दफ्तर में पेश होने को कहा गया था. वह सुबह 11 बजे से पहले ही दफ्तर में पहुंच गए थे. यहां पर जांच अधिकारी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है शाम तक यह पूछताछ चल सकती है. इस पूछताछ के दौरान उनसे फोन टैपिंग प्रकरण के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. इसलिए उन्हें दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

पढ़ेंः फरीदाबाद में युवक को हथौड़े से इस कदर पीटा कि कांप जाएगी आपकी रूह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.