ETV Bharat / bharat

Rajasthan : टोंक में प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए, गरीबों के लिए कुछ नहीं, सोच-समझकर दें वोट - राजस्थान विधानसभा चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति धनवानों के लिए है. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की.

Priyanka Gandhi Vadra In Rajasthan
Priyanka Gandhi Vadra In Rajasthan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 7:50 PM IST

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज

टोंक. राजस्थान विधानसभा चुनाव में सरकार को रिपीट करने के लिए जमीनी रणनीति को कांग्रेस ने धार देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत रविवार को टोंक के निवाई में हुई सभा में एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का ध्यान आपको (जनता) आगे बढ़ाने में है, जबकि भाजपा सरकार की नीतियां केवल अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए है, गरीबों के लिए कुछ नहीं है.

जनता का हक देने का चुनाव : केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाली जनता थी. बुलंद बनाने के लिए भी जनता खड़ी है, लेकिन आज की जो परंपरा है उसमें लग रहा है कि केवल एक ही नेता, हमारे प्रधानमंत्री ही सबकुछ कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने हर चीज के लिए अपने उद्योगपति मित्रों को आगे रखा और जनता को पीछे रखा है. आज सबसे अधिकतम बेरोजगारी है. वोट लेने आते हैं तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जाति, धर्म को लाते हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसी राजनीतिक पार्टियों की दौड़ का नहीं है, ये आपका हक देने का चुनाव है. भाजपा ने आपका हक बार-बार खत्म किया है. इस बार सोच-समझकर वोट कीजिए, इन सवालों को अपने मन में रखिएगा सरकार चुनते समय.

पढ़ें. Priyanka Gandhi Tonk Visit : राजस्थान के दौरे पर प्रियंका गांधी, ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

धनवानों की जय-जयकारः प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि इनका ध्यान केवल सत्ता को पकड़कर रखने में रहता है. आपने देखा होगा कि कितनी सरकारें गिरा दी. जब ध्यान सत्ता में रहता है तो आपकी जरूरतें महत्वपूर्ण नहीं रहती है. आज ऐसी ही सरकार केंद्र में चल रही है, इस सरकार में धनवान की जय-जयकार है, आपकी जरूरतों को हल करने का कोई नामोनिशान नहीं है. यही कारण है इतना बोझ प्रदेश की सरकारों पर बढ़ रहा है.

Priyanka Gandhi Vadra In Rajasthan
मंच पर प्रियंका गांधी का स्वागत करते सीएम अशोक गहलोत.

गहलोत सरकार की थपथपाई पीठः सभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका गांधी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से गरीब को गणेश और किसान को भगवान मानकर आगे बढ़ रही है. सभी लोग इसी भावना को मन में रखकर काम कर रहे हैं. उन्होंने मंच से इंदिरा रसोई, चिरंजीवी योजना, मोबाइल फोन वितरण, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, ओल्ड पेंशन स्कीम की जमकर तारीफ की.

पढे़ं.Priyanka Gandhi Tonk Visit : राजस्थान के दौरे पर प्रियंका गांधी, ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

रणथंभौर गणेश मंदिर के जरिए साधाः सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने रणथंभौर के गणेश मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं भी उस मंदिर में कई बार गई हूं. वहां बड़ी संख्या में महिलाएं जाती हैं, कई बार सोचती हूं कि उसी रास्ते से शेर आते हैं, बाघ आते हैं. दूसरे कई ऐसा जानवर हैं जिनसे सामना हो जाए तो नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन मैं देखती हूं कि लोग श्रद्धा लेकर मंदिर से आते हैं कि हमें कुछ नहीं होगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी ही श्रद्धा हम नेताओं के दिल में होनी चाहिए. जब हम कहते हैं कि जनता जनार्दन है तो यह गहरी बात है, लेकिन जब हम सत्ता में आ जाते हैं तो सत्ता तक पहुंचाने वाली जनता को भूल जाते हैं. आज देश में परिस्थिति यह है कि देश में राज करने वाले भाजपा के नेताओं के मन में इतना अहंकार आ गया है कि ये बातें भूल चुके हैं.

  • कांग्रेस सरकार का जनहित का विजन।
    विकसित राजस्थान का मिशन।

    जनसम्मान। जय राजस्थान।
    विशाल जनसभा, टोंक, राजस्थान।https://t.co/uWqvGKWP1N

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महात्मा गांधी की सीख बताईः सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आप अगर महात्मा को देखें तो उन्होंने देश की राजनीतिक नींव डाली. स्वतंत्रता संग्राम लड़ा हमारे लिए, उनमे कितनी सादगी थी. पूरा जीवन देश को दिया. वे कहते थे कि जब तक किसी एक के आंखों में आंसू हैं और उसे पोछ नहीं देंगे, तब तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. यही लोकतंत्र की नींव है, हमारी राजनीतिक नींव है.

पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023 : विजय बैंसला ने इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई मंशा, ये बोले समर्थक

ईआरसीपी का मुद्दा उठायाः प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि 'मोदी जी' बताएं कि राजस्थान को कितनी योजनाएं दी हैं. ईआरसीपी पर मौन क्यों हैं? जबकि उसके होने से इस पूरे इलाके की तरक्की हो जाती. वो बताएं कि जनहित में रेलवे प्रोजेक्ट जो हमारी सरकार ने बढ़ाए, उन्हे रोका गया तो क्या सोच थी? जब हमारी सरकार थी तो योजनाओं के अनुपात में 90 फीसदी पैसे आते थे, जबकि आज यह 50 फीसदी हो गई है.

बीजेपी आएगी तो स्कीम बंद हो जाएगीः प्रियंका गांधी ने कहा कि जैसे ही भाजपा की सरकार राजस्थान में वापस आएगी आप देखिए यह सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. जितने भी अच्छे काम कांग्रेस की सरकार ने किए हैं, वह सब रुक जाएंगे, इसलिए चुनाव में आप अपने विवेक को इस्तेमाल करके सोच समझकर वोट दें, ऐसा नहीं होने पर अपना ही नुकसान करेंगे. हमारी कांग्रेस सरकार का ध्यान केवल आपको आगे बढ़ाने पर है. भाजपा की सरकार उनकी नीतियां केवल अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए हैं, गरीबों के लिए कुछ नहीं है. आपको ऐसी सरकार चाहिए जो गिने-चुने को आगे बढ़ाए. ऐसी सरकार चाहिए जो राहत कैंप लगाए, स्कीम चलाए.

Priyanka Gandhi Vadra In Rajasthan
महिलाओं संग सेल्फी लेती प्रियंका गांधी.

पढ़ें. Rajasthan : जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- जब उड़ने की इजाजत नहीं तो G20 के डिनर में कैसे जाएं?

पीएम मोदी पर कसा तंजः प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी' विदेश जाते हैं, वापस आते हैं तो कहते हैं कि हमारा देश बहुत आगे बढ़ा है. हमारा मान आगे बढ़ा है. बाद में पता चला कि वहां गए और उनके उद्योगपति मित्रों के लिए डील करके आ गए और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को वहां से खूब बिजनेस मिल रहा है. मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर जनता से 32 लाख करोड़ रुपए खींचे हैं. उन्होंने कहा कि खर्च करते हैं बड़ी-बड़ी महफिल में, कारवां में, फिर आपके लिए क्या बचता है? इनका ध्यान केवल सत्ता को पड़कर रखने में रहता है. देश में सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा का कार्यक्रम राजस्थान में है. ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1000 इंदिरा रसोई आज से शुरू हुई है. इंदिरा गांधी रसोई गैस सिलेंडर के तहत जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है और बहनों के लिए स्मार्टफोन भी दिया जा रहा है.

वोट देने जाएं तो पूछें सवालः प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार सोच समझकर अपना वोट देना. नेताओं को बनाने वाले आप हो. इसलिए जब आप अपनी सरकार चुनने जाओ तो भाजपा के नेताओं से पूछें कि राजस्थान की वीर धरा से कितने रोजगार दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं. हर 5 साल में एक नई सरकार आती है, जिसे जनता मौका देती है काम करने का, दिखावा और झूठ बोलने का मौका नहीं होता. यह देश और प्रदेश आपका है दुनिया भर से लोग आपके प्रदेश में आते हैं, आपकी वीरता अपार है आपका संघर्ष अपार है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश में नेता हैं वह दो तरीके के होते हैं. एक जिनका ध्यान सेवा होता है, जो समझता है कि जनता ही सर्वोपरि है. दूसरा वह जिसके मन में लालच, अहंकार और महत्वाकांक्षा होती है. इसलिए आप ऐसे नेता को चुनिए, जिनके मन में अहंकार नहीं, बल्कि जनता के लिए श्रद्धा हो. आप एक ऐसी सरकार चुनें जैसी राजस्थान में 5 साल में रही है.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : इन 52 सीटों के लिए खास प्लान, AICC की स्क्रीनिंग कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ किया मंथन

अशोक गहलोत बोले, देश में खतरनाक माहौलः सभा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल देश में बना हुआ है, बहुत खतरनाक है. लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही है. इस माहौल के अंदर हम लोग चल रहे हैं, हमारा दायित्व है उन ताकतों का मुकाबला करें, जिनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है. लोकतंत्र का मुखोटा पहनकर सत्ता में आए, 9 साल हो गए जो वादे किए थे, वह सब झूठे साबित हुए. उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति चिंतित है क्योंकि आज ज्यूडिशरी भी दबाव में है. इनकम टैक्स, सीबीआई,ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि मिशन 2030 को लेकर हम लोगों से सुझाव ले रहे हैं. एक करोड़ लोगों से राय लेने का टारगेट बनाया था, 50 लाख लोगों ने अपनी राय दे दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान आर्थिक रूप से भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमारी जीडीपी लगातार आगे बढ़ रही है.

सचिन पायलट बोले, सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगीः सभा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में तीन महीने के बाद चुनाव है, हमें देखना होगा कौन सही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने प्रियंका गांधी से राजस्थान आते रहने का अनुरोध भी किया. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब से सरकार बनी है, किसी भी काम में कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीदों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि हमें ईडी, सीबीआई का डर नहीं है.

इंदिरा रसोई ग्रामीण का शुभारंभः राजस्थान के टोंक में निवाई से प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ 400 ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया. राजस्थान में बजट घोषणा के अनुसार कुल 1 हजार इंदिरा रसोई ग्रामीण खोली जानी है और आज 400 इंदिरा रसोई ग्रामीण का वर्चुवली उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में किया. इस रसोई में 8 रुपए में खाना मिलता है. इस रसोई से राजस्थान में राजीविका के तहत समूह चलाने वाली महिलाओ को जोड़ा जाएगा.

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर तंज

टोंक. राजस्थान विधानसभा चुनाव में सरकार को रिपीट करने के लिए जमीनी रणनीति को कांग्रेस ने धार देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत रविवार को टोंक के निवाई में हुई सभा में एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का ध्यान आपको (जनता) आगे बढ़ाने में है, जबकि भाजपा सरकार की नीतियां केवल अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए है, गरीबों के लिए कुछ नहीं है.

जनता का हक देने का चुनाव : केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाली जनता थी. बुलंद बनाने के लिए भी जनता खड़ी है, लेकिन आज की जो परंपरा है उसमें लग रहा है कि केवल एक ही नेता, हमारे प्रधानमंत्री ही सबकुछ कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने हर चीज के लिए अपने उद्योगपति मित्रों को आगे रखा और जनता को पीछे रखा है. आज सबसे अधिकतम बेरोजगारी है. वोट लेने आते हैं तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जाति, धर्म को लाते हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसी राजनीतिक पार्टियों की दौड़ का नहीं है, ये आपका हक देने का चुनाव है. भाजपा ने आपका हक बार-बार खत्म किया है. इस बार सोच-समझकर वोट कीजिए, इन सवालों को अपने मन में रखिएगा सरकार चुनते समय.

पढ़ें. Priyanka Gandhi Tonk Visit : राजस्थान के दौरे पर प्रियंका गांधी, ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

धनवानों की जय-जयकारः प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि इनका ध्यान केवल सत्ता को पकड़कर रखने में रहता है. आपने देखा होगा कि कितनी सरकारें गिरा दी. जब ध्यान सत्ता में रहता है तो आपकी जरूरतें महत्वपूर्ण नहीं रहती है. आज ऐसी ही सरकार केंद्र में चल रही है, इस सरकार में धनवान की जय-जयकार है, आपकी जरूरतों को हल करने का कोई नामोनिशान नहीं है. यही कारण है इतना बोझ प्रदेश की सरकारों पर बढ़ रहा है.

Priyanka Gandhi Vadra In Rajasthan
मंच पर प्रियंका गांधी का स्वागत करते सीएम अशोक गहलोत.

गहलोत सरकार की थपथपाई पीठः सभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका गांधी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से गरीब को गणेश और किसान को भगवान मानकर आगे बढ़ रही है. सभी लोग इसी भावना को मन में रखकर काम कर रहे हैं. उन्होंने मंच से इंदिरा रसोई, चिरंजीवी योजना, मोबाइल फोन वितरण, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, ओल्ड पेंशन स्कीम की जमकर तारीफ की.

पढे़ं.Priyanka Gandhi Tonk Visit : राजस्थान के दौरे पर प्रियंका गांधी, ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

रणथंभौर गणेश मंदिर के जरिए साधाः सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने रणथंभौर के गणेश मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं भी उस मंदिर में कई बार गई हूं. वहां बड़ी संख्या में महिलाएं जाती हैं, कई बार सोचती हूं कि उसी रास्ते से शेर आते हैं, बाघ आते हैं. दूसरे कई ऐसा जानवर हैं जिनसे सामना हो जाए तो नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन मैं देखती हूं कि लोग श्रद्धा लेकर मंदिर से आते हैं कि हमें कुछ नहीं होगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी ही श्रद्धा हम नेताओं के दिल में होनी चाहिए. जब हम कहते हैं कि जनता जनार्दन है तो यह गहरी बात है, लेकिन जब हम सत्ता में आ जाते हैं तो सत्ता तक पहुंचाने वाली जनता को भूल जाते हैं. आज देश में परिस्थिति यह है कि देश में राज करने वाले भाजपा के नेताओं के मन में इतना अहंकार आ गया है कि ये बातें भूल चुके हैं.

  • कांग्रेस सरकार का जनहित का विजन।
    विकसित राजस्थान का मिशन।

    जनसम्मान। जय राजस्थान।
    विशाल जनसभा, टोंक, राजस्थान।https://t.co/uWqvGKWP1N

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महात्मा गांधी की सीख बताईः सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आप अगर महात्मा को देखें तो उन्होंने देश की राजनीतिक नींव डाली. स्वतंत्रता संग्राम लड़ा हमारे लिए, उनमे कितनी सादगी थी. पूरा जीवन देश को दिया. वे कहते थे कि जब तक किसी एक के आंखों में आंसू हैं और उसे पोछ नहीं देंगे, तब तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. यही लोकतंत्र की नींव है, हमारी राजनीतिक नींव है.

पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023 : विजय बैंसला ने इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई मंशा, ये बोले समर्थक

ईआरसीपी का मुद्दा उठायाः प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि 'मोदी जी' बताएं कि राजस्थान को कितनी योजनाएं दी हैं. ईआरसीपी पर मौन क्यों हैं? जबकि उसके होने से इस पूरे इलाके की तरक्की हो जाती. वो बताएं कि जनहित में रेलवे प्रोजेक्ट जो हमारी सरकार ने बढ़ाए, उन्हे रोका गया तो क्या सोच थी? जब हमारी सरकार थी तो योजनाओं के अनुपात में 90 फीसदी पैसे आते थे, जबकि आज यह 50 फीसदी हो गई है.

बीजेपी आएगी तो स्कीम बंद हो जाएगीः प्रियंका गांधी ने कहा कि जैसे ही भाजपा की सरकार राजस्थान में वापस आएगी आप देखिए यह सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. जितने भी अच्छे काम कांग्रेस की सरकार ने किए हैं, वह सब रुक जाएंगे, इसलिए चुनाव में आप अपने विवेक को इस्तेमाल करके सोच समझकर वोट दें, ऐसा नहीं होने पर अपना ही नुकसान करेंगे. हमारी कांग्रेस सरकार का ध्यान केवल आपको आगे बढ़ाने पर है. भाजपा की सरकार उनकी नीतियां केवल अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए हैं, गरीबों के लिए कुछ नहीं है. आपको ऐसी सरकार चाहिए जो गिने-चुने को आगे बढ़ाए. ऐसी सरकार चाहिए जो राहत कैंप लगाए, स्कीम चलाए.

Priyanka Gandhi Vadra In Rajasthan
महिलाओं संग सेल्फी लेती प्रियंका गांधी.

पढ़ें. Rajasthan : जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- जब उड़ने की इजाजत नहीं तो G20 के डिनर में कैसे जाएं?

पीएम मोदी पर कसा तंजः प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी' विदेश जाते हैं, वापस आते हैं तो कहते हैं कि हमारा देश बहुत आगे बढ़ा है. हमारा मान आगे बढ़ा है. बाद में पता चला कि वहां गए और उनके उद्योगपति मित्रों के लिए डील करके आ गए और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को वहां से खूब बिजनेस मिल रहा है. मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर जनता से 32 लाख करोड़ रुपए खींचे हैं. उन्होंने कहा कि खर्च करते हैं बड़ी-बड़ी महफिल में, कारवां में, फिर आपके लिए क्या बचता है? इनका ध्यान केवल सत्ता को पड़कर रखने में रहता है. देश में सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा का कार्यक्रम राजस्थान में है. ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1000 इंदिरा रसोई आज से शुरू हुई है. इंदिरा गांधी रसोई गैस सिलेंडर के तहत जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है और बहनों के लिए स्मार्टफोन भी दिया जा रहा है.

वोट देने जाएं तो पूछें सवालः प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार सोच समझकर अपना वोट देना. नेताओं को बनाने वाले आप हो. इसलिए जब आप अपनी सरकार चुनने जाओ तो भाजपा के नेताओं से पूछें कि राजस्थान की वीर धरा से कितने रोजगार दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं. हर 5 साल में एक नई सरकार आती है, जिसे जनता मौका देती है काम करने का, दिखावा और झूठ बोलने का मौका नहीं होता. यह देश और प्रदेश आपका है दुनिया भर से लोग आपके प्रदेश में आते हैं, आपकी वीरता अपार है आपका संघर्ष अपार है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश में नेता हैं वह दो तरीके के होते हैं. एक जिनका ध्यान सेवा होता है, जो समझता है कि जनता ही सर्वोपरि है. दूसरा वह जिसके मन में लालच, अहंकार और महत्वाकांक्षा होती है. इसलिए आप ऐसे नेता को चुनिए, जिनके मन में अहंकार नहीं, बल्कि जनता के लिए श्रद्धा हो. आप एक ऐसी सरकार चुनें जैसी राजस्थान में 5 साल में रही है.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : इन 52 सीटों के लिए खास प्लान, AICC की स्क्रीनिंग कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ किया मंथन

अशोक गहलोत बोले, देश में खतरनाक माहौलः सभा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल देश में बना हुआ है, बहुत खतरनाक है. लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही है. इस माहौल के अंदर हम लोग चल रहे हैं, हमारा दायित्व है उन ताकतों का मुकाबला करें, जिनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है. लोकतंत्र का मुखोटा पहनकर सत्ता में आए, 9 साल हो गए जो वादे किए थे, वह सब झूठे साबित हुए. उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति चिंतित है क्योंकि आज ज्यूडिशरी भी दबाव में है. इनकम टैक्स, सीबीआई,ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि मिशन 2030 को लेकर हम लोगों से सुझाव ले रहे हैं. एक करोड़ लोगों से राय लेने का टारगेट बनाया था, 50 लाख लोगों ने अपनी राय दे दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान आर्थिक रूप से भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमारी जीडीपी लगातार आगे बढ़ रही है.

सचिन पायलट बोले, सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगीः सभा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में तीन महीने के बाद चुनाव है, हमें देखना होगा कौन सही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने प्रियंका गांधी से राजस्थान आते रहने का अनुरोध भी किया. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब से सरकार बनी है, किसी भी काम में कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीदों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि हमें ईडी, सीबीआई का डर नहीं है.

इंदिरा रसोई ग्रामीण का शुभारंभः राजस्थान के टोंक में निवाई से प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ 400 ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया. राजस्थान में बजट घोषणा के अनुसार कुल 1 हजार इंदिरा रसोई ग्रामीण खोली जानी है और आज 400 इंदिरा रसोई ग्रामीण का वर्चुवली उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में किया. इस रसोई में 8 रुपए में खाना मिलता है. इस रसोई से राजस्थान में राजीविका के तहत समूह चलाने वाली महिलाओ को जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.