ETV Bharat / bharat

लोकतांत्रिक देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहा है जुल्म : सरवर चिश्ती - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के अजमेर जिले के मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी (Ajmer Dargah Anjuman Committee) ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. सरवर चिश्ती ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है.

Anjuman Committee Questioned Central Government
Anjuman Committee Questioned Central Government
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 9:12 PM IST

सरवर चिश्ती ने क्या कहा, सुनिए...

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने एक बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. चिश्ती ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है, जिससे वो नाराज और दुखी हैं. केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है?

मणिपुर घटना पर कही ये बात : ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन ने हरियाणा के नूंह और अन्य जिलों में बिगड़े साम्प्रदायिक माहौल को लेकर शांति की अपील की है. इसके बाद दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने देश में अल्पसंख्याओं पर जुल्म होने की बात कही है. चिश्ती ने कहा कि भारत धर्म निरपेक्ष और एक लोकतांत्रिक देश है. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं. मणिपुर में महिलाओं के साथ जुल्म हुआ है, इससे दुनिया में देश की बदनामी हुई है.

पढ़ें. Haryana Nuh Violence : अजमेर दरगाह के दीवान ने शांति और सद्भाव कायम करने की अपील की, कहा- देश से बढ़कर राजनीति नहीं

हम भी भारतीय हैं...: चिश्ती ने कहा कि भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए क्या योजना बनाई है? अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म को लेकर लोगों में गुस्सा और चिंता है. कब तक अल्पसंख्यकों के धैर्य की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम भी भारतीय हैं और हम दुखी हैं. हमारे साथ यह जुल्म क्यों ? यह देश सबका है. जो भारत के सांप्रदायिक सद्भाव में यकीन करते हैं, उनसे अपील है कि वो भी आवाज बुलंद करें. धर्मनिरपेक्षता को मानने वाली राजनीतिक पार्टियों को भी इस मामले में आवाज बुलंद करनी चाहिए.

सरवर चिश्ती ने क्या कहा, सुनिए...

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने एक बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. चिश्ती ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है, जिससे वो नाराज और दुखी हैं. केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है?

मणिपुर घटना पर कही ये बात : ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन ने हरियाणा के नूंह और अन्य जिलों में बिगड़े साम्प्रदायिक माहौल को लेकर शांति की अपील की है. इसके बाद दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने देश में अल्पसंख्याओं पर जुल्म होने की बात कही है. चिश्ती ने कहा कि भारत धर्म निरपेक्ष और एक लोकतांत्रिक देश है. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं. मणिपुर में महिलाओं के साथ जुल्म हुआ है, इससे दुनिया में देश की बदनामी हुई है.

पढ़ें. Haryana Nuh Violence : अजमेर दरगाह के दीवान ने शांति और सद्भाव कायम करने की अपील की, कहा- देश से बढ़कर राजनीति नहीं

हम भी भारतीय हैं...: चिश्ती ने कहा कि भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए क्या योजना बनाई है? अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म को लेकर लोगों में गुस्सा और चिंता है. कब तक अल्पसंख्यकों के धैर्य की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम भी भारतीय हैं और हम दुखी हैं. हमारे साथ यह जुल्म क्यों ? यह देश सबका है. जो भारत के सांप्रदायिक सद्भाव में यकीन करते हैं, उनसे अपील है कि वो भी आवाज बुलंद करें. धर्मनिरपेक्षता को मानने वाली राजनीतिक पार्टियों को भी इस मामले में आवाज बुलंद करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.