मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज ठाकरे को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनका ऑपरेशन होना था. हालांकि इस बीच डॉक्टर की रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें कोरोना है. इस संबंध में मनसे सचिव सचिन मोरे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी.
सचिन मोरे ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'सर्जरी से पहले कुछ परीक्षण किए जा रहे हैं. यह पाया गया है कि राज ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हैं इसलिए 1 जून को होने वाली सर्जरी को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने राज ठाकरे की सर्जरी स्थगित करने का फैसला किया है. इस महीने की शुरुआत में 53 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि वह घुटने और पीठ की समस्याओं के इलाज के लिए कूल्हे की हड्डी की सर्जरी करवाएंगे. राज ठाकरे हाल ही में मस्जिदों से अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए एक अल्टीमेटम लेकर चर्चा में हैं. वह 5 जून को अयोध्या के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन बीमारी के कारण दौरा रद्द कर दिया.
पढ़ें- राज ठाकरे के बयान के बाद अफजल खान की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई