हैदराबाद : बुधवार सुबह तेलंगाना में हुई भारी बारिश ने गर्मी से तो राहत दी मगर शहर के कई इलाकों को पानी में डुबो दिया. तेलंगाना के शहरी और अन्य हिस्सों में सड़कें नदी में तब्दील हो गई. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. कई इलाकों में लोग नाव लेकर पानी में निकल पड़े.
-
#WATCH | Telangana: People were seen using inflatable rubber boat after several areas in Hyderabad city got waterlogged due to heavy rain pic.twitter.com/Svt1sdjKVX
— ANI (@ANI) May 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Telangana: People were seen using inflatable rubber boat after several areas in Hyderabad city got waterlogged due to heavy rain pic.twitter.com/Svt1sdjKVX
— ANI (@ANI) May 4, 2022#WATCH | Telangana: People were seen using inflatable rubber boat after several areas in Hyderabad city got waterlogged due to heavy rain pic.twitter.com/Svt1sdjKVX
— ANI (@ANI) May 4, 2022
हैदराबाद के खैरताबाद, अमीरपेट, पंजागुट्टा, सिकंदराबाद, मारेदपल्ली, चिलकालगुडा, बोइनपल्ली, थिरुमलागिरी, अलवाल, बेगमपेट, सैदाबाद, चंपापेटा, सरूर नगर, कोट्टापेटा, एलबी नगर, दिलसुखनगर, नागोल, चैतन्यपुरीपुरी और वनस्थलीपुरम इलाकों में बहुत तेज बारिश हुई. इस कारण शिवरामपल्ली, युसुफगुडा, नारायणगुडा और हिमायतनगर में भारी बारिश हुई। मियापुर, राजेंद्रनगर, अट्टापुर और किस्मतपुर के आसपास की सड़कों पर पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार तेलंगाना के मंचेरियल जिले के लक्सेटिपेट में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई, इसके बाद जगतियाल जिले के धर्मपुरी में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई.
बारिश के कारण तेलंगाना के कई इलाकों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई. ज्यादातर फसलें पानी में डूब गईं. कई धान खरीद केंद्रों में अनाज भीग गया. हैदराबाद मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि संभावना है कि बारिश दो दिनों तक जारी रह सकती है.
यह भी पढ़ें- तपती-चुभती गर्मी के बीच दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, मिली लोगों को राहत