नई दिल्ली : मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल, केरल आदि जैसे राज्य में आज बारिश होगी. हालांकि, दिल्ली में आज बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन मौसम में थोड़ा बदलाव जरूर आएगा. आज से राजधानी में दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और ओडिशा के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से केरल तट तक फैली हुई है.
स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आज और कल राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी.
पढ़ें: दिल्ली में बिना बारिश छाए रहेंगे बादल, बिहार सहित कई राज्यों में होगी बारिश
इसके साथ ही गुजरात के कई जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. अहमदाबाद में आज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात और पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, कच्छ, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, झारखंड के पश्चिमी हिस्सों और बिहार के अधिकांश हिस्सों में कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज बारिश हो सकती है. यहां तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. चंडीगढ़ में तापमान 26 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यहां बारिश के आसार नहीं हैं. उत्तराखंड के देहरादून में भी आज बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहेगा. राजस्थान के जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
पढ़ें: दिल्ली में आज भी जारी रहेगी गर्मी से राहत, बारिश के लिए करना होगा इंतज़ार
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल व माहे में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. मध्य महाराष्ट्र में 24 से 26 जून, आंतरिक कर्नाटक में 24 से 25 जून, गुजरात में 22 जून, 25 और 26 जून को बारिश होगी. उधर, बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत तक दक्षिण/दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव की वजह से 25 और 26 जून को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, 22 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. 23 और 24 तारीख को विदर्भ में बारिश होगी.
देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पिछले महीने के आखिरी में केरल से शुरू हुआ मॉनसून अब उत्तर भारत की ओर पहुंच गया है. हालांकि, दक्षिण के राज्यों में अब भी भारी बारिश जारी है. कर्नाटक, केरल, गोवा आदि में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, बिहार-झारखंड के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सिलसिलेवार ट्वीट करके आगामी दिनों के मौसम की जानकारी दी है. IMD ने कहा कि कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल व माहे में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. मध्य महाराष्ट्र में 24 से 26 जून, आंतरिक कर्नाटक में 24 से 25 जून, गुजरात में 22 जून, 25 और 26 जून को बारिश होगी.
पढ़ें: असम में 11 और की मौत, बाढ़ से 47 लाख लोग प्रभावित
उधर, बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत तक दक्षिण/दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव की वजह से 25 और 26 जून को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, 22 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. 23 और 24 तारीख को विदर्भ में बारिश होगी. उत्तर भारत के राज्यों में भी मॉनसून धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है. प्री मॉनसून की वजह से कई राज्यों में बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी भी है. मौसम विभाग ने बताया है कि 23 से 26 जून के दौरान बिहार में, 24 और 25 जून को झारखंड में और 22 से 26 जून के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है. बिहार की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना, भागलपुर, औरंगाबाद, मोतिहारी समेत ज्यादातर जगह पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना है.
दक्षिण के बाद अब उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की एंट्री होने वाली है. पिछले महीने के आखिर में केरल में मॉनसून की दस्तक के बाद कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में भी प्री मॉनसून वाली बारिश हो रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार आदि जैसे राज्यों में पिछले कई दिनों से बरसात हो रही है. बिहार में आने वाले दिनों में और बारिश के अनुमान जताए गए हैं. हालांकि, आंधी-तूफान के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.