नई दिल्ली : रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दामों में तीन गुना इजाफा कर दिया है. पहले इसके लिए 10 रूपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब 30 रुपये देने होंगे.
कोरोना महामारी के चलते देशभर में रेल सेवाएं ठप्प हो गई थी. समय के साथ अब परिस्थितियां बदल रही हैं. ट्रेनें पटरियों पर फिर से दौड़ने लगी हैं. कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं. रेलवे ने कोरोना काल में प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी थी. वह इसलिए क्योंकि इससे प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक होती थी. कोरोना काल में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है. क्योंकि इससे कोरोना महामारी का खतरा काफी बढ़ जाता है.
कोरोना काल में, अब जब धीरे-धीरे परिस्थितियां बदल रहीं हैं तो रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. हालांकि अब आपको इसके लिए आपको पहले के मुकाबले तीन गुना अधिक पैसे खर्च करने होंगे. अब 10 रुपये की टिकट बढ़कर 30 रुपये हो गई है. मुंबई महानगर क्षेत्र के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये तक बढ़ाया गया है.
रेल मंत्रालय के बयान में कहा गया कि स्टेशनों पर भीड़ का नियंत्रण डीआरएम की जिम्मेदारी है. प्लेटफार्म टिकट के दाम यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बढ़ाए गए हैं. इससे स्टेशनों पर भीड़ नहीं होगी.
पढ़ें :- दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज से शुरू होगी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री
इस मामले के बारे में पूछे जाने पर, रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी ने ईटीवी भारत से कहा, यह निर्णय स्टेशन की नियामक आवश्यकता के आधार पर स्थानीय प्रभाग द्वारा लिया गया है, वे चाहें तो लोगों को प्लेटफार्म पर आने से रोक सकते हैं. यह हमारे लिए कमाई का जरिया नहीं है. सामाजिक दूरी बनाने के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए और स्टेशनों पर भीड़-भाड़ जमा नहीं करने के लिए यह कदम इठाया गया है.
रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेयी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ समय के लिए ही प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं. स्थिति के टीक होते ही दाम कम हो जाएंगे.