ETV Bharat / bharat

क्या दुर्गम दक्षिण मिजोरम में भी पहुंचेगी भारतीय रेल, सरकार ने संसद में दिया जवाब - संसद समाचार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि मिजोरम में रेलवे परियोजनाओं के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार सक्रियता से काम कर रही है. लोक सभा में वैष्णव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के दौरान एक साल में महज 2122 करोड़ रुपये ही दिए जाते थे.

ashwini vaishnaw
लोक सभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) में हंगामे के कारण कार्यवाही में लगातार व्यवधान आ रहा है. हालांकि, इसी बीच सरकार कई सांसदों के सवालों पर दिलचस्प जवाब भी दे रही है. इन्हीं में एक सवाल मिजोरम में रेलवे परियोजनाओं से जुड़ा है. सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए 74,485 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है.

वैष्णव ने बताया कि 2009 से 2014 के दौरान पूर्वोत्तर के लिए 2122 करोड़ प्रतिवर्ष दिए जाते थे. अब 7292 करोड़ दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सांसद से निजी रूप से मुलाकात के बाद उनकी जरूरतों पर विचार करेंगे.

लोक सभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान

मिजोरम से निर्वाचित सांसद सी लालरोसांगा के सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि आइजोल तक की परियोजना पूरी होने के बाद आगे की जरूरतों पर विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भौगोलिक रूप से यह इलाका काफी कठिन है, ऐसे में क्षेत्र का सर्वे किए जाने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र 13वां दिन : लोक सभा में लखीमपुर कांड में एसआईटी रिपोर्ट पर हंगामा, राज्य सभा में भी गतिरोध

सांसद लालरोसांगा ने बैरवी सयरंग रेलवे लाइन के बारे में भी सवाल किया.

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) में हंगामे के कारण कार्यवाही में लगातार व्यवधान आ रहा है. हालांकि, इसी बीच सरकार कई सांसदों के सवालों पर दिलचस्प जवाब भी दे रही है. इन्हीं में एक सवाल मिजोरम में रेलवे परियोजनाओं से जुड़ा है. सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए 74,485 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है.

वैष्णव ने बताया कि 2009 से 2014 के दौरान पूर्वोत्तर के लिए 2122 करोड़ प्रतिवर्ष दिए जाते थे. अब 7292 करोड़ दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सांसद से निजी रूप से मुलाकात के बाद उनकी जरूरतों पर विचार करेंगे.

लोक सभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान

मिजोरम से निर्वाचित सांसद सी लालरोसांगा के सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि आइजोल तक की परियोजना पूरी होने के बाद आगे की जरूरतों पर विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भौगोलिक रूप से यह इलाका काफी कठिन है, ऐसे में क्षेत्र का सर्वे किए जाने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र 13वां दिन : लोक सभा में लखीमपुर कांड में एसआईटी रिपोर्ट पर हंगामा, राज्य सभा में भी गतिरोध

सांसद लालरोसांगा ने बैरवी सयरंग रेलवे लाइन के बारे में भी सवाल किया.

Last Updated : Dec 15, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.