श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (SIU) पुलवामा में कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. यह छापेमारी अगस्त में 30 किलोग्राम आईईडी की बरामदगी के संबंध की जा रही है. इस मामले में पहले कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नव नियुक्त राज्य जांच इकाई की ओर से पुलवामा जिले के 7 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभी भी जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसआईयू जिला स्तर पर पुलिस की जांच एजेंसी है. यह अगस्त में 30 किलोग्राम आईईडी की बरामदगी के संबंध में पुलवामा के जंदवाल, आर्मुला, निलोरा और बंदजू, काकापोरा गाँवों में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-ड्रग तस्करों के खिलाफ NIA की कई राज्यों में छापेमारी
अधिकारी ने आगे कहा कि इस मामले में पहले ही कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह उल्लेख करना उचित है कि एक आईईडी का वजन लगभग 25 से 30 किलोग्राम है. पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अगस्त में पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास से इसे बरामद किया गया था.