रायचूर (कर्नाटक) : कर्नाटक में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पूर्व सैनिकों के एक समूह के साथ पदयात्रा की (Rahul marches with ex-servicemen during Bharat Jodo Yatra). 'भारत जोड़ो यात्रा' के 45वें दिन की पदयात्रा रायचूर के येरागेरा से आज सुबह शुरू हुई और शाम को यह रायचूर जिले के बसवेश्वर सर्किल मैदान में समाप्त होगी.
कांग्रेस ने बताया कि पूर्व-सैनिक रायचूर जिला एसोसिएशन के सदस्यों ने आज तिरंगा लेकर राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. इसका एक छोटा सा वीडियो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने सैनिकों को 'रक्षा ढाल और भारत का गर्व' बताया. यात्रा ने शुक्रवार को गिल्लेसुगुरु इलाके से रायचूर में प्रवेश किया और ग्रामीण तथा शहरी इलाकों से होते हुए 23 अक्टूबर को पड़ोसी तेलंगाना राज्य पहुंचेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार, विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी शनिवार को राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की.
यात्रा 23 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी. कांग्रेस नेताओं को यात्रा के दौरान 20 से 30 हजार लोगों को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2,000 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है. सोनिया गांधी ने भी दक्षिण कर्नाटक के मांड्या जिले में कुछ समय के लिए यात्रा में हिस्सा लिया था. कांग्रेस के नेता यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि राज्य विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी ने गति पकड़ ली है. कर्नाटक में छह महीने में चुनाव होने हैं. यात्रा ने 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश किया था.
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे शरद पवार : अशोक चव्हाण
(एजेंसियां)