ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi: राहुल को मिला पासपोर्ट, सोमवार को रवाना होंगे अमेरिका - राहुल गांधी सोमवार को रवाना होंगे अमेरिका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रविवार को दोपहर के समय नया पासपोर्ट मिल गया. राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्थानीय अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट मिल गया और अब वह सोमवार को अमेरिका रवाना होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय ने भरोसा दिलाया था कि रविवार को पासपोर्ट मिल जाएगा और उन्हें दोपहर के समय पासपोर्ट मिल गया. दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था.

राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं. उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं. आगामी चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पासपोर्ट जारी करने के लिए एनओसी की मांग वाली याचिका शुक्रवार को स्वीकार कर लिया था. कोर्ट ने उन्हें तीन साल के लिए एनओसी दी है. इससे पहले कोर्ट में शुक्रवार सुबह 11 बजे राहुल गांधी के वकील तरन्नुम सीमा और भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी-अपनी दलीलें देकर कोर्ट में बहस की.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्थानीय अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट मिल गया और अब वह सोमवार को अमेरिका रवाना होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय ने भरोसा दिलाया था कि रविवार को पासपोर्ट मिल जाएगा और उन्हें दोपहर के समय पासपोर्ट मिल गया. दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था.

राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं. उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं. आगामी चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पासपोर्ट जारी करने के लिए एनओसी की मांग वाली याचिका शुक्रवार को स्वीकार कर लिया था. कोर्ट ने उन्हें तीन साल के लिए एनओसी दी है. इससे पहले कोर्ट में शुक्रवार सुबह 11 बजे राहुल गांधी के वकील तरन्नुम सीमा और भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी-अपनी दलीलें देकर कोर्ट में बहस की.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.