ETV Bharat / bharat

मोदी को लेकर राहुल गांधी की 'पनौती' संबंधी टिप्पणी 'शर्मनाक' : अमित शाह - Rahul Gandhi panauti jibe at PM Modi

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को है और वोटिंग 3 दिसंबर को होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. देखना होगा कि दक्षिण में कमल खिलेगा या एकबार फिर सरपट कार दौड़ेगी. Rahul Gandhi panauti jibe, Rahul Gandhi panauti jibe at PM Modi 20111323

Rahul Gandhi panauti jibe
अमित शाह
author img

By PTI

Published : Nov 25, 2023, 3:17 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'पनौती' संबंधी टिप्पणी को 'शर्मनाक' करार देते हुए शनिवार को कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनावों में इसका करारा जवाब देंगे. शाह ने कहा, 'देश के किसी भी राज्य में प्रधानमंत्री के बारे में जब भी अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया गया, लोगों ने उसका करारा जवाब दिया है. मुझे भरोसा है कि तेलंगाना के मतदाता इस तरह की शर्मनाक भाषा के इस्तेमाल का मतदान के जरिए उचित जवाब देंगे.'

उन्होंने चुनाव अभियानों के दौरान की गई 'पनौती' संबंधी टिप्पणी को लेकर संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह कहा. राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार के बाद राजस्थान में अपने चुनावी भाषण के दौरान मोदी के लिए 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया था. भारतीय टीम क्रिकेट विश्वकप में लगातार 10 मैच में जीत हासिल करने के बाद फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी. इस मैच को देखने प्रधानमंत्री भी गए थे.

हाल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गांधी की टिप्पणियों को 'बेहद घटिया' करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी प्रधानमंत्री को अपमानजनक नामों से पुकारने की कांग्रेस की परंपरा को जारी रख रहे हैं.

इससे पहले अमित शाह ने सीएम केसीआर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीआरएस से ऊब चुकी है. अब वह मुक्ति चाहती है. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि राज्य में परिवारवाद हावी है. केसीआर का परिवारवाद यहां की राजनीति को खा जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एमआईएम की वजह से मुस्लिम आरक्षण दिया है. शाह ने कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उनकी पार्टी धार्मिक आरक्षण खत्म कर देगी.

पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: अगर बीआरएस जीत गई तो वह लोगों का पैसा लूट लेगी- शाह

पढ़ें: राजस्थान में राहुल गांधी बोले- 'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया'

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'पनौती' संबंधी टिप्पणी को 'शर्मनाक' करार देते हुए शनिवार को कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनावों में इसका करारा जवाब देंगे. शाह ने कहा, 'देश के किसी भी राज्य में प्रधानमंत्री के बारे में जब भी अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया गया, लोगों ने उसका करारा जवाब दिया है. मुझे भरोसा है कि तेलंगाना के मतदाता इस तरह की शर्मनाक भाषा के इस्तेमाल का मतदान के जरिए उचित जवाब देंगे.'

उन्होंने चुनाव अभियानों के दौरान की गई 'पनौती' संबंधी टिप्पणी को लेकर संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह कहा. राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार के बाद राजस्थान में अपने चुनावी भाषण के दौरान मोदी के लिए 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया था. भारतीय टीम क्रिकेट विश्वकप में लगातार 10 मैच में जीत हासिल करने के बाद फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी. इस मैच को देखने प्रधानमंत्री भी गए थे.

हाल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गांधी की टिप्पणियों को 'बेहद घटिया' करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी प्रधानमंत्री को अपमानजनक नामों से पुकारने की कांग्रेस की परंपरा को जारी रख रहे हैं.

इससे पहले अमित शाह ने सीएम केसीआर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीआरएस से ऊब चुकी है. अब वह मुक्ति चाहती है. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि राज्य में परिवारवाद हावी है. केसीआर का परिवारवाद यहां की राजनीति को खा जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एमआईएम की वजह से मुस्लिम आरक्षण दिया है. शाह ने कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उनकी पार्टी धार्मिक आरक्षण खत्म कर देगी.

पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: अगर बीआरएस जीत गई तो वह लोगों का पैसा लूट लेगी- शाह

पढ़ें: राजस्थान में राहुल गांधी बोले- 'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.