रायपुर: राजीव गांधी युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को राहुल गांधी रायपुर पहुंचे. नवा रायपुर मेला ग्राउंड में आयोजित युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया. आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकालिये, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहां मिलता है. जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़. हमने साफ दिखा दिया कि पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया. जहां भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं. 20 शिक्षकों प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र देने के साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
कर्नाटक के हर गरीब ने कांग्रेस को दिया वोट-राहुल: युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि, "हर चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक संख्या पेश करती है. वे कहते हैं कि उन्हें 230-250 सीटें मिलेंगी. लेकिन कर्नाटक के हर गरीब व्यक्ति ने कांग्रेस को वोट दिया. वही बात यहां छत्तीसगढ़ में हुई थी. मैं एक बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल भारत के कुछ अरबपतियों के लिए काम करते हैं."
'भारत जोड़ो यात्रा में भी दिया यही मैसेज' : राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी का काम नफरत फैलान है, वहीं कांग्रेस का काम प्यार की दुकान खोलना है. हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं. हम सबको एक दूसरे के साथ जुड़कर मोहब्बत के साथ इज्जत के साथ रहना है. यह सबसे पुराना मैसेज है, जिसे हमने भारत जोड़ो यात्रा में दिया. मैं जहां भी जाता हूं युवाओं से पूछता हूं कि आपकी सबसे बड़ी मुश्किल क्या है. वे बोलते हैं बेरोजगारी. मैनें भूपेश बघेल जी से कहा कि छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्किल हैं. हर जिले में आप कुछ अलग सा बनाते हो, छोटे उद्यमियों को बैंक लिंकेज नहीं मिल पाता. मैंने मुख्यमंत्री बघेल जी से कहा कि आपका फोकस इन पर होना चाहिए. इसकी मार्केटिंग हो. मुझे खुशी है कि बघेल जी ने इस पर काम शुरू कर दिया है. इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा."
BJP का काम लोगों को बांटने का, हिंसा फैलाने का, नफरत फैलाने का है. हमारा काम लोगों को जोड़ने का, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है. बीजेपी नफरत फैलाती है लेकिन कांग्रेस का काम प्यार की दुकान खोलना है, नफरत और हिंसा से देश आगे नहीं बढ़ सकता. -राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
कांग्रेस झूठा वादा नहीं करती: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता से झूठा वादा नहीं करती" कांग्रेस जनता के खाते में 15 लाख डालने जैसे झूठे वादे कभी नहीं करती है. हमने छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की सही कीमत दी. छत्तीसगढ़ के किसानों को किसी भी अन्य राज्य की तुलना में धान के लिए सबसे अधिक एमएसपी मिल रहा है. मोदी जी यहां आये और कहा कि कांग्रेस यह नहीं कर पायेगी, लेकिन हमने अपना वादा पूरा किया.हम 15 लाख नकद का वादा नहीं करते. मोदी ने वादा किया था कि काला धन भारत लाया जाएगा और सभी को 15 लाख नगद दिए जाएंगे.इसके बजाय करोड़ों रुपये बाहर भेज दिए गए.वह काला धन कहां है जो वापस आना चाहिए था."
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अदानी मामले में कोई जांच नहीं करवाएंगे. हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अदानी पर कोई जांच नहीं करवा सकते है. अगर इसकी जांच हो गई तो इसका नुकसान अदानी जी को नहीं होगा. नुकसान किसी और को होगा" - राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
हमने किसानों के कर्ज माफ किए, बिजली बिल हाफ किए-राहुल गांधी: भीषण गर्मी में भारी संख्या में लोगों के सम्मेलन में पहुंचने पर सांसद राहुल गांधी ने उनका आभार जताया. राहुल गांधी ने कहा कि,"आप सभी का यहां स्वागत है. इतनी गर्मी में आप आये. अपना कीमती समय दिय. इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. हमारा काम लोगों को जोड़ने का है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है. हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे, वो पूरे किए. किसानों को सही दाम दिए. कर्ज माफ किए और बिजली बिल हाफ कर दिया."
देश का केंद्र है छत्तीसगढ़, बनना चाहिए लाजिस्टिक सेंटर: इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ देश का केंद्र है. आपको देश का लाजिस्टिकल सेंटर बनना चाहिए. आप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कीजिए ताकि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का लाजिस्टिक सेंटर बन पाये. आप दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िए. इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट केवल भारत ही नहीं, दुनिया में भी जाएं. मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है."
प्रदेश को चलाने में आगे आएं युवा-राहुल: युवा शक्ति का आह्वान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, "युवाओं आप सभी की बड़ी जिम्मेदारी है. प्रदेश को चलाने में आप आगे आइए. आप आगे बढ़िए, इसलिए ही हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाए हैं. हर क्लब को एक लाख रुपए मिल रहे हैं. तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा है. हमने इन्हें इसलिए जोड़ा है ताकि आप इस प्रदेश को चलाने में भाग लें. हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं. कुछ सालों में आपके बीच से ही एमएलए, प्रधान चुन कर आयें. आदिवासी भाइयों के लिए हम पेसा कानून लाए. आपके जमीन की रक्षा की. आदिवासी का मतलब इस देश की धरती के सबसे पहले आप मालिक थे. मतलब आपकी जमीन पर, जंगल पर, जल पर आपका हक बनता है."
हमारी योजनाओं से लोगों को हुआ है लाभ-सीएम बघेल: प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, "पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो. हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ. किसानों को लाभ मिला. छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते. पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है. युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है. हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं. हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं. नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक जब भी हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है." इस दौरान सीएम बघेल ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि, "सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है."
कांग्रेस को वोट दोगे तो गरीबों का भला होगा, किसान की उन्नति होगी. महिलाओं का सम्मान होगा, युवाओं का भविष्य सुधरेगा. लेकिन कमल पर बटन दबा तो VVPAT से अडानी निकलेगा. आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि 12-15 लाख लोगों को रोजगार मिले. यह युवाओं का देश है. जब युवा शक्ति एक साथ होती है तो नई ऊर्जा का जन्म होता है. आज इस युवा ऊर्जा को दिशा देने के लिए हमारे पास राहुल गांधी हैं. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. ये सरकार गांव-गरीब की सरकार होगी. युवाओं, किसानों, आदिवासियों और पिछड़ों की सरकार होगी. -दीपक बैज, पीसीसी चीफ
शिक्षकों को मंच से दिया गया नियुक्ति पत्र: राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबों को सम्मानित किया गया. साथ ही सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 20 शिक्षकों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
अरपा पैरी के धार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज: छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और राजगीत अरपा पैरी की धार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएम सिंहदेव, सांसद फूलो देवी नेताम और मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राहुल गांधी की स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष नंदकुमार साय भी मौजूद रहे.
बीजेपी ने सरकारी पैसों के दुरुपयोग का लगाया आरोप: राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने इस आयोजन को सरकारी पैसों का दुरुपयोग बताया है. इतना ही नहीं अजय चंद्राकर ने चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेने की भी अपील की.
सार्वजनिक खर्च पर उनके कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं. यह सत्ता का खुला दुरुपयोग है. चूंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. बघेल सरकार को राज्य में खुलने वाले 10 नए कॉलेजों के फर्जी विज्ञापन देने से रोकने के लिए भी कदम उठाना चाहिए. ये 10 कॉलेज कहां हैं? -अजय चंद्राकर, विधायक, बीजेपी
छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार हुई है सीधी भर्ती: गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक और सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. पदों के हिसाब से 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है. वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. व्याख्याता की नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री निवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था. इसी तरह शिक्षकों के 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है. इनमें से 2000 अभ्यर्थियों को एक साथ नया रायपुर के राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.