ETV Bharat / bharat

राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

कांग्रेस नेता (Congress leader) और सांसद राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल ने मोदी पर कसा तंज
राहुल ने मोदी पर कसा तंज
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता (Congress leader) और सांसद राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा.' जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.

कोरोना टीके को लेकर राहुल की ट्वीट
कोरोना टीके को लेकर राहुल की ट्वीट

अपनी ट्वीट में उन्होंने 'ह्वेर आर वैक्सीन' के हैसटैग (#Wherearevaccines) का भी इस्तेमाल किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है.

हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, अभी कल ही मैंने जुलाई के लिए टीके की उपलब्धता को लेकर तथ्य सामने रखे थे. राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. कांग्रेस को अपने नेतृत्व में आमूल-चूल बदलाव के बारे में विचार करने की जरूरत है.

दरअसल, कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने इस साल दिसंबर तक देश के सभी वयस्क नागरिकों को टीका लगाने का जो लक्ष्य रखा है उसे पूरा करने के लिए उचित संख्या में टीकाकरण नहीं हो रहा है क्योंकि टीके की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है.

दूसरी तरफ, बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे प्रकाशित स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कल तक टीके की 33.57 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी थीं.

कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी के पुराने ट्वीट
कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी के पुराने ट्वीट

इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को लेकर भी एक ट्वीट किया था. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो ! इसमें उन्होंने वैक्सीनेट इंडिया का हैशटैग (#VaccinateIndia) इस्तेमाल किया था.

पढ़ें : फ्री वैक्सीन पर राहुल का सवाल, टीका मुफ्त तो निजी अस्पतालों में पैसे क्यों ?

वहीं, उन्होंने 'मन की बात' (#MannKiBaat) हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि काम की बात सिर्फ एक- वैक्सीन की कमी ख़त्म करो! बाक़ी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं.'

बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान हो या कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, राहुल ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है. भारत में वैक्सीन की किल्लत को लेकर राहुल गांधी बार-बार ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसते आए हैं. इस बार उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछा है कि जुलाई का महीना आ गया लेकिन देश में टीके की किल्लत कम खत्म होगी.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता (Congress leader) और सांसद राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा.' जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.

कोरोना टीके को लेकर राहुल की ट्वीट
कोरोना टीके को लेकर राहुल की ट्वीट

अपनी ट्वीट में उन्होंने 'ह्वेर आर वैक्सीन' के हैसटैग (#Wherearevaccines) का भी इस्तेमाल किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है.

हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, अभी कल ही मैंने जुलाई के लिए टीके की उपलब्धता को लेकर तथ्य सामने रखे थे. राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. कांग्रेस को अपने नेतृत्व में आमूल-चूल बदलाव के बारे में विचार करने की जरूरत है.

दरअसल, कांग्रेस का दावा है कि सरकार ने इस साल दिसंबर तक देश के सभी वयस्क नागरिकों को टीका लगाने का जो लक्ष्य रखा है उसे पूरा करने के लिए उचित संख्या में टीकाकरण नहीं हो रहा है क्योंकि टीके की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है.

दूसरी तरफ, बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे प्रकाशित स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कल तक टीके की 33.57 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी थीं.

कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी के पुराने ट्वीट
कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी के पुराने ट्वीट

इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को लेकर भी एक ट्वीट किया था. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो ! इसमें उन्होंने वैक्सीनेट इंडिया का हैशटैग (#VaccinateIndia) इस्तेमाल किया था.

पढ़ें : फ्री वैक्सीन पर राहुल का सवाल, टीका मुफ्त तो निजी अस्पतालों में पैसे क्यों ?

वहीं, उन्होंने 'मन की बात' (#MannKiBaat) हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि काम की बात सिर्फ एक- वैक्सीन की कमी ख़त्म करो! बाक़ी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं.'

बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान हो या कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, राहुल ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है. भारत में वैक्सीन की किल्लत को लेकर राहुल गांधी बार-बार ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसते आए हैं. इस बार उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछा है कि जुलाई का महीना आ गया लेकिन देश में टीके की किल्लत कम खत्म होगी.

Last Updated : Jul 2, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.