नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर हमला बोला है. राहुल ने इस बार कोरोना की लहर को लेकर निशाना साधा है.
-
केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए।
लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!
">केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2021
टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए।
लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2021
टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए।
लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार की फेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मजदूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपए देना आवश्यक है. राहुल ने आगे लिखा कि आमजन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए, लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है.
-
केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर PM इस पर चर्चा क्यूँ नहीं करते?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खर्चा पे भी हो चर्चा! pic.twitter.com/jUJPERrp15
">केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर PM इस पर चर्चा क्यूँ नहीं करते?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2021
खर्चा पे भी हो चर्चा! pic.twitter.com/jUJPERrp15केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर PM इस पर चर्चा क्यूँ नहीं करते?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2021
खर्चा पे भी हो चर्चा! pic.twitter.com/jUJPERrp15
बता दें, इससे पहले भी राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने परीक्षा पे चर्चा को लेकर लिखा था कि खर्चा पर भी चर्चा होनी चाहिए.