नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे. राहुल डीयू के नॉर्थ कैंपस में आए और यहां के छात्रों के साथ दोपहर का भोजन किया. इस दौरान छात्रों के साथ चर्चा करते हुए वह विश्व विद्यालय से निकल गए. हालांकि, उनके आगमन और एग्जिट के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. खास बात है कि जिस राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लंबे बालों के साथ लंबी दाढ़ी में देखा गया. वह यूनिवर्सिटी में एक नई स्टाइल में दिखे. दाढ़ी और बाल बेहद कम, स्टाइलिश अंदाज और एक फोटो कराने के लिए छात्रों में होड़ आज भी देखने को मिली.
राहुल गांधी सफेद रंग की टीशर्ट में थे. सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता मुखर्जी नगर और रमजान के दौरान जामा मस्जिद के पास बंगाली बाजार भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के चाट खाने का आनंद उठाया था.
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए चलाया जायेगा 'झूठा कहीं का' कैंपेन: BJP
एक घंटा छात्रों के साथ गुजारा समय: राहुल गांधी ने डीयू में छात्रों को अपना एक घंटा का समय दिया है. इस दौरान राहुल में छात्रों के साथ भोजन किया. चावल, दाल, रोटी, भिंडी की सब्जी, पनीर की सब्जी सहित छांछ भी लिया. इस दौरान छात्रों ने उनसे हॉस्टल से संबंधित समस्या और देश में चल रहे मौजूदा हालात पर चर्चा की.
यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों से मिले: राहुल गांधी अभी बीते कुछ दिनों पहले ही मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों से मिले थे. अपने बीच राहुल गांधी को पाकर अभ्यार्थी भी बेहद खुश थे. उन्होंने इस दौरान छात्रों से बात की. उन्हें मुश्किल समय में कैसे सफल हो इसका मंत्र भी दिया था. इस दौरान वह 25 से 30 मिनट बैठे थे.
इसे भी पढ़ें: Tillu Tajpuriya Murder Case: सीसीटीवी फुटेज लीक होने के बाद जेल अधिरिकारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई