नई दिल्ली : ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र को घेरता नजर आ रहा है. एक ओर जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए सोमवार को आरोप लगाए हैं. वहीं, दूसरी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ईधन और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में आज अपने आवास से विधानसभा तक एक ट्रैक्टर से गए.
-
पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पेट्रोल 100 रुपय/लीटर है।
आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है!#FuelLootByBJP
">पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2021
पेट्रोल 100 रुपय/लीटर है।
आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है!#FuelLootByBJPपेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2021
पेट्रोल 100 रुपय/लीटर है।
आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है!#FuelLootByBJP
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है और अपने मित्रों की जेब मुफ्त में भर रही है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब यह जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं है, बल्कि कम हुआ है.
उन्होंने आगे लिखा, पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर है. आपकी जेब खाली करके 'मित्रों' को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में फ्यूललूटबायबीजेपी हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर अधिक कर लगाकर लोगों को लूटने का आरोप लगाया है और इनकी कीमत कम करने की मांग की है.
पढ़ें : असम में मोदी बोले- पहले की सरकारों ने नॉर्थ ईस्ट के साथ किया सौतेला व्यवहार
वहीं, बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ईधन और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को अपने आवास से विधानसभा तक ट्रैक्टर चलाते हुए निकले.
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, कृषि प्रधान देश में किसानों की बात नहीं सुनना अन्याय है. सरकार ने साबित कर दिया है कि वह किसान विरोधी है. भारतीय जनता पार्टी यह दावा करते हुए सत्ता में आई कि महंगाई कम होगी, लेकिन ईंधन और रसोई गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं.