ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा', कहा: 'यात्रा को कोई नहीं रोक सकता' - Maharashtra

'भारत जोड़ो यात्रा' को बीच में कोई ताकत नहीं रोक सकती. यात्रा केवल श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में रुकेगी और हम वहां तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यात्रा का उद्देश्य देश को एक करना है. ये बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कही.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 10:53 PM IST

नांदेड़ (महाराष्ट्र): 'भारत जोड़ो यात्रा' को बीच में कोई ताकत नहीं रोक सकती. यात्रा केवल श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में रुकेगी और हम वहां तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यात्रा का उद्देश्य देश को एक करना है. ये बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कही. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार को महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई. वह सोमवार रात करीब आठ बजे नांदेड़ जिले के देगलूर पहुंचे.

इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस ने नांदेड़, देगलूर और अन्य जगहों की यात्रा के लिए जोरदार तैयारी की. राहुल गांधी के महाराष्ट्र आने पर कांग्रेस ने उनके खाने के लिए खास महाराष्ट्रियन डिश पिठले बकरी तैयार की है. नांदेड़ में राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के लंच के लिए खास इंतजाम किए गए. भोजन में ऐसा भोजन होगा जो महाराष्ट्र की खाद्य संस्कृति के लिए विशिष्ट है.

अधिकारियों ने बताया कि मेनू में थालीपीठ, खट्टा वरण, पिठाले भाकरी, दही-धापते, शेवा भाजी, बैगन भरी शामिल हैं. महाराष्ट्र के सभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए नांदेड़ जिले के देगलूर पहुंचे. भारत जोड़ो यात्रा 7 से 11 नवंबर तक नांदेड़ जिले में होगी. राहुल गांधी जिले में चार प्रवास करेंगे. राज्य में यात्रा की पहली बैठक 10 नवंबर को नांदेड़ के नवा मोंधा मैदान में होगी.

  • Nanded, Maharashtra | No force can stop the 'Bharat Jodo Yatra' in between. The yatra will only stop in Srinagar, J&K and we will hoist the tricolour national flag there. The aim of the yatra is to unite the country: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/48m3wG26X5

    — ANI (@ANI) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का महाराष्ट्र में पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. कन्याकुमारी से सात सितंबर को पदयात्रा शुरू हुई थी, जिसने अपने 61वें दिन महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर में प्रवेश किया. कांग्रेस ने राकांपा अध्यक्ष पवार (81) को पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. पवार ने कहा था कि वह यात्रा में शामिल होंगे.

पढ़ें: गुरु नानक देव के विचारों से प्रेरित देश लोगों के कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी

पवार को हाल ही में बुखार और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते मुंबई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राकांपा के प्रमुख शनिवार को चिकित्सकों के साथ मुंबई से शिरडी गए और पार्टी अधिवेशन को थोड़े समय के लिए संबोधित किया. नांदेड़ में पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने पत्रकारों से कहा कि 'शरद पवार के कार्यक्रम में कुछ बदलाव है. मुझे पता चला है कि वह 10 नवंबर को यात्रा में हिस्सा लेंगे, लेकिन सब कुछ उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है.'

इसके अलावा आदित्य ठाकरे भी राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हो सकते हैं. उद्धव ठाकरे के गुट वाली 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' के एक नेता ने यह जानकारी दी. शिवसेना नेता सचिन अहीर ने संवाददाताओं से कहा कि आदित्य ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस की यह यात्रा भी इसी क्षेत्र से होकर गुजरेगी.

नांदेड़ (महाराष्ट्र): 'भारत जोड़ो यात्रा' को बीच में कोई ताकत नहीं रोक सकती. यात्रा केवल श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में रुकेगी और हम वहां तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यात्रा का उद्देश्य देश को एक करना है. ये बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कही. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार को महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई. वह सोमवार रात करीब आठ बजे नांदेड़ जिले के देगलूर पहुंचे.

इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस ने नांदेड़, देगलूर और अन्य जगहों की यात्रा के लिए जोरदार तैयारी की. राहुल गांधी के महाराष्ट्र आने पर कांग्रेस ने उनके खाने के लिए खास महाराष्ट्रियन डिश पिठले बकरी तैयार की है. नांदेड़ में राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के लंच के लिए खास इंतजाम किए गए. भोजन में ऐसा भोजन होगा जो महाराष्ट्र की खाद्य संस्कृति के लिए विशिष्ट है.

अधिकारियों ने बताया कि मेनू में थालीपीठ, खट्टा वरण, पिठाले भाकरी, दही-धापते, शेवा भाजी, बैगन भरी शामिल हैं. महाराष्ट्र के सभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए नांदेड़ जिले के देगलूर पहुंचे. भारत जोड़ो यात्रा 7 से 11 नवंबर तक नांदेड़ जिले में होगी. राहुल गांधी जिले में चार प्रवास करेंगे. राज्य में यात्रा की पहली बैठक 10 नवंबर को नांदेड़ के नवा मोंधा मैदान में होगी.

  • Nanded, Maharashtra | No force can stop the 'Bharat Jodo Yatra' in between. The yatra will only stop in Srinagar, J&K and we will hoist the tricolour national flag there. The aim of the yatra is to unite the country: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/48m3wG26X5

    — ANI (@ANI) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का महाराष्ट्र में पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. कन्याकुमारी से सात सितंबर को पदयात्रा शुरू हुई थी, जिसने अपने 61वें दिन महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर में प्रवेश किया. कांग्रेस ने राकांपा अध्यक्ष पवार (81) को पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. पवार ने कहा था कि वह यात्रा में शामिल होंगे.

पढ़ें: गुरु नानक देव के विचारों से प्रेरित देश लोगों के कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी

पवार को हाल ही में बुखार और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते मुंबई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राकांपा के प्रमुख शनिवार को चिकित्सकों के साथ मुंबई से शिरडी गए और पार्टी अधिवेशन को थोड़े समय के लिए संबोधित किया. नांदेड़ में पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने पत्रकारों से कहा कि 'शरद पवार के कार्यक्रम में कुछ बदलाव है. मुझे पता चला है कि वह 10 नवंबर को यात्रा में हिस्सा लेंगे, लेकिन सब कुछ उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है.'

इसके अलावा आदित्य ठाकरे भी राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हो सकते हैं. उद्धव ठाकरे के गुट वाली 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' के एक नेता ने यह जानकारी दी. शिवसेना नेता सचिन अहीर ने संवाददाताओं से कहा कि आदित्य ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस की यह यात्रा भी इसी क्षेत्र से होकर गुजरेगी.

Last Updated : Nov 7, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.