नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई (youth unit of congress) ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि राहुल गांधी (rahul gandhi) को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. क्योंकि वह देश में एक इकलौते ऐसे नेता हैं, जो जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं. भारतीय युवा कांग्रेस (indian youth congress) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गोवा में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि राहुल गांधी जी को पुनः कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए, इसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. वह इकलौते ऐसे नेता हैं, जो जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं.
पढ़ें : जानिए कहां के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर दर्ज हुआ गौहत्या का मामला
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव (assembly election) में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. करीब दो वर्षों से सोनिया गांधी (sonia gandhi) पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं. युवा कांग्रेस (youth congress) की बैठक में देश और युवाओं से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
-
ये सिर्फ एक प्रस्ताव नही
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हर कांग्रेस कार्यकर्ता की मांग है.. pic.twitter.com/jQoDDLgwlb
">ये सिर्फ एक प्रस्ताव नही
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 6, 2021
हर कांग्रेस कार्यकर्ता की मांग है.. pic.twitter.com/jQoDDLgwlbये सिर्फ एक प्रस्ताव नही
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 6, 2021
हर कांग्रेस कार्यकर्ता की मांग है.. pic.twitter.com/jQoDDLgwlb
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आने वाले दिनों में इस तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगा.