नई दिल्ली : केरल में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की.
केरल में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 22,000 से अधिक मामले सामने आए. केरल में कोरोना की स्थिति काे देखते हुए केंद्र सरकार कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद करने के लिए छह सदस्यीय दल को केरल भेज रही है.
केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट किया कि केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक है. मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं. कृपया ध्यान रखिए.
आपकाे बता दें कि केरल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन कोविड -19 के 22,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को कोविड के 22,064 नए मामले सामने आए थे और 128 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख 49 हजार 365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई. राज्य में अब तक 2,68,96,792 नमूनों की जांच हुई है.
इसे भी पढ़ें : corona update : देश में बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.